Advertisment

Today Latest News 2 Dec 2025: पुतिन के भारत दौरे से पहले रूस का बड़ा ऐलान, मिसाइल कार्यक्रम अनुभव शेयर करेंगे दोनों देश

Breaking News 2 Dec Today Latest News 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 2 दिसंबर की लेटेस्ट न्यूज... बलरामपुर बस हादसा: ट्रक की टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, तीन नेपाली यात्रियों की मौत — 24 घायल

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
Today Latest News 2 Dec 2025

Breaking News 2 Dec Today Latest News 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 2 दिसंबर की लेटेस्ट न्यूज...

Advertisment
  • Dec 02, 2025 20:31 IST

    मिसाइल कार्यक्रम अनुभव शेयर करेंगे भारत और रूस

     

    putin india visit
    पुतिन के साथ पेस्कोव

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव पेस्कोव ने कहा कि दोनों देश मिसाइल कार्यक्रम अनुभव शेयर करेंगे। पेस्कोव ने भारत और रूस के संबंधों को अहम बताया। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए बेहद अहम है।



  • Dec 02, 2025 18:43 IST

    अदिलाया जेल में इमरान खान से मिली उनकी बहन उजमा, कहा - "इमरान ठीक, उनकी सेहत अच्छी है"

    पाकिस्तान में लंबे समय से इमरान खान की सेहत और जेल स्थितियों को लेकर चल रही अटकलों के बीच आखिरकार उनकी बहन डॉ. उज्मा खान को उनसे मुलाकात की इजाजत मिल गई। पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, जहां उन्हें भ्रष्टाचार सहित कई मामलों में कैद किया गया है। लगभग एक महीने से परिवार का कोई भी सदस्य इमरान से नहीं मिल पा रहा था, जिससे सोशल मीडिया पर इमरान खान health update को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे—यहां तक कि उनकी सुरक्षा और हालत पर गंभीर चर्चाएं छिड़ गई थीं।

    मंगलवार को पाकिस्तान में हुए व्यापक प्रदर्शनों के बाद सरकार को झुकना पड़ा और डॉ. उज्मा खान को जेल के अंदर बुलाया गया। मुलाकात के बाद उज्मा ने मीडिया से कहा कि इमरान खान सुरक्षित हैं, उनकी सेहत ठीक है, लेकिन उन्हें “सॉलिटरी सेल” में रखा गया है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उज्मा ने दावा किया कि इमरान बेहद गुस्से में हैं और उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात के लिए सेना प्रमुख आसिम मुनीर जिम्मेदार हैं।



  • Dec 02, 2025 16:48 IST

    इमरान खान की बहन उज्मा को इमरान से मिलनी की इजाजत मिली

    पाकिस्तान में इस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत, सुरक्षा और हालात को लेकर भारी उथल-पुथल मची हुई है। मंगलवार को अडियाला जेल में बंद इमरान खान से उनकी बहन उज्मा खान को मिलने की इज़ाजत दी गई। जेल के बाहर जबरदस्त तनाव और विरोध प्रदर्शन के बीच उन्हें अंदर बुलाया गया, जबकि उनकी दूसरी बहनें सुबह 11:30 बजे से बाहर इंतजार कर रही थीं। 

    Pakistan Former Prime Minister sister Uzma Allowed to meet imran khan at Adiala jail

    जेल प्रशासन ने किसी भी समर्थक को जेल के करीब तक जाने की अनुमति नहीं दी और पूरे इलाके में सुरक्षा का अभूतपूर्व घेरा खड़ा कर दिया गया।



  • Dec 02, 2025 16:35 IST

    इमरान खान का ये कबीला बन सकता है आसिम मुनीर के लिए आफत! 

    पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हालात लगातार विस्फोटक होते जा रहे हैं। जेल में बंद इमरान खान से परिवार को मुलाकात न दिए जाने और सुरक्षा को लेकर उठते सवालों के बीच उनके समर्थकों में भारी गुस्सा है। इन समर्थकों की संख्या ही चुनौती नहीं, बल्कि उनका कबीलाई प्रभाव और लड़ाकूपन पाकिस्तान की सत्ता के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। 

    imran-khan-niazi-tribe-pashtun-support-pakistan-political-crisis

    सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि—अगर इमरान खान के समर्थकों का गुस्सा भड़क गया, तो क्या पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर उसे संभाल पाएंगे? इस सवाल का जवाब इमरान खान की पृष्ठभूमि, उनकी कबीलाई जड़ों और उनकी राजनीतिक पकड़ में छिपा है।

    इमरान खान आते हैं पश्तूनों के लड़ाका नियाज़ी कबीले से

    इमरान खान का जन्म 1952 में खैबर पख्तूनख्वा के मियांवाली में हुआ था। वे पश्तूनों के नियाज़ी कबीले से आते हैं, जिसे इतिहास भर से लड़ाका, बहादुर और युद्ध के लिए सदैव तैयार रहने वाला माना जाता है।
    नियाज़ी कबीला अफगानिस्तान से पाकिस्तान के मियांवाली इलाके में बस गया था, लेकिन आज भी दोनों देशों में फैले समुदायों के बीच मजबूत सांस्कृतिक रिश्ता कायम है।

    यह कबीला खतरनाक योद्धा परंपरा के लिए जाना जाता है, और इसी वजह से पाकिस्तान की सेना भी इनसे पंगा लेने से पहले सोचती है।
    इमरान खान इसी ताकतवर कबीलाई पृष्ठभूमि के वारिस हैं, और उनके समर्थक भी इस कबीलाई प्रभाव से जुड़े हुए हैं।

    खैबर पख्तूनख्वा और सीमा इलाकों में इमरान का जबरदस्त प्रभाव

    आज भी खैबर पख्तूनख्वा, कुर्रम और अफगान सीमा से लगे इलाकों में इमरान खान का जबरदस्त प्रभाव है।
    ये वही इलाके हैं जहां—

    पाकिस्तानी सेना

    तहरीक-ए-तालिबान

    और अफगान तालिबान

    के बीच लगातार टकराव होता रहता है। इनमें से कई समूह इमरान को राजनीतिक रूप से मजबूत नेता मानते हैं।

    यही वजह है कि इस क्षेत्र का गुस्सा पाकिस्तान की सत्ता और सेना के लिए किसी तूफान से कम नहीं होता।

    2023 से जेल में बंद, फिर भी प्रभाव बरकरार

    इमरान खान 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं और आतंकवाद विरोधी कानूनों से लेकर भ्रष्टाचार के मामलों तक कई आरोपों का सामना कर रहे हैं।
    हाल ही में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा विवाद बढ़ने पर उन्होंने सरकार को चौंकाने वाला प्रस्ताव दिया कि—

    उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया जाए तो वे अफगानिस्तान से शांति स्थापित कर सकते हैं।

    उनकी बहन नोरीन नियाज़ी भी कह चुकी हैं कि इमरान को अफगान शरणार्थियों की चिंता थी और वे इस मुद्दे पर मध्यस्थता कर सकते हैं।

     



  • Dec 02, 2025 16:01 IST

    देशभर में अब ‘राजभवन’ कहलाएंगे ‘लोकभवन

    केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सभी राज्यों के राजभवन आधिकारिक रूप से लोकभवन कहलाएंगे। इस बदलाव को सरकार ने “सत्ता से सेवा की ओर बढ़ते भारत” का प्रतीक बताया है। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में ऐसे कई फैसले लिए गए हैं, जिनका उद्देश्य शासन को जनता से जोड़ना और सत्ता के पारंपरिक प्रतीकों को सेवा-भाव से जोड़ना है। इससे पहले दिल्ली स्थित राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया और प्रधानमंत्री आवास का पता लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था।

    सरकार का कहना है कि ऐसे बदलाव केवल नाम परिवर्तन नहीं हैं, बल्कि यह प्रशासन की सोच में आए बड़े परिवर्तन को दर्शाते हैं। सत्ता को अधिकार का साधन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जनता की सेवा का माध्यम मानने का विचार इस बदलाव का मूल आधार है।



  • Dec 02, 2025 14:20 IST

    श्रीलंका को पाकिस्तान की शर्मनाक ‘मदद’

    pak 1

    इन दिनों  श्रीलंका भीषण बाढ़ और चक्रवात ‘दित्वाह’ के कहर से जूझ रहा है, जहां बारिश और तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है। ऐसे संकट में दुनिया मदद का हाथ बढ़ा रही है, लेकिन पाकिस्तान की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने श्रीलंका को जो राहत सामग्री भेजी है, वह एक्सपायर हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के खुद के दूतावास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके अपनी मदद” का ढिंढोरा पीटने की कोशिश की, लेकिन उसी पोस्ट ने उनकी पोल खोल दी।

    पाकिस्तानी दूतावास ने एक्स पर लिखा पाकिस्तान हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा है… राहत पैकेज भेज दिए गए हैं…लेकिन पोस्ट की गई तस्वीरों में पीले पैकेट साफतौर पर दिखा रहे हैं कि उत्पाद अगस्त 2022 में बने थे और उनकी इस्तेमाल की अधिकतम मियाद सिर्फ 2 साल थी। यानी उनका उपयोग अगस्त 2024 तक ही किया जा सकता था। जिससे यह साफ हो गया कि पाकिस्तान श्रीलंका जैसे संकटग्रस्त देश को बेकार और एक्सपायर राहत सामग्री भेजकर ना सिर्फ धोखा देने की कोशिश कर रहा था, बल्कि झूठी वाहवाही भी लूटना चाहता था।



  • Dec 02, 2025 13:51 IST

    चंडीगढ़ में सेक्टर-26 में पैरी की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

    new poster 1 (35)

    चंडीगढ़ सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम कार सवार इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पंचकूला CIA ने वह क्रेटा कार बरामद कर ली, जिसमें बैठकर हमलावर मौके पर पहुंचे थे। इलाके से CCTV फुटेज भी मिली है, जिसमें दो कारों में युवकों की आवाजाही देखने को मिली।  

    इस हत्या के बाद गैंगवार खुले तौर पर सामने आ गई है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट डालकर पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है 'आज से नई जंग की शुरुआत हो चुकी है… चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हमारे ग्रुप का गद्दार (Goldy और Rohit) फोन करवा कर क्लबों से पैसा इकट्ठा करवाता था। इसलिए इसे मारा गया है। शुरुआत इन्होंने ही की थी। इधर, गोल्डी बराड़ का भी एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार बताते हुए आरोप लगा रहा है कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति (पैरी) की हत्या करवा दी। हालांकि, समाचार स्रोत इन दावों की पुष्टि नहीं करते। यह पोस्ट चंडीगढ़ पुलिस तक भी पहुंच गई है और इसकी जांच की जा रही है।

    जानकारी के अनुसार, यह हत्या दुबई में हुए जोरा सिद्धू उर्फ सिप्पा की हत्या का बदला लेने के लिए की गई हो सकती है। सिप्पा लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ था और उसकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।



  • Dec 02, 2025 13:42 IST

    इमरान की सेहत की अफवाहों से रावलपिंडी में बवाल

    pak

    पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर फैली अफवाहों के बीच हालात और बिगड़ गए हैं। उनकी झूठी या सही सेहत संबंधी खबरों के बाद पीटीआई के हजारों समर्थक रावलपिंडी की आदियाला जेल के बाहर इकट्ठा होने लगे। स्थिति संभालने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इधर, हालात पर नियंत्रण पाने और अशांति रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में राष्ट्रपति शासन (Governor’s Rule) लागू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार की यह तैयारी बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और सुरक्षा जोखिमों के बीच हालात को स्थिर करने की कोशिश का हिस्सा है। कुल मिलाकर, इमरान खान की सेहत को लेकर फैली खबरों ने पाकिस्तान की राजनीति में नए सिरे से उबाल ला दिया है और स्थिति तेजी से संवेदनशील होती जा रही है।



  • Dec 02, 2025 12:22 IST

    बिजनौर में नेशनल हाई वे के पास सड़क हादसा, तेज सफ्तार कंटेनर ने बाइक और पिकअप को मारी टक्कर, 3 की मौत


    बिजनौर जिले के शेरकोट में आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह मुबारकपुर कुंडे के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद कंटेनर ने एक पिकअप वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार लखीमपुर खीरी के गांव बिछवी निवासी रंजीत पुत्र रामशंकर और लाला पुत्र भैया लाल की मौत हो गई। पिकअप चालक फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला नई बस्ती, जसपुर, उत्तराखंड की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    UP Bijnor Highway Accident 3 dead on spot

    टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर बाइक और पिकअप को लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान हाईवे की रेलिंग भी टूट गई। पिकअप हाईवे पर पलट गया, जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तीनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। सूचना पर एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।



  • Dec 02, 2025 12:13 IST

    लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

    संसद के शीतकालीन सत्र में आज एक बार फिर हंगामे का माहौल देखने को मिला। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने एसआईआर (SIR Issue in Parliament) पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए फिर से नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सांसदों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट और विस्तृत चर्चा करवाने से बच रही है। 

    Rajya Sabha Suspended till 2 pm

    लोकसभा अध्यक्ष ने कई बार सदन को व्यवस्थित रहने की अपील की, लेकिन विपक्ष अपने रुख पर अडिग रहा। नतीजतन, सदन का माहौल दोबारा गर्मा गया और कार्यवाही बाधित होती रही। सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री लगातार विपक्ष से सहयोग की अपील करते नजर आए।

    वहीं राज्यसभा में भी स्थिति अलग नहीं रही। एसआईआर पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा:
    "सरकार एसआईआर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन इस तरह खड़े होकर अभी बताओ—कब से—ऐसे चर्चा नहीं होती।"

    लगातार हंगामे के चलते सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।



  • Dec 02, 2025 11:46 IST

    प्रेम कुमार बने नए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, 9वीं बार विधायक बनने के बाद बड़ी जिम्मेदारी

    prem-kumar-new-speaker-of-bihar-vidhan-sabha

    बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। वे भाजपा कोटे से इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे हैं। खास बात यह है कि प्रेम कुमार लगातार 9वीं बार विधायक चुने गए हैं, जो उनके अनुभव और लोकप्रियता को दर्शाता है।

    सोमवार को हुए चुनाव में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। विपक्ष की ओर से किसी अन्य उम्मीदवार के न उतरने के बाद उनके चयन का रास्ता और साफ हो गया। प्रेम कुमार अब बिहार विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    करीब तीन दशक से राजनीति में सक्रिय प्रेम कुमार गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते आए हैं। मंत्री पद से लेकर कई अहम समितियों में काम करने का अनुभव भी उनके प्रशासनिक कौशल को मजबूत बनाता है।



  • Dec 02, 2025 10:56 IST

    बलरामपुर में हादसा, ट्रक-बस में टक्कर, लगी भीषण आग, 3 नेपाल यात्री की जलकर मौत, 24 घायल

    UP Balrampur Bus Accident

    उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सोनौली से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी बस फुलवरिया बाईपास पर एक तेज रफ्तार कंटेनर से जोरदार टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही सेकंड में बस में आग भड़क उठी और लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

    हादसा करीब रात 2 बजे हुआ। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कई यात्री बाहर निकल नहीं सके। इस दुर्घटना में तीन नेपाली यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से छह की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

    जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है। घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जो यात्री हल्के रूप से घायल थे, उन्हें जिला प्रशासन ने दिल्ली और नेपाल भेजने की व्यवस्था कराई है। प्रशासन पीड़ित परिवारों से सतत संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।



  • Dec 02, 2025 10:51 IST

    पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी का आज इस्लामाबाद घेराव

    pakistan

    पाकिस्तान इन दिनों गहरे राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। देश में भले ही लोकतांत्रिक सरकार हो, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि सत्ता का नियंत्रण बड़े पैमाने पर सेना के हाथों में दिखाई दे रहा है। इसी पावर संघर्ष का नतीजा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का विरोध करने की कीमत जेल जाकर चुकानी पड़ी। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि इमरान खान की हत्या तक की अफवाहें फैल रही हैं, क्योंकि पिछले चार हफ्तों से उनका किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया है। न पार्टी के नेता और न ही परिवार के सदस्य किसी को भी उनसे मिलने या उनकी स्थिति की जानकारी लेने की अनुमति नहीं है।

    इमरान खान की बढ़ती ‘गायब रहने’ की स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट और रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।



  • Dec 02, 2025 10:30 IST

    महाराष्ट्र निकाय चुनाव

    election

    महाराष्ट्र की 264 शहरी निकायों नगर परिषदों और नगर पंचायतों में आज वोटिंग हो रही है। इन चुनावों में अध्यक्ष और सदस्य चुने जाएंगे। मुकाबला सिर्फ महाविकास अघाड़ी बनाम महायुति तक सीमित नहीं है, बल्कि कई जगहों पर दोनों गठबंधनों के ही दल आपस में भिड़ रहे हैं, जिससे राजनीतिक समीकरण और पेचीदा हो गए हैं। इन चुनावों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए सिर्फ अग्निपरीक्षा ही नहीं माना जा रहा, बल्कि यह महायुति के अंदरूनी तालमेल की भी बड़ी परीक्षा है। कहीं सीधा मुकाबला महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी का है, तो कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट के चलते सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। निकाय चुनावों के पहले चरण में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। इस बार गठबंधन की तस्वीर पहले जैसी नहीं है दोनों ही पक्षों में बिखराव दिख रहा है।



  • Dec 02, 2025 10:13 IST

    मुंबई में बम की धमकी पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

    indigo flight cancle

    Kuwait to Hyderabad Indigo Flight: हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मंगलवार सुबह मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।

    लैंडिंग के बाद विमान को सीधे एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां CISF, बम डिस्पोजल स्क्वायड और अन्य सुरक्षा टीमों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री मिलने की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार, इंडिगो की इस फ्लाइट ने सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला, जिसमें विमान में बम होने की धमकी दी गई थी।

    धमकी भरा ईमेल मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया। विमान सुरक्षित उतर चुका है और सभी यात्रियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान और इसकी सत्यता की जांच में जुटी हैं।



  • Dec 02, 2025 09:59 IST

    डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 1 दिसंबर को 89.79 तक फिसला

     

    Rupee Down

    USD INR Exchange-Rate Rupee: रुपया 1 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 34 पैसे टूटकर ₹89.79 पर आ गया, जो 2 हफ्ते पहले बने पिछले ऑल-टाइम लो (89.66) से भी नीचे है। इससे पहले 21 नवंबर को रुपया 98 पैसे गिरा था।

    घरेलू शेयर बाजारों की गिरावट और विदेशी फंड्स की लगातार निकासी ने रुपए पर भारी दबाव बनाया है। आज सुबह ट्रेडिंग की शुरुआत 89.45 प्रति डॉलर पर हुई, जबकि शुक्रवार को रुपया 89.45 पर ही बंद हुआ था। इस साल 1 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 85.70 पर था, जो अब 89.79 तक गिर चुका है। यानी 2025 में रुपया 4.77% तक कमजोर हो चुका है।



madhya pradesh chhatishgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें