/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/breaking-news-today-6-december-2025-2025-12-06-08-35-35.jpeg)
Indigo Flight Indian Railway: इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों की भीड़ संभालने का जिम्मा अब रेलवे ने उठा लिया है। रेलवे ने तुरंत एक्शन लेते हुए 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं। इसके अलावा कई नई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं ताकि यात्रियों को सफर में परेशानी न हो।
अहमदाबाद–दिल्ली रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ‘ट्रेन ऑन डिमांड’ के तहत साबरमती से दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
- Dec 06, 2025 15:52 IST
IAS कामिनी रतन चौहान को नई जिम्मेदारी
लखनऊ में प्रतीक्षारत IAS अधिकारी कामिनी रतन चौहान को आखिरकार तैनाती मिल गई है। राज्य सरकार ने उन्हें प्रमुख सचिव, राज्य कर विभाग नियुक्त किया है। नई पोस्टिंग के साथ उनसे विभागीय कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/lucknow-ias-new-duty-2025-12-06-15-52-03.jpeg)
- Dec 06, 2025 14:56 IST
केरल के कोल्लम में निर्माणाधीन NH-66 धंसा
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/new-poster-1-42-2025-12-06-14-55-56.png)
केरल के कोल्लम में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 66 का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिसमें चार वाहन फंस गए। घटना ने NH-66 परियोजना की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने इस हादसे का वीडियो जारी कर सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह हाईवे “टाइम बम” बन चुका है और कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यह हादसा शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) को कोट्टियम-मैलाक्कड़ के पास हुआ, जब सड़क किनारे बनी रिटेनिंग दीवार अचानक गिर गई। दीवार ढहते ही सर्विस रोड धंस गई और बड़ी दरारें बन गईं। इसी बीच कई वाहन मलबे में फंस गए, जिनमें एक स्कूल बस भी शामिल थी। इससे पूरे इलाके में भारी जाम लग गया। अधिकारियों के मुताबिक, NH-66 का चौड़ीकरण कार्य जारी है और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही प्रशासन और सड़क विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फंसे वाहनों को निकालने और मलबा साफ करने का काम तेजी से चल रहा है।
- Dec 06, 2025 14:42 IST
रूस के तेल कारोबार पर बड़ा हमला!
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/breaking-2025-12-06-14-42-12.jpeg)
यूरोपीय संघ (EU) और G7 देश रूस के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। दोनों मिलकर ऐसे समुद्री प्रतिबंध की योजना बना रहे हैं, जिससे रूसी तेल व्यापार को भारी झटका लगेगा और रूस की तेल आय में बड़ी गिरावट आ सकती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छह सूत्रों ने बताया कि G7 और EU रूसी कच्चे तेल के लिए समुद्री सेवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। यह कदम पश्चिमी देशों के जहाजों और बीमा कंपनियों को रोक देगा, जो अब भी रूसी तेल के निर्यात में मदद कर रही हैं। इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद मौजूदा प्राइस कैप सिस्टम भी खत्म हो जाएगा। साथ ही रूस के उस लाभदायक समुद्री तेल कारोबार पर सीधा वार होगा, जिसमें पश्चिमी स्वामित्व वाले टैंकरों का बड़ा योगदान है खासतौर पर ग्रीस, साइप्रस और माल्टा जैसे यूरोपीय समुद्री देशों के जहाज।
- Dec 06, 2025 13:35 IST
मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी जैसी मस्जिद की नींव
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/humayun-kabir-2025-12-06-13-38-41.webp)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी में हैं। सुबह से ही उनके समर्थक सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में हलचल बढ़ गई है। बेलडांगा और आसपास के इलाके हाई अलर्ट पर हैं। शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद जैसी डिजाइन में मस्जिद निर्माण की आधारशिला रखने का फैसला पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर रहा है। उनके समर्थक सुबह से ही सिर पर ईंट लेकर शिलान्यास स्थल की ओर जाते दिखे, जिसके बाद पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। कबीर के इस कदम ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। BJP ने आरोप लगाया कि यह कदम धार्मिक ध्रुवीकरण कराने के लिए उठाया गया है। वहीं TMC ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कबीर भाजपा के इशारे पर जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है। कोर्ट पहले ही मस्जिद निर्माण रोकने से इनकार कर चुका था, लेकिन अब बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नज़र रखे हुए हैं।
- Dec 06, 2025 13:21 IST
हवाई किरायों पर अब लगाम
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/indigo-crisis-2025-12-06-13-23-20.jpeg)
इंडिगो संकट के बीच सरकार का बड़ा कदम, इंडिगो संकट के चलते देशभर में कई रूटों पर हवाई किरायों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही गई, जिससे यात्री बेहद नाराज़ थे। अब केंद्र सरकार ने इस मनमानी पर कड़ा एक्शन लेते हुए एयरलाइंस को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। कोई भी कंपनी तय सीमा से अधिक किराया नहीं ले पाएगी। इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द और देरी से चलने के कारण यात्रियों की मांग बढ़ गई थी। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ एयरलाइंस ने कई रूटों पर किराये मनमाने तरीके से बढ़ा दिए थे। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने त्वरित हस्तक्षेप करते हुए सभी प्रभावित रूटों पर फेयर कैप लागू कर दिया है, यानी अब एयरलाइंस अधिकतम तय सीमा से ऊपर किराया नहीं ले सकतीं। मंत्रालय ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी स्थिति में यात्रियों से "मौकापरस्ती" के नाम पर अधिक कीमत वसूलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियामकीय अधिकारों का प्रयोग करते हुए सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है, ताकि यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े और हवाई यात्रा सुगम बनी रहे।
- Dec 06, 2025 13:07 IST
भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/ind-vs-sa-3rd-odi-live-2025-12-06-13-07-41.jpeg)
विशाखापत्तनम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में आज का मैच विजेता का फैसला करेगा। पिछले मैच की हार से मिली सीख के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरी है। भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। मुकाबले की पहली गेंद दोपहर 1:30 बजे फेंकी जाएगी।
- Dec 06, 2025 10:46 IST
पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी, इलाके में हाई अलर्ट
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/breaking-news-live-update-2025-12-06-10-50-53.jpg)
Bengal Babri Masjid Controversy: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर आज शनिवार 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं। सुबह से ही उनके समर्थकों का सिर पर ईंट उठाकर निर्माण स्थल की ओर जाना शुरू हो गया है। जिसके चलते बेलडांगा और आसपास के इलाकों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। आपको बता दें शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और साफ कहा था कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्रों में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, RAF, BSF और स्थानीय पुलिस की कई टुकड़ियों समेत 3,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को ऐलान किया था कि वे 6 दिसंबर को- अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के 33 साल पूरे होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। इसी बयान के बाद TMC ने 4 दिसंबर को उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।
- Dec 06, 2025 09:45 IST
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा, देर रात चली भारी गोलीबारी
Afghanistan Pakistan Border Tension: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर शुक्रवार देर रात हालात फिर बिगड़ गए। दोनों देशों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई, और दोनों ही एक-दूसरे पर हमले शुरू करने के आरोप लगा रहे हैं। फायरिंग इतनी तीव्र थी कि डूरंड लाइन के दोनों ओर रहने वाले लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें