/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/c08f2536-a2ac-429b-afcc-bb686058fadb-2026-01-17-10-27-29.jpeg)
Breaking News Live Update 17 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 17 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज latest news.....
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से पटरी पर, पीएम मोदी मालदा से दिखाएंगे हरी झंडी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/3feb3ab4ef610a783d6663905bcf333e-2026-01-17-10-31-43.webp)
भारतीय रेलवे के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ आज किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा के लिए एक नया और आरामदायक विकल्प यात्रियों को मिलने जा रहा है।
अब तक वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार (Seating) व्यवस्था के साथ चलाई जा रही थीं, जो कम दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त थीं। लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन की नियमित सेवा 18 जनवरी से हावड़ा से कामख्या के बीच शुरू होगी। यह ट्रेन पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर और तेज कनेक्टिविटी देगी। स्लीपर कोच होने के कारण रात की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा सुविधा और आराम मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में कई हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इसी विकास एजेंडे का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
- Jan 17, 2026 13:52 IST
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Malda, West Bengal: PM Narendra Modi flags off India’s first Vande Bharat Sleeper Train between Howrah and Guwahati (Kamakhya)
— ANI (@ANI) January 17, 2026
(Source: DD) pic.twitter.com/lQkE5g6gCaपीएम मोदी ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, देश को पहली स्लीपर वंदे भारत मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया। यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
- Jan 17, 2026 12:47 IST
NEET PG के नेगेटिव 40% नियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/g-mxpkxakaaaahe-2026-01-17-12-47-37.jpeg)
NEET PG परीक्षा में लागू किए गए ‘नेगेटिव 40 प्रतिशत’ नियम के खिलाफ डॉक्टरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस नियम से बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हो रहा है और मेडिकल शिक्षा में अवसर सीमित किए जा रहे हैं।
याचिका में तर्क दिया गया है कि नेगेटिव स्कोरिंग के कारण कई डॉक्टरों को उनकी वास्तविक क्षमता से कम अंक मिल रहे हैं, जिससे सीट आवंटन पर सीधा असर पड़ रहा है। डॉक्टरों का मानना है कि पहले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली NEET PG परीक्षा में यह नियम छात्रों पर अतिरिक्त दबाव डाल रहा है।
- Jan 17, 2026 12:32 IST
26 जनवरी से पहले खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, दिल्ली समेत कई शहर निशाने पर
As per Intelligence Sources, "Ahead of January 26, intelligence agencies have issued an alert warning that Khalistani terrorist organisations and Bangladesh-based terror outfits may attempt to target Delhi and several other cities across the country."
— ANI (@ANI) January 17, 2026
"According to the…गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी संगठन और बांग्लादेश आधारित आतंकी गुट दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की साजिश रच सकते हैं। इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।
खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब के कुछ गैंगस्टर अब विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहे हैं। ये अपराधी नेटवर्क आतंकी एजेंडों को आगे बढ़ाने और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं और धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकी तत्वों से अपने संपर्क मजबूत कर रहे हैं।
अलर्ट के मद्देनज़र दिल्ली और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
- Jan 17, 2026 12:26 IST
मुंबई मेयर चुनाव पर ओवैसी का साफ संदेश, बीजेपी या एनडीए के साथ जाने का सवाल ही नहीं
#WATCH | Hyderabad: When asked whether his party, AIMIM, would support the BJP in electing the mayor of Mumbai, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "That question does not arise. In Akot, the people elected five corporators on the AIMIM symbol. We had sent them a show-cause… pic.twitter.com/ytkcyHKygK
— ANI (@ANI) January 17, 2026हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई मेयर चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का बीजेपी या एनडीए के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं हो सकता और ऐसा सवाल ही पैदा नहीं होता।
ओवैसी ने बताया कि अकोट में एआईएमआईएम के टिकट पर चुने गए पांच पार्षदों ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का समर्थन किया था। इस पर पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा और बाद में सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति और फैसले नेतृत्व तय करता है और किसी भी स्तर पर बीजेपी के साथ जाना एआईएमआईएम के सिद्धांतों के खिलाफ है।
- Jan 17, 2026 12:09 IST
इंदौर में दूषित पानी पीने वाले पीड़ितों से मिलने बॉम्बे अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी
#WATCH | Indore, MP | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits the Bombay Hospital to meet the victims of water contamination and their families. pic.twitter.com/462eURpvHe
— ANI (@ANI) January 17, 2026मध्य प्रदेश के इंदौर में पानी दूषण (water contamination) की घटना के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दूषित पानी के कारण बीमार हुए लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
राहुल गांधी ने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से बातचीत कर उनके इलाज और स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों और जल आपूर्ति व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
- Jan 17, 2026 11:53 IST
कबड्डी प्रमोटर राणा बालचोरिया हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, मुख्य शूटर एनकाउंटर में ढेर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/g-1gw5nbaaakokn-2026-01-17-11-53-40.jpg)
चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। कबड्डी प्रमोटर राणा बालचोरिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले का मुख्य आरोपी और शूटर करन पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। देर रात खरड़ इलाके में मोहाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शूटर करन ढेर हो गया।
पुलिस के मुताबिक, शूटर करन बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था और राणा बालचोरिया की हत्या में उसकी सीधी भूमिका सामने आई थी। आरोपी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद एनकाउंटर हुआ।
मोहाली पुलिस का कहना है कि शूटर करन ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह मारा गया। इस एनकाउंटर के बाद राणा बालचोरिया हत्याकांड की जांच में अहम मोड़ माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और गैंग नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।
- Jan 17, 2026 10:48 IST
राहुल गांधी के इंदौर दौरे से पहले दिग्विजय सिंह का प्रशासन पर तीखा हमला
#WATCH | Indore, MP: On Rahul Gandhi's Indore visit, Congress Leader Digvijaya Singh says, "... Administration's carelessness caused several deaths as it could be controlled effectively if timely actions were taken to treat contaminated water... We demand a judicial enquiry with… pic.twitter.com/zhkZ3XopM5
— ANI (@ANI) January 17, 2026राहुल गांधी के इंदौर दौरे के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान गई, जबकि समय रहते दूषित पानी (Contaminated Water) के इलाज और रोकथाम के पुख्ता कदम उठाए जाते तो हालात को काबू में किया जा सकता था। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने पूरे मामले में सार्वजनिक सुनवाई के साथ न्यायिक जांच (Judicial Enquiry) की मांग की, ताकि इंदौर नगर निगम में कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सके।
- Jan 17, 2026 10:46 IST
दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का संकट, GRAP-III प्रतिबंध दोबारा लागू
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog engulfs the national capital. Drone visuals from AIIMS.
— ANI (@ANI) January 17, 2026
Restrictions under GRAP-III have been reimposed in Delhi-NCR as the air quality deteriorates pic.twitter.com/lO2sgAJUm4दिल्ली की हवा एक बार फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घना स्मॉग (Smog) छा गया है, जिससे विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम हो गई है। AIIMS इलाके से आए ड्रोन विजुअल्स में राजधानी पूरी तरह धुंध की चादर में लिपटी नजर आ रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-III (Graded Response Action Plan) के तहत प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है, जिसके चलते कड़े कदम उठाए गए हैं। GRAP-III लागू होने के बाद निर्माण कार्यों पर रोक, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर नियंत्रण और औद्योगिक गतिविधियों पर सख्ती जैसे कई प्रतिबंध प्रभावी हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us