Advertisment

Today Latest Update 1 Dec 2025: राजस्थान के पाली में सड़क हादसा, जीप खाई में गिरने से 3 की मौत, 25 लोग घायल

Breaking News 1 Dec Today Latest News 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 1 दिसंबर की लेटेस्ट न्यूज...

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
Today Latest Update 1 Dec 2025

Breaking News 1 Dec Today Latest News 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 1 दिसंबर की लेटेस्ट न्यूज...

Advertisment

संसद का शीतकालीन आज से, 14 अहम बिल पेश करने की तैयारी

sansad shitkaleen shatra 2025

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। इस बार सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नई FIR से कांग्रेस नाराज है, वहीं 12 राज्यों में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

इसके अलावा दिल्ली आत्मघाती धमाके और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा की मांग भी माहौल गरमा सकती है।

उधर सरकार इस सत्र में असैन्य परमाणु क्षेत्र में निजी कंपनियों की एंट्री समेत 14 अहम विधेयक पेश करने की तैयारी में है। सरकार का कहना है कि वह सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष के साथ संवाद जारी रखेगी, ताकि गतिरोध न बने।

Advertisment
  • Dec 01, 2025 18:02 IST

    राजस्थान के पाली में सड़क हादसा, जीप खाई में गिरने से 3 की मौत, 25 लोग घायल

    पाली जिले के बाली तहसील में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुंडाल गांव के पास ढलान पर एक जीप का पीछे का पहिया अचानक उखड़ गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। जीप में कुल 28 लोग सवार थे, जो पांच बोर सायरा उदयपुर से कुंडाल एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। 

    Rajasthan Pali Road Accident

    हादसा इतना भयावह था कि कई लोग जीप से उछलकर दूर जा गिरे, जबकि कुछ वाहन के नीचे दब गए। घटना की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को बाहर निकालने लगे। दो एम्बुलेंस सहित कई निजी वाहनों की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगों को बाली अस्पताल भेजा गया। इनमें से 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    मृतकों की पहचान तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम, निवासी पांच बोर सायरा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी संभाली। प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।



  • Dec 01, 2025 15:41 IST

    पश्चिम बंगाल में सियासी टकराव, BJP प्रतिनिधिमंडल CEO ऑफिस पहुंचा, बाहर BLO फोरम का जोरदार प्रदर्शन

    पश्चिम बंगाल में सोमवार को चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला। Bengal SIR Protest Update के बीच नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनावी रोल और SIR प्रक्रिया से जुड़ी चिंताओं को लेकर चेयर इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) कार्यालय पहुंचा। इसी दौरान कार्यालय के बाहर BLO फोरम के सैकड़ों सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

    bjp-delegation-blo-protest-bengal-ceo-sir-electoral-roll

    BLO फोरम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वर्तमान Special Intensive Revision (SIR) अभियान के दौरान उन पर अत्यधिक कार्यभार डाला जा रहा है। उन्होंने SIR की समय सीमा दो महीने बढ़ाने, कार्यभार कम करने और ड्यूटी के दौरान मृतक BLO के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश भी की, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।

    उधर, शुभेंदु अधिकारी और BJP विधायकों ने CEO मनोज कुमार अग्रवाल और विशेष रोल पर्यवेक्षक सुब्रत गुप्ता से मुलाकात की। शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि BLO की डेटा एंट्री में I-PAC कर्मचारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी जांच CBI और बाहरी राज्य के IPS अधिकारी से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कोलकाता पुलिस पर भी प्रदर्शन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि CEO ऑफिस को शिफ्ट किया जाए और CAPF सुरक्षा दी जाए।

    BJP ने दावा किया कि चुनावी संशोधन प्रक्रिया में हेरफेर हो रहा है, जबकि BLO का कहना है कि वे केवल अपने अधिकारों और न्यायपूर्ण कार्य वातावरण के लिए लड़ रहे हैं। प्रदर्शन और राजनीतिक टकराव के चलते CEO ऑफिस के बाहर स्थिति देर तक तनावपूर्ण बनी रही।



  • Dec 01, 2025 14:17 IST

    तलाक के 4 साल बाद समांथा रूथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू संग लिए सात फेरे

    साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। तलाक के चार साल बाद उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग दूसरी शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने 1 दिसंबर 2025 को हुई अपनी इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

    Samnatha Ruth Prabhu married to raj nidimoru

    समांथा ने लाल साड़ी, चोकर नेकलेस और गजरा लगाए हुए ट्रेडिशनल अंदाज में शादी की। वहीं दूल्हा बने राज व्हाइट कुर्ता-पायजामा और ब्राउन जैकेट में नजर आए। कपल के कैंडिड वेडिंग मोमेंट्स को देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाते हुए उन्हें बधाईयां दीं। 

    इस इंटीमेट वेडिंग में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। समांथा और राज की तस्वीरों में उनका प्यार साफ झलक रहा है। एक फोटो में दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं।

    बता दें कि समांथा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन दोनों 2021 में अलग हो गए थे। तलाक के बाद समांथा डिप्रेशन से भी गुजरीं। वहीं “द फैमिली मैन” की शूटिंग के दौरान समांथा और डायरेक्टर राज की नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। 

    राज निदिमोरू की भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी श्यामली डे से 2022 में उनका तलाक हो चुका है। अब समांथा और राज ने 1 दिसंबर को सात जन्मों का वादा किया और एक नई शुरुआत की।



  • Dec 01, 2025 12:34 IST

    लखनऊ में NIA टीम का छापा, डॉक्टर शाहीन के घर 6 घंटे तक तलाशी

    दिल्ली के लाल किले के सामने नवंबर में हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच तेजी पकड़ चुकी है। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह NIA की दो टीमों ने लखनऊ के खंदारी बाजार क्षेत्र में डॉक्टर शाहीन सईद के घर छापा मारा। छापेमारी करीब छह घंटे तक चली, जिसके दौरान जांच टीम ने घर की पूरी तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार, NIA को तलाशी में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। 

    Lucknow NIA Team Doctor Shaheen Shahid House raid

    कार्रवाई के दौरान डॉक्टर शाहीन के पिता और भाई से पूछताछ भी की गई। इससे पहले एजेंसी फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी डॉक्टर शाहीन और परवेज से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि NIA लखनऊ के अलावा उनके अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापे मार रही है।

    NIA की सोमवार की कार्रवाई केवल यूपी तक सीमित नहीं रही। टीमों ने जम्मू-कश्मीर के काज़ीगुंड, शोपियां, पुलवामा और सांबूरा में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की। साथ ही कुछ सप्ताह पहले सहारनपुर में गिरफ्तार आरोपी डॉ. अदील अहमद राथर के घर पर भी तलाशी ली गई थी। माना जा रहा है कि एजेंसियां उन व्यक्तियों की पहचान कर रही हैं, जिन्होंने आतंकी मॉड्यूल को सपोर्ट, फंडिंग या संसाधन मुहैया कराए।

    दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉक्टर शाहीन का नाम तब सामने आया जब फरीदाबाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान उनकी कार से एक असॉल्ट राइफल बरामद की थी। शाहीन पहले कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में 2006 से 2013 तक फार्माकोलॉजी की प्रवक्ता और विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

    जांच एजेंसी ने छापे को लेकर मीडिया को कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कार्रवाई से साफ है कि दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है।



  • Dec 01, 2025 10:40 IST

    Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने कहा- यहां ड्रामा नहीं डिलेवरी होनी चाहिए

    Parliament Winnter Session 2025 Live

    Parliament Winter Session 2025: आज 1 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए अपना अभिभाषण ​में कहा कि जितने नारे बुलवाने हैं उसके लिए पूरा देश पड़ा है। यहां तो नारे नहीं नीति पर बल देना चाहिए। 

    इसके लिए आपकी नियम होनी चाहिए। हो सकता है राजनीति में निगेटिविटी काम आती होगी लेकिन इसके लिए सकारात्मक खोज होनी चाहिए। निगेटिविटी को मर्यादा में रखकर नेशन बिल्डिंग की तरफ ध्यान दें ये मेरी अपेक्षा रहेगी। 



  • Dec 01, 2025 10:27 IST

    Stock Market Sensex Nifty: रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 86,159 और निफ्टी 26,325 पर पहुंचा, तूफानी तेजी से हुई ट्रेडिंग की शुरुआत

     

    Stock Market Sensex Nifty: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत की। भारत की मजबूत जीडीपी ग्रोथ के ताज़ा आंकड़ों का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर साफ देखा गया। बाजार खुलते ही दोनों इंडेक्स ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। BSE सेंसेक्स 86,159 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी ने भी 26,325 का नया ऑल-टाइम हाई बना लिया। शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स, बीईएल और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में तेजी देखने को मिली।



  • Dec 01, 2025 09:03 IST

    तमिलनाडु के सिवगंगा में दो सरकारी बसों की टक्कर, 11 की मौत, 40 घायल

    Tamilnadu Bus Accident 2025

    Tamilnadu Bus Accident : तमिलनाडु के सिवगंगा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थिरुपाथुर के पास दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। शुरुआत में सात मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन बचाव कार्य पूरा होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई।



  • Dec 01, 2025 08:38 IST

    कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10.50 रुपए घटे

    LPG Cylinder Price Drop

    LPG Gas Cylinder Price Drop: आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹10.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 10 रुपए घटकर ₹1580.50 हो गई है। पहले ये ₹1590.50 में मिल रहा था। वहीं मुंबई में यह अब 10.50 रुपए सस्ता होकर 1531.50 रुपए में मिलेगा।

    शहरनए दामपुराने दामअंतर
    दिल्ली₹1580.50₹1590.50₹10
    कोलकाता₹1684.00₹1694.50₹10
    मुंबई₹1531.50₹1542.00₹10.50
    चेन्नई₹1739.50₹1750.00₹10.50

     



Breaking News Today Latest Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें