/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/breaking-news-live-update-28-january-2026-2026-01-28-09-14-11.jpg)
Breaking News Live Update 28 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 28 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज....
बुधवार सुबह बारामती में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का प्लेन क्रैश होने की खबर है।
- Jan 28, 2026 23:13 IST
इंदौर बायपास पर वर्मा ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार, सभी यात्री सुरक्षित
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/file-photo-2026-01-28-23-12-31.jpeg)
- Jan 28, 2026 20:52 IST
न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 216 रन का लक्ष्य, सीफर्ट का पचासा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/india-vs-new-zealand-2026-01-28-20-52-37.jpg)
न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेच के नुकसान पर 215 रन बनाएं। न्यूजीलैंड की तरफ से सीफर्ट ने ताबड़तोड़ 50 मारी। वहीं भारत को 216 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से अर्शदीप-कुलदीप को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
- Jan 28, 2026 20:40 IST
कोलकाता में वाओ मोमो के वेयरहाउस में भीषण आग, 3 कर्मचारियों की मौत
Wow Momo tweets, "On 26th January 2026, early morning at 3 am fire from our neighboring warehouse spread into our premises which led to a complete burn down of one of our warehouse premises at Anandpur, Kolkata. Our hearts are immersed with grief and pain for having lost 2 of our… https://t.co/hZhILtdlibpic.twitter.com/23EbxrCg1z
— ANI (@ANI) January 28, 2026रिपब्लिक डे 2026 की तड़के कोलकाता के आनंदपुर इलाके में वाओ मोमो (Wow Momo) के एक वेयरहाउस में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। कंपनी के मुताबिक, 26 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे पड़ोसी वेयरहाउस से उठी आग उनके परिसर तक फैल गई, जिससे वाओ मोमो का एक पूरा वेयरहाउस जलकर खाक हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कंपनी के दो कर्मचारी और एनआईएस (NIS) का एक कॉन्ट्रैक्टेड सुरक्षा गार्ड की जान चली गई। वाओ मोमो ने सोशल मीडिया पर बताया कि आग पड़ोसी गोदाम में अवैध रूप से खाना पकाने के कारण लगी थी, जिसने न सिर्फ जान-माल का नुकसान किया बल्कि कंपनी के मनोबल को भी गहरी चोट पहुंचाई है।
- Jan 28, 2026 19:51 IST
अजित पवार हादसे में पायलट शांभवी पाठक की मौत, ग्वालियर की रहने वाली
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/e731269d-ea57-4af8-acfb-a3b2be0a89f0-2026-01-28-19-50-19.jpeg)
- Jan 28, 2026 18:16 IST
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने UGC के नए नियमों पर जताया विरोध
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/ugc-protest-2026-01-28-18-15-11.jpeg)
नोएडा में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नियम संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं और यह एकतरफा व जाति आधारित कानून जैसा प्रतीत होता है।
कलराज मिश्रा ने साफ कहा कि UGC के इन नए प्रावधानों को या तो तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए या फिर इसमें व्यापक बदलाव किए जाएं। उन्होंने सवाल उठाया कि झूठी और दुर्भावनापूर्ण शिकायतें करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इस पर नियमों में कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसे मामलों में सख्त प्रावधान होना जरूरी है, ताकि नियमों का दुरुपयोग न हो सके।
पूर्व राज्यपाल ने यह भी कहा कि शिकायत निवारण समिति में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी निर्णय सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से जुड़े कानूनों में संतुलन और न्याय सबसे जरूरी है और किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव स्वीकार नहीं किया जा सकता।
- Jan 28, 2026 16:00 IST
डिप्टी CM अजित पवार के निधन पर CM मोहन यादव ने जताया शोक
आज सुबह बारामती में प्लेन लैंडिंग के समय हुई दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 28, 2026
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल दें :… pic.twitter.com/CChaNLQfdI - Jan 28, 2026 15:49 IST
गुरूवार, 29 जनवरी सुबह 11 बजे बारामती में होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/deputy-cm-ajit-pawar-died-in-airplane-crash-in-baramati-2026-01-28-15-47-12.png)
अजित पवार के पार्थिव शरीर को आज शाम 5 बजे से बारामती स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां आमजन, समर्थक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9 बजे निकाली जाएगी, जबकि अंतिम संस्कार और अंत्येष्टि सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में संपन्न होगी।
- Jan 28, 2026 15:03 IST
घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था अजित पवार का विमान
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/6979ca5e63f28-ajit-pawars-life--much-like-a-screenplay--was-defined-by-ambition--reversals-and-sharp-turns-the-m-280129799-16x9-227021.jpg?size=948:533)
बारामती में हुए विमान हादसे की शुरुआती वजह खराब मौसम और लो विजिबिलिटी मानी जा रही है. हादसे के वक्त बारामती के लैंडिंग स्ट्रिप (हवाई पट्टी) वाले इलाके में घना कोहरा था, जिससे विजिबिलिटी काफी कम होकर करीब 800 मीटर तक रह गई थी. बताया जा रहा है कि इसी कम दृश्यता में विमान को लैंड कराने की कोशिश की गई, जिसके दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
- Jan 28, 2026 15:01 IST
बारामती अस्पताल पहुंचे अजित पवार के चाचा शरद पवार
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2026/01/Ajit-Pawar-2026-01-e099ad3c7a815c0cc1e2eb1473cb89d4-210748.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अजित पवार के चाचा शरद पवार बारामती हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. बारामती अस्पताल का मंजर के बाहर का मंजर आज काफी दर्दनाक था. जैसे ही अजित पवार का शव अस्पताल पहुंचा वहां मौजूद हजारों की भीड़ अपने प्रिय नेता को देखने के लिए रोने लगे. हर तरफ चीख-पुकार का आलम था. वहां मौजूद लोग अपने प्रिय नेता के साथ अस्पताल के अंदर जाना चाह रहे थे.
- Jan 28, 2026 14:18 IST
ममता बनर्जी और उमर अब्दुल्ला ने की प्लेन क्रैश हादसे की जांच की मांग
/bansal-news/media/post_attachments/62c4c236-e8a.jpg)
महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे ने अब एक नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दूल्ला ने इस दुर्घटना को केवल एक 'हादसा' मानने से इनकार करते हुए इसकी हाई लेवल जांच की मांग की है. ममता बनर्जी ने बयानों के जरिए गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, ''अजित पवार की मौत की ठीक से जांच होनी चाहिए, जिसकी निगरानी सीधे सुप्रीम कोर्ट करे.'' उन्होंने संकेत दिया कि अजित पवार सत्ताधारी गठबंधन (महायुति) से दूरी बना रहे थे.
- Jan 28, 2026 13:08 IST
अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/69799575b3ed4-ajit-pawar-dies-in-plane-crash-284952214-16x9-925847.jpg?size=948:533)
अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख भी जताया और फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हादसे की जानकारी भी दी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज का दिन दुखद है. वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने हादसे की जांच की अपील की है.
- Jan 28, 2026 12:46 IST
संसद में शुरू हुआ राष्ट्रपति का अभिभाषण
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/28/comp-146-2_1769580997-914107.gif)
18वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला हिस्सा बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की जॉइंट मीटिंग में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार देश में सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने स्पीच में VB-जी राम जी कानून का जिक्र किया। इस पर विपक्ष ने हंगामा किया और कानून वापस लो के नारे लगे। बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलेगा। यह दो हिस्सों में होगा। पहला हिस्सा 28 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। इस दौरान कुल 30 बैठकें होंगी। 28 जनवरी और 1 फरवरी को कोई शून्यकाल नहीं होगा।
- Jan 28, 2026 11:45 IST
पीएम मोदी ने अजित पवार के निधन पर जताया दुख, कहा-अजित का निधन चौंकाने वाला
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को लोगों से जुड़ाव था। वे जनता की सेवा के लिए सबसे आगे रहते थे। अजित का निधन चौंकाने वाला और दुखद है।
- Jan 28, 2026 11:18 IST
अविमुक्तेश्वरानंद ने किया माघ मेला छोड़ने का ऐलान
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2022/12/23/_1671765155-607628.jpg)
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज माघ मेला छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आज मन इतना व्यथित है कि हम बिना स्नान किए ही विदा ले रहे हैं। प्रयागराज हमेशा से आस्था और शांति की धरती रही है। इस घटना ने मेरी आत्मा को झकझोर दिया। इससे न्याय और मानवता के प्रति मेरा विश्वास कमजोर हुआ है। मुझे जो कहना था, वो कह चुका हूं, लेकिन एक बात बता दूं कि कल मुझे माघ मेला प्रशासन की ओर से एक पत्र और प्रस्ताव भेजा गया। इसमें कहा कि मुझे पूरे सम्मान के साथ पालकी से संगम ले जाकर स्नान कराया जाएगा। मुझ पर फूल बरसाए जाएंगे, लेकिन मैंने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जब दिल में दुख और गुस्सा हो, तो पवित्र पानी भी शांति नहीं दे पाता।
- Jan 28, 2026 11:03 IST
निधन के पहले अजित पवार का आखिरी पोस्ट
Ajit Pawar Last Post: बारामती में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है। लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे के महज कुछ मिनट पहले ही अजित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/7731df95-5d3.png)
- Jan 28, 2026 10:02 IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में हुआ प्लेन क्रैश
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/28/unnamed-78_1769574273-738094.gif)
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का आज प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. वे मुंबई से एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में गए थे. हालांकि, लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से उतर गया. प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिटेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ भी थे और सभी की मौत हो चुकी है.
- Jan 28, 2026 09:43 IST
आज से शुरू होगा 2026-27 का बजट सत्र
/bansal-news/media/post_attachments/static-hindinews/2026/01/Parliament-1-518371.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन के साथ शुरू होगा। फिर भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को प्रस्तुत किया जाएगा, इसके बाद 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र का पहला भाग मुख्य रूप से 2026-27 के केंद्रीय बजट से संबंधित वित्तीय मामलों और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समर्पित होगा।
- Jan 28, 2026 09:32 IST
विशाखापट्टनम में आज होगा IND vs NZ के बीच चौथा मुकाबला
/bansal-news/media/post_attachments/businesstoday/images/story/202503/67cd3814e1185-india-vs-new-zealand-champions-trophy-2025-final-clash-094118888-16x9-278233.jpg?size=948:533)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। इससे पहले खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है।
- Jan 28, 2026 09:29 IST
बारामती में बड़ा हादसा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रेश
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/image-22-2026-01-28-09-41-17.jpg)
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का प्लेन क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। अजीत पवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अजीत पवार के अलावा कुछ और लोग भी घायल हो गए हैं। हालांकि, प्लेन में कितने लोग सवार थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/maharashtra-deputy-cm-death-2026-01-28-20-06-23.jpeg)