Advertisment

Breaking News Live Update 27 January: अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास, गोरखपुर में CM योगी ने रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 27 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज

author-image
Shaurya Verma
एडिट
New Update
271dfd78-0f76-45dd-9646-31fe318771a4

Breaking News Live Update 27 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 27 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज....   

Advertisment

भारत और EU के बीच 'मदर ऑफ ऑल डील्स' का आज हो सकता है ऐलान 

1k1sse18_pm-narendra-modi-with-ursula-von-der-leyen-and-antonio-costa-at-kartavya-path_625x300_26_January_26

 

भारत और यूरोपीय संघ (European Union) के बीच लंबे इंतजार के बाद ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) पर सहमति बन गई है। वर्ष 2007 से चली आ रही बातचीत आखिरकार 18 साल बाद सफल हो गई है, जिसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पुष्टि की है कि इस समझौते पर मुहर लग चुकी है और इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर बढ़ती व्यापारिक अनिश्चितता के बीच भारत और EU ने इस डील को तेज़ी से अंतिम रूप दिया। इस समझौते से भारत के निर्यात को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। एमके ग्लोबल की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2031 तक भारत का EU के साथ ट्रेड सरप्लस बढ़कर 51 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। latest news | Latest Update 

इस FTA के लागू होने से यूरोपीय संघ की भारत के कुल निर्यात में हिस्सेदारी भी बढ़ेगी। फिलहाल यह हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 में 17.3 प्रतिशत है, जो आने वाले वर्षों में बढ़कर 22 से 23 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि इस डील से कई उत्पाद सस्ते होंगे और भारत-EU व्यापारिक रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी।

Advertisment
  • Jan 27, 2026 22:14 IST

    सिंगर अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान

    Singer Arijit Singh

    भारतीय संगीत जगत के सबसे चहेते गायक अरिजीत सिंह ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से करोड़ों प्रशंसकों को चौंका दिया है। अरिजीत ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे अब फिल्मों के लिए नए गानों की रिकॉर्डिंग (प्लेबैक सिंगिंग) नहीं करेंगे। अरिजीत सिंह ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने दिल की बात कही। उन्होंने लिखा कि आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। इतने वर्षों तक एक गायक के रूप में मुझे जो अपार स्नेह और सम्मान मिला, उसके लिए मैं आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा। अब प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई भी नया असाइनमेंट या प्रोजेक्ट न लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपनी इस संगीत यात्रा को यहीं विराम देने की बात कही और इस सफर को शानदार और सुखद बताया।



  • Jan 27, 2026 17:55 IST

    दिल्ली-NCR के कई इलाकों में दोबारा बारिश हुई, ओले भी पड़े

    rain-1-1769511794

    दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबर सामने आई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ इलाकों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

    मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं दक्षिण पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में मध्यम बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    बारिश का असर एनसीआर के अन्य इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। विभाग ने बताया कि आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ और संभल में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इन क्षेत्रों में हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।



  • Jan 27, 2026 17:51 IST

    गोरखपुर में सीएम योगी ने रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

    गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में रेलवे ओवरब्रिज और चार लेन सड़क पर बने फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से गोरखपुर शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी और लोगों का समय बचेगा। रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने से रेल लाइन के कारण होने वाली बाधाएं दूर होंगी, जबकि फ्लाईओवर से चार लेन सड़क पर यातायात और अधिक सुगम होगा।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। सड़क, पुल और फ्लाईओवर जैसी परियोजनाएं न केवल आवागमन को आसान बनाती हैं बल्कि व्यापार और विकास को भी गति देती हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें। 



  • Jan 27, 2026 15:04 IST

    शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा, बोले– योगी मेरे बॉस हैं

    up-ayodhya-deputy-commissioner-resigns-over-shankaracharya-comment-on-cm-yogi

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी से आहत होकर राज्य कर विभाग में तैनात उपायुक्त कर (Deputy Commissioner Tax) प्रशांत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी सार्वजनिक रूप से देते हुए कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना हैं।

    प्रशांत सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में अयोध्या में राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है।

    उन्होंने कहा कि वह एक वेतनभोगी कर्मचारी जरूर हैं, लेकिन उनके भीतर भी भावनाएं हैं। देश का संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था और राष्ट्र की एकता उनके लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने पदों पर हैं, ऐसे में उनके सम्मान के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

    प्रशांत सिंह ने स्पष्ट किया कि वह सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन में तथा शंकराचार्य की टिप्पणियों के विरोध में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ही उनके बॉस हैं और जब सरकार के मुखिया पर टिप्पणी होती है तो एक कर्मचारी के रूप में उनका विरोध करना जरूरी है।

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शंकराचार्य लोगों को बरगलाकर इस्तीफा दिलवा रहे हैं। हाल ही में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट



  • Jan 27, 2026 14:59 IST

    UGC इक्विटी रेगुलेशन बिल 2026 के विरोध में वाराणसी में सड़कों पर उतरे छात्र और स्वर्ण समाज

    UGC protest

    वाराणसी में UGC इक्विटी रेगुलेशन बिल 2026 को लेकर विरोध तेज हो गया है। बीएचयू के छात्र स्वर्ण समाज के साथ मिलकर जिला मुख्यालय और BHU कैंपस तक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बिल को काला कानून बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की।

    छात्रों का कहना है कि नए नियम से समाज में जातियों के बीच खाई बढ़ेगी और उच्च शिक्षण संस्थानों का शैक्षणिक माहौल प्रभावित होगा। प्रदर्शन में स्वर्ण समाज की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और जनप्रतिनिधियों को चूड़ियां भेजकर अपना विरोध जताया। छात्रों हिमांशु राय और आशुतोष शुक्ला ने कहा कि यह बिल कैंपस में असुरक्षा और टकराव की स्थिति पैदा कर सकता है।



  • Jan 27, 2026 14:30 IST

    देशभर में यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन

    केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर बाइक रैली निकाली।

    देशभर में जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स और सवर्ण जाति के लोगों का यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों को लेकर विरोध तेज हो गया है। नई दिल्ली में UGC हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारियों को कैंपस के अंदर घुसने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज और सीतापुर में छात्रों, युवाओं और विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। रायबरेली में भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह और गौरक्षा दल के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने सवर्ण सांसदों को चूड़ियां भेजी हैं। यूपी में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने नए नियमों के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। UGC के नए नियमों को लेकर कुमार विश्वास ने तंज कसा। सोशल मीडिया पर लिखा, 'चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा, राई लो या पहाड़ लो राजा, मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं... मेरा रोंया-रोंया उखाड़ लो राजा।'



  • Jan 27, 2026 13:41 IST

    पीएम ने किया EU और भारत के बीच ऐतिहासिक फ्री-ट्रेड डील का ऐलान, बोले- यह साझा समृद्धि का नया ब्लू प्रिंट

    India-EU FTA  products tariff Reduction Food Energy Sector Defence mobility Indian Exports hindi news zxc

    India-EU Trade Deal: आज 27 जनवरी को पीएम ने EU और भारत के बीच ऐतिहासिक फ्री-ट्रेड डील का आधिकारिक ऐलान किया। उन्होंने कहा यह साझा समृद्धि का नया ब्लू प्रिंट हैं। इस डील में समाज के सभी वर्गा को लाभ पहुंचाने वाले निर्णय लिए हैं। भारत ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड डील साइन किया है। आज का दिन ऐतिहासिक समझौता वाला है। ये हमारे किसानों के लिए यू​रोपियन मार्केट कर पहुंच आसान पहुंचाएगा। ये एक्ट भारत और यू​रोपियन के बीच इंवेस्टमेंट को मजबूत करेगा। 



  • Jan 27, 2026 12:40 IST

    बजट सत्र से पहले ऑल पार्टी मीटिंग, राजनाथ सिंह-किरेन रिजिजू पहुंचे संसद भवन 

    Budget 2026

    Union Budge 2026: 28 दिसंंबर से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र 2026 के पहले केंद्र सरकार ने आज मंगलवार 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में संसद के आगामी सत्र के एजेंडे, विधेयकों और सुचारू कार्यवाही पर चर्चा हो रही है। आपको बता दें बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होना है। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट प्रस्तुतिकरण होगा। 



  • Jan 27, 2026 12:30 IST

    EU ट्रेड डील का ऐलान थोड़ी देर में, हैदराबाद हाउस में PM मोदी से मिले यूरोपीय नेता

    India EU Trade Deal Live Updates: भारत और यूरोपीय संघ आज ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा बस थोड़ी देर में होने वाली है। 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन में होने वाली यह डील व्यापार, सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई मजबूती दे सकती है। आपको बता दें दोनों पक्षों के रिश्ते रणनीतिक रूप से और मजबूत होंगे। 



  • Jan 27, 2026 11:31 IST

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO से रिसर्चक्षेत्र में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ाने की सलाह दी

    दिल्ली में DRDO के वैज्ञानिकों से संवाद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि DRDO देश की रक्षा से जुड़ी शोध का शीर्ष संस्थान है और इस वजह से वैज्ञानिकों पर बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि DRDO को समाज में विशेष सम्मान प्राप्त है और इस भरोसे को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

    रक्षा मंत्री ने वैज्ञानिकों को रिसर्च (Research) के क्षेत्र में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों और आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए पारंपरिक दायरे से बाहर निकलकर सोचने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इकाइयों (Public and Private Sector Undertakings) के साथ सहयोग बढ़ाने और ज्ञान साझा करने पर भी जोर दिया।

    राजनाथ सिंह ने कहा कि मजबूत सहयोग और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के रक्षा लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और DRDO इसमें अहम भूमिका निभा सकता है।



  • Jan 27, 2026 11:24 IST

    विजय थलपति की फिल्म 'जन नायकन' से जुड़े मामले को मद्रास HC ने सिंगल जज के पास भेजा

    तमिलनाडु से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता और TVK प्रमुख विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की अपील को मंजूरी दे दी है। यह अपील उस एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें फिल्म को ‘UA’ सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया गया था।

    डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि एकल न्यायाधीश को आदेश पारित करने से पहले CBFC को अपना काउंटर एफिडेविट (Counter Affidavit) दाखिल करने का पर्याप्त समय देना चाहिए था। इसी आधार पर कोर्ट ने पहले के आदेश को रद्द करते हुए मामले को नए सिरे से सुनवाई के लिए वापस भेज दिया है।

    कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म के निर्माता को रिट याचिका (Writ Petition) में अपनी प्रार्थना में संशोधन करने की स्वतंत्रता होगी। अब इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी, जिसके बाद फिल्म के सर्टिफिकेशन को लेकर अगला फैसला आएगा।



  • Jan 27, 2026 11:19 IST

    भारत-ईयू व्यापार समझौते से मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच हुए व्यापार समझौते को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) से भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा और सर्विस सेक्टर का भी तेजी से विस्तार होगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता निवेशकों और कारोबारियों का भरोसा मजबूत करेगा और भारत में निवेश के नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस डील से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और भारत को वैश्विक व्यापार में और मजबूत स्थिति मिलेगी।



  • Jan 27, 2026 11:15 IST

    भारत-ईयू समझौते पर पीएम मोदी - दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मजबूत साझेदारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच हुए बड़े समझौते को लेकर अहम बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ईयू के बीच कल एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसे लोग ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह समझौता भारत और यूरोप के लोगों के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि यह डील दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मजबूत साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इस समझौते के दायरे में वैश्विक GDP का करीब 25 प्रतिशत और दुनिया के कुल व्यापार का लगभग एक-तिहाई हिस्सा शामिल है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



  • Jan 27, 2026 11:11 IST

    श्रीनगर आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को रद्द

    श्रीनगर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हवाई यातायात पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मौसम खराब होने की वजह से श्रीनगर आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि रनवे पर बर्फ जमने और दृश्यता कम होने के चलते यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति एयरलाइंस से जरूर जांच लें। मौसम साफ होने के बाद उड़ानों के संचालन पर दोबारा फैसला लिया जाएगा।



  • Jan 27, 2026 10:10 IST

    लोकसभा बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आज

    PTI07_20_2025_RPT145A

    संसद के बजट सत्र (Budget Session) से पहले केंद्र सरकार ने आज 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) आयोजित की है। यह बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) की अध्यक्षता में संसद भवन एनेक्सी (Parliament House Annexe) के मुख्य समिति कक्ष में सुबह 11 बजे होगी। बैठक का उद्देश्य आगामी बजट सत्र के दौरान विधायी कार्यों और संसद के सुचारू संचालन को लेकर सभी राजनीतिक दलों से सहयोग सुनिश्चित करना है।

    बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत 28 जनवरी से होगी, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। यह सत्र कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार केंद्रीय बजट (Union Budget) 1 फरवरी 2026 को पेश किया जाएगा, जो रविवार का दिन है। यह संसदीय इतिहास में एक दुर्लभ अवसर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी।

    बजट सत्र 2 अप्रैल तक चलेगा। इसका पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय के आंतरिक सर्कुलर के अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks) पर चर्चा के लिए 2 से 4 फरवरी तक तीन दिन निर्धारित किए गए हैं। वहीं 28 जनवरी और 1 फरवरी को शून्यकाल (Zero Hour) नहीं होगा।

    यह सत्र ऐसे समय में हो रहा है, जब विपक्षी कांग्रेस देशभर में विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission Act) के खिलाफ अभियान चला रही है। यह कानून यूपीए सरकार के समय लागू मनरेगा (MGNREGA) की जगह लाया गया है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा इस कानून को सुधारात्मक बताते हुए इसके समर्थन में अभियान चला रही है।



  • Jan 27, 2026 09:56 IST

    यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल आज, सरकारी बैंकों के कामकाज होंगे प्रभावित

    United Forum of Bank Unions Strike India

    देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा हो सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर मंगलवार, 27 जनवरी को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Banks) हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल में विभिन्न बैंक यूनियनों से जुड़े कर्मचारी शामिल हो रहे हैं, जिसके कारण कई राज्यों में बैंक शाखाएं पूरी तरह बंद रहने की स्थिति बन गई है।

    UFBU द्वारा की गई इस हड़ताल का असर खासतौर पर सरकारी बैंकों पर देखने को मिल रहा है। बैंक कर्मचारियों के काम पर न आने से शाखाओं में काउंटर सेवाएं ठप हैं और आम लोगों को अपने रोजमर्रा के बैंकिंग कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों ने आज बैंक जाकर जरूरी काम निपटाने की योजना बनाई थी, उन्हें निराश लौटना पड़ सकता है।

    हड़ताल के कारण कैश जमा (Cash Deposit), कैश निकासी (Cash Withdrawal), चेक क्लियरेंस (Cheque Clearance), पासबुक अपडेट, ड्राफ्ट बनवाने और कस्टमर सर्विस काउंटर से जुड़ी सेवाएं प्रभावित हैं। कई जगहों पर सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों से शाखाएं पूरी तरह बंद रखी गई हैं।



Breaking News latest news Latest Update Breaking News Live Update 27 January
Advertisment
चैनल से जुड़ें