Advertisment

Breaking News Live: Indigo क्राइसेस का असर शेयर मार्केट पर, 800 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट

Breaking News Live: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज:

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
breaking news live update 8 December 2025

लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज विस्तृत बहस निर्धारित है। इस दौरान गीत के इतिहास, महत्व और उससे जुड़े कई अनजाने तथ्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि, विपक्ष की ओर से सदन में हंगामे की संभावना भी जताई जा रही है। लोकसभा की कार्यसूची में सोमवार के लिए ‘राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा’ को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है।

Advertisment
  • Dec 08, 2025 15:22 IST

    Stock Market Crash: Indigo क्राइसेस का असर शेयर मार्केट पर, 800 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट 

    Stock Market Crash: सोमवार को शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 800 अंक फिसला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 270 अंक से ज्यादा की गिरावट में नजर आया। 

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) मार्केट बाजार बंद होने से एक घंटे पहले ही करीब 800 अंक तक फिसल गया। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी फिसलकर 26,000 के स्तर के नीचे आ गया है। माना जा रहा है कि बाजार में गिरावट के बीच इंडिगो समेत कई शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे हैं। हालांकि डिफेंस शेयरों में भी हलचल दिखाई दी। विशेषज्ञों के अनुसार मार्केट में यही गिरावट जारी रही। 



  • Dec 08, 2025 13:53 IST

    कोटा कलेक्ट्रेट और जयपुर हाई कोर्ट को बम धमकी, खाली कराए गए परिसर; पुलिस हाई अलर्ट पर

    राजस्थान में सोमवार सुबह एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर नजर आईं, जब कोटा कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। कलेक्टर कार्यालय की आधिकारिक मेल आईडी पर आए इस ईमेल में खुद को केरल निवासी बताने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देने की बात कही। ईमेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया। इसके बाद बम निरोधक दल, डॉग स्क्वॉड और विशेष टीमों ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

    Rajasthan High Court Bomb Threat

    कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर की गहन जांच की गई और सुरक्षा को मजबूत किया गया है।

    इसी बीच, धमकी मिलने के कुछ समय बाद जयपुर हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हाई कोर्ट प्रशासन ने तुरंत परिसर खाली कराया और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। यह पांच दिनों में दूसरी बार है जब हाई कोर्ट को बम की धमकी मिली है।

    गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के कई इलाकों—जयपुर हाई कोर्ट, अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट—को इसी तरह की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। अब तक किसी भी स्थान पर विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है लेकिन पुलिस साइबर टीमें ईमेल की लोकेशन और स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।



  • Dec 08, 2025 13:48 IST

    सोने–चांदी की कीमतों में आज मामूली बढ़त, जानें आज के ताज़ा रेट

    भारत में आज सोने-चांदी के भाव में हल्की बढ़त दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹13,042 प्रति ग्राम पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹11,955 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹9,782 प्रति ग्राम बिक रहा है। आज के भाव कल के मुकाबले सभी श्रेणियों में बढ़े हैं। इसी तरह Silver Price Today में हल्की गिरावट देखने को मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर  

     



  • Dec 08, 2025 13:45 IST

    Goa Nightclub Fire Update: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में बड़ा अपडेट, नाइट क्लब का केयरटेकर दिल्ली से अरेस्ट, मालिक सौरव-गौरव लूथरा अभी भी फरार

    Goa Nightclub Fire Update: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में आज पांचवीं गिरफ्तारी हो गई है। जिसमें नाइट क्लब का केयरटेकर को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार क्लब का मालिक सौरव और गौरव लूथरा  अभी भी फरार चल रहे हैं। क्लब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिन आतिशबाजी से क्लब में आग लगी थी। 



  • Dec 08, 2025 13:08 IST

    Parliament Vande Mataram Debate: वंदे मातरम के साथ विश्वासघात क्यों हुआ- PM Modi

    Parliament Vande Mataram Debate:  पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा, वंदे मातरम् अंग्रेजों को करारा जवाब था, ये नारा आज भी प्रेरणा दे रहा। आजादी के समय महात्मा गांधी को भी यह पसंद था। उन्हें यह गीत नेशनल एंथन के रूप में दिखता था।

    उन्होंने कहा ​कि उनके लिए इस गीत की ताकत बड़ी थी। पिछली सदी में इसके साथ इतना अन्याय क्यों हुआ। वंदे मातरम के साथ विश्वासघात क्यों हुआ। वो कौन सी ताकत थी, जिसकी इच्छा कुछ पुज्य बापू की भावनाओं पर भी भारी पड़ी।

    पीएम ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने लखनऊ से 15 अक्टूबर 1936 को वंदे मातरम् के खिलाफ नारा बुलंद किया। कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू को अपना सिंहासन डोलता दिखा। बजाय इसके कि नेहरू मुस्लिम लीग के आधारहीन बयानों को करारा जबाब देते, उसकी निंदा करते, लेकिन उल्टा हुआ। उन्होंने वंदे मातरम् की ही पड़ताल शुरू कर दी।



  • Dec 08, 2025 13:03 IST

    Vande Mataram Lok Sabha Debate Update: वंदेमातरम् में हजारों वर्ष की सांस्कृतिक ऊर्जा थी- पीएम मोदी

    pm modi sansad sambodhan update vande matram


    Vande Mataram Lok Sabha Debate Update: 
    बीते पांच दिनों से संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इसमें से तीन दिन हंगामेदार रहे। आपको बता दें लोकसभा से बिलों को पास कर उन्हें राज्यसभा भेजा गया है। इसी बीच SIR, BLO की मौतों का मुद्दा, इंडिगो संकट और प्रदूषण का मुद्दा संसद में हावी रहा। आज 8 दिसंबर सोमवार को संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है। जिसमें पीएम मोदी अपना संबोधन दे रहे हैं। 

    पीएम मोदी ने कहा कि वंदेमातरम् में हजारों वर्ष की सांस्कृतिक ऊर्जा भी थी, इसमें आजादी का जज्बा भी था और आजाद भारत का विजन भी था। अंग्रेज समझ चुके थे कि 1857 के बाद भारत में लंबे समय तक टिक पाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। जिस प्रकार के सपने लेकर वे आए थे, उन्हें यह साफ दिखने लगा कि जब तक भारत को बांटा नहीं जाएगा, लोगों को आपस में लड़ाया नहीं जाएगा, तब तक यहां राज करना कठिन है. तब अंग्रेज़ों ने ‘बांटो और राज करो’ का रास्ता चुना, और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया। 



  • Dec 08, 2025 12:08 IST

    इंडिगो संकट पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा—सरकार देख रही है पूरा मामला

    देशभर में जारी IndiGo Flight Cancellation Crisis के बीच दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि भारत सरकार इस मामले का संज्ञान लेकर कदम उठा रही है, इसलिए अभी तात्कालिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं लगती।

    सुप्रीम कोर्ट का बयान: “लाखों लोग फंसे हैं, लेकिन सरकार सक्रिय”

    मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने कहा— “हम जानते हैं कि लाखों लोग फंसे हुए हैं, कुछ की जरूरी यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। लेकिन सरकार ने समय पर कदम उठाया है और मामला देख रही है, इसलिए हमें तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं दिखती।”
    यह टिप्पणी उस याचिका पर आई जिसमें कोर्ट से अपील की गई थी कि IndiGo Cancellations से परेशान यात्रियों के लिए केंद्र को तुरंत राहत देने का निर्देश दिया जाए।



  • Dec 08, 2025 11:49 IST

    हैदराबाद एयरपोर्ट पर बम धमकी से हड़कंप, तीन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

    हैदराबाद एयरपोर्ट पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल सामने आया। धमकी सीधे हैदराबाद एयरपोर्ट की कस्टमर सर्विस मेल पर भेजी गई थी, जिसे पढ़ते ही सभी विभाग अलर्ट मोड में आ गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल एक्टिवेट किया और लैंड होने वाली तीनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को इमरजेंसी लैंडिंग के निर्देश दिए।

    धमकी जिन फ्लाइट्स को मिली, उनमें कन्नूर–हैदराबाद फ्लाइट 6E 7178 शामिल थी, जिसे रात 10:50 बजे सुरक्षित उतारा गया। दूसरी उड़ान फ्रैंकफर्ट–हैदराबाद LH 752 थी, जिसकी लैंडिंग 8 दिसंबर सुबह 2 बजे कराई गई। तीसरी फ्लाइट लंदन हीथ्रो से हैदराबाद आ रही BA 277 थी, जिसे अलसुबह 5:30 बजे एयरपोर्ट पर उतारा गया।

    तीनों फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को तुरंत रेस्क्यू कर टर्मिनल तक पहुंचाया गया। इसके बाद बम स्क्वाड और CISF की टीमों ने एक-एक विमान की गहन तलाशी ली। लगभग सात घंटे चले तलाशी अभियान में किसी भी विमान में विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

    एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी ईमेल फर्जी होने की आशंका है, लेकिन जांच जारी है। धमकी के कारण रातभर हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और कई उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा।



  • Dec 08, 2025 09:56 IST

    यूनेस्को ICH सम्मेलन 2025 की भारत करेगा मेजबानी, लाल किले में होगा आयोजन

     

    Vande Matram 150 anniversary


    दिल्ली के लालकिले में आज यूनेस्को आईसीएच सम्मेलन 2025 की मेजबानी भारत करेगा। ये आयोजन 8 से 13 दिसंबर तक चलेगा। आपको बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत आईसीएच समिति के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी. शर्मा करेंगे। इसका आयोजन 2005 में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए 2003 कन्वेंशन के भारत द्वारा अनुसमर्थन की बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। जीवंत सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 



  • Dec 08, 2025 08:47 IST

    बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, चमकदार ट्रॉफी की अपने नाम

     

    Big Boss 19 Winner Gourav Khanna

    बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने चमकदार ट्रॉफी की अपने नाम कर ली है। उन्हें शो का विनर घोषित किया गया और ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की इनामी राशि भी मिली। फिनाले तक पहुंचने की दौड़ में रनरअप रहीं फरहाना भट्ट से एक टास्क के दौरान गौरव ने कहा था- "तू फिनाले में खड़ी होकर मेरे लिए तालियां बजाएगी... लोग तुझे पहचानेंगे कि तू मेरे शो में आई थी।" और बिल्कुल वैसा ही हुआ। 7 दिसंबर की रात टीवी के इस सुपरस्टार ने बिग बॉस 19 का खिताब जीतकर अपनी बात सच साबित कर दी।



Breaking News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें