/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/china-once-again-claims-arunachal-pradesh-their-territory-2025-11-26-09-45-09.jpeg)
भारत-चीन विवाद एक बार फिर तेज हो गया है। मंगलवार को चीन ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा (South Tibet Claim) है और भारत इस पर “अवैध कब्जा” किए हुए है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन कभी भी भारत के अधीन अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता। चीन ने यह टिप्पणी उस घटना पर दी, जिसमें भारतीय महिला पेम वांगजॉम थांगडॉक के साथ शंघाई एयरपोर्ट पर कथित बदसलूकी हुई थी। india vs china
#WATCH | Prema Wangjom Thongdok from Arunachal Pradesh claims that Chinese immigration officials at Shanghai Pudong Airport declared her Indian passport invalid and delayed her travel to Japan.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
She says, "... When I tried to question them and ask them what the issue was, they… pic.twitter.com/onL9v1Oe0j
पेम ने आरोप लगाया कि चीनी अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को “अवैध” बताया, क्योंकि उसमें जन्मस्थान के रूप में अरुणाचल प्रदेश लिखा था। वह लंदन से जापान जा रही थीं और उनका 3 घंटे का ट्रांजिट शंघाई में था, लेकिन यह 18 घंटे की परेशान करने वाली घटना में बदल गया। पेम का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और उन्हें आगे की फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया। साथ ही एयरलाइन स्टाफ पर तंज कसने और मजाक उड़ाने के आरोप भी लगे। india china border dispute
चीन ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि पेम को आराम, पानी और खाना दिया गया। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और चीन के दावे सच्चाई को नहीं बदल सकते।
- Nov 26, 2025 23:18 IST
यूपी BJP ने 14 जिलों में नए निर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम किए घोषित
भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश के प्रदेश चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बुधवार को संगठन पर्व के तहत एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी ने राज्य के 14 जिलों में नए निर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम अंतिम कर दिए हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/up-bjp-14-district-president-list-2025-11-26-23-18-36.jpg)
UP BJP 14 DISTRICT PRESIDENT LIST - Nov 26, 2025 17:04 IST
इमरान खान की हत्या की अफवाह से पाकिस्तान में हड़कंप, बहनों को जेल से जबरन हटाया गया — हजारों समर्थक पहुंचे आदियाला जेल
अफगान मीडिया द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आदियाला जेल में हत्या का दावा किए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया है।
बहनों को मिलने नहीं दिया, घसीटकर जेल से हटाया गया
🚨 BIG BREAKING from Pakistan
— Afghanistan Defense (@AFGDefense) November 26, 2025
Sources: Pakistani Regime Allegedly Killed Imran Khan in Prison
🟥Supporters of Imran Khan & thousands of members of the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) party are reportedly attempting to breach Adiala Jail in a bid to obtain information about their… pic.twitter.com/zCUV4WXnjB25 नवंबर की रात इमरान खान की बहनें—
अलीमा खान,
डॉ. उजमा खान,
नोरीन खान,
जब उन्हें जेल में मिलने पहुँचीं, तो सुरक्षाकर्मियों ने न केवल रोक दिया बल्कि reportedly उन्हें घसीटकर दूर ले जाया गया। उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की भी शिकायत हुई है।
यही घटना Imran Khan Health Mystery को और गहरा कर रही है, क्योंकि परिवार को भी मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही।
अफवाह क्यों फैली?
इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं। PTI नेताओं का आरोप है कि—
उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है,
मेडिकल सुविधा नहीं दी जा रही,
महीनों से परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा।
इसी बीच अफगान मीडिया ने दावा कर दिया कि इमरान खान की हत्या कर दी गई, जिसके बाद पाकिस्तान में माहौल भड़क गया।
PTI के फवाद चौधरी ने इन रिपोर्ट्स को “बकवास” बताया, लेकिन समर्थक उनकी बातों पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं।
हजारों PTI समर्थकों का आदियाला जेल के बाहर जमावड़ा
There are reports and rumors claiming that #ImranKhan has been killed in prison by the Pakistani military.
— Najib Farhodi (@Najib_Farhodi) November 26, 2025
It is also said that Imran Khan family has stated that they have not been allowed to meet him for about a month.
Where is Imran khan ? pic.twitter.com/2AC8OK39EOरिपोर्ट के अनुसार, हजारों PTI कार्यकर्ता आदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। उनकी मांग है कि— सरकार इमरान खान की सेहत पर आधिकारिक बयान जारी करे
परिवार को जल्द से जल्द मुलाकात दी जाए। जेल के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा।हालात बिगड़ने की आशंका
जेल के बाहर लगातार बढ़ती भीड़ और इंटरनेट पर फैल रही अफवाहों से पाकिस्तान में Law and Order Crisis की आशंका बढ़ गई है। सरकार स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रही है, लेकिन विपक्ष और जनता सरकार पर सवाल उठा रही है।
- Nov 26, 2025 12:43 IST
राष्ट्रपति ने बोडो, कश्मीरी और असमिया समेत 9 भाषाओं में जारी किया संविधान का अनुवादित संस्करण
देशभर में बुधवार को 76वां संविधान दिवस 2025 बड़े सम्मान एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुरानी संसद भवन स्थित संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने भाग लिया। यह वही ऐतिहासिक स्थान है जहाँ भारत के संविधान का निर्माण हुआ था।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/constituiton-2025-11-26-12-43-06.jpg)
कार्यक्रम में संविधान के मूल्यों, उसकी संरचना और लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में उसकी भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला गया। साथ ही संविधान सभा के सदस्यों और डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद किया गया, जिन्होंने देश को एक सुदृढ़ लोकतांत्रिक ढांचा प्रदान किया।
समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि “26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने देश को संविधान का स्वरूप दिया और उसी दिन ‘हम भारत के लोग’ ने इसे अपनाया।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत आने वाले समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ने 9 भाषाओं—मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओड़िया और असमिया—में संविधान के अनुवादित संस्करण जारी किए। इससे संविधान की पहुँच और विस्तृत होगी और विभिन्न भाषाई समुदायों को इसका अध्ययन सरल होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें