/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/dausa-accident-delhi-mumbai-expressway-car-truck-crash-one-dead-two-injured-2025-11-21-14-50-32.jpg)
राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार के ट्रक में घुस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोलवा थाना क्षेत्र में पिलर संख्या 6.8 के पास हुआ जब कार सवार तीन दोस्त खाटू श्याम दर्शन कर हरियाणा लौट रहे थे। accident
हादसे में कार चालक कौशल अग्रवाल (52), निवासी पुंनगावा, हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते सभी यात्री अंदर फंस गए। हाईवे पेट्रोलिंग टीम, कोलवा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने संयुक्त प्रयास से घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों का इलाज जारी है और वे हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले हैं। rajasthan
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने के कारण हुआ। थाना प्रभारी रामसरण गुर्जर ने बताया कि मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा और हादसे की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। road accident
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ते हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा तय होने के बावजूद, मॉनिटरिंग की कमी से वाहन इससे कहीं अधिक गति से दौड़ रहे हैं। पिछले छह महीनों में ही इस एक्सप्रेसवे पर 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि एक्सप्रेसवे पर हाई-स्पीड वाहनों के लिए कड़े नियम और प्रभावी निगरानी बेहद जरूरी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें