Advertisment

Dubai Tejas Crash: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान HAL तेजस विमान क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला

दुबई एयर शो 2025 के दौरान भारतीय HAL तेजस विमान फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया। हादसा 2:10 बजे हुआ और विमान जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया। हादसे के कारण हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं फैल गया।

author-image
Shaurya Verma
New Update
Dubai AirShow Idnian Fighter Plane Tejas Crash

दुबई एयर शो 2025 के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जब भारतीय लड़ाकू विमान एचएएल तेजस फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ, जब तेजस प्रदर्शन उड़ान के लिए टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद ही अचानक नियंत्रण खो बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तेजी से नीचे की ओर आया और जमीन से टकराते ही जोरदार धमाके के साथ आग का गोला बन गया।dubai

Advertisment

दुर्घटना के बाद दुबई एयरपोर्ट के ऊपर घना काला धुआं उठता दिखाई दिया, जिसे एयर शो स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने अपनी आंखों से देखा। कई दर्शक, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, घटना के बाद सदमे में नजर आए।Fighter plane crash

बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट समय रहते इजेक्ट कर सका या नहीं। एयर शो अधिकारियों ने पुष्टि की कि दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए फ्लाइट डिस्प्ले रोक दिया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए।Tejas | HAL

तेजस विमान भारत में निर्मित हल्का लड़ाकू विमान है, जो अपनी तेज प्रदर्शन क्षमता और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस बड़े एयर शो पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

dubai plane crash Tejas HAL Fighter plane crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें