/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/breaking-news-live-update-14-jan-2026-2026-01-14-09-55-41.jpg)
Breaking News Live Update 14 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 14 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
मकर संक्रांति और एकादशी के चलते UP के घाटों में लाखों भक्तों ने किया स्नान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/makar-sankranti-2026-snan-2026-01-14-10-01-02.jpg)
मकर संक्रांति का पारंपरिक स्नान आज एकादशी के दिन हो रहा है ऐसे संक्रांति 15 जनवरी को मानी जा रही है किंतु पारंपरिक रूप से 14 जनवरी को भी कुछ लोग संक्रांति मानकर पवित्र गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते हैं। यह स्नान मध्य रात्रि से शुरू हो गया है और सुबह 6:00 तक 9.50 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। एक अनुमान के अनुसार 15 जनववरी तक एक करोड़ भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे।
- Jan 14, 2026 15:37 IST
अब सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा PMO
/bansal-news/media/post_attachments/hi/img/2026/01/pmo-new-address-changing-what-special-seva-teerth1-1768383425-986785.jpg)
प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर का नाम PMO से बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया गया है. बता दें कि पहले राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इन बदलावों को भारतीय संस्कृति, लोक भावना और कर्तव्य और सेवा की सोच को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है.
- Jan 14, 2026 14:32 IST
ICC वनडे रैंकिंग में विराट कोहली फिर बनें नंबर 1
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202211/virat_kohli_birthday-sixteen_nine-225976.jpg?size=948:533)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ICC वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर 1 की पोजिशन पर आ गए हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की चार विकेट से जीत में कोहली के 93 रन (91 गेंद) की पारी ने मुकाबले को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. उनकी परफॉर्मेंस बहुत शानदार रही. विराट ने पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी. अब तक वह कुल 825 दिन नंबर-1 पर रह चुके हैं.
- Jan 14, 2026 13:54 IST
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/whatsapp-image-2026-01-14-13-54-30.jpeg)
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। भारत के खिलाफ लगातार आठ वनडे मैच हार चुकी कीवी टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि आज हार मिलने पर वह सीरीज से बहार हो सकती है। बतादें कि भारत 2-0 की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत अपने नाम दर्ज की थी। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया गया है।
- Jan 14, 2026 12:00 IST
थाईलैंड में भीषण रेल हादसा, 22 की हुई मौत
/bansal-news/media/post_attachments/images/2026/01/14/article/image/Thailand-Train-1768366565830-639882.jpg)
Thailand Train Accident News: थाईलैंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. एक क्रेन के गिरने की वजह से यात्री ट्रेन पटरी पर से उतर गई, जिसमें करीब 22 लोगों की मौत और 30 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. ये हादसा बुधवार सुबह सिखियो जिले में हुआ. यह इलाका राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है.
- Jan 14, 2026 11:46 IST
ताजमहल में 17 जनवरी तक मिलेगी फ्री एंट्री
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2023/02/08/124342-taj-mahal-source-zee-biz-209964.png)
Taj Mahal Free Entry: ताजमहल जानें वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ताजमहल में शाहजहां का 371वां उर्स 15 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. इसी के तलते पर्यटकों को 17 जनवरी तक ताजमहल का भ्रमण करने के लिए फ्री एंट्री मिलेगी.
- Jan 14, 2026 11:27 IST
बीएमसी चुनाव से तय होगी, महाराष्ट्र की राजनीति की भविष्य की तस्वीर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/bmc-2026-01-14-11-23-51.webp)
BMC Election 2026: महाराष्ट्र में 15 जनवरी से बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि 227 वार्डों वाली यह देश की सबसे अमीर और प्रभावशाली नगरपालिका है. इस चुनाव में बीजेपी समेत कई गठबंधन वाली पार्टियां अपनी किस्मत आजमाएंगी. बीएमसी चुनाव महाराष्ट्र के भविष्य की राजनीति तय करेंगे. बीएमसी चुनाव का बजट 74000 करोड़ रुपये से अधिक है. महाराष्ट्र में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा मराठी भाषा को लेकर है. बीजेपी पर विपक्ष का ये आरोप है कि वो लोगों पर हिंदी थोप रहे हैं.
- Jan 14, 2026 10:43 IST
षटतिला एकादशी पर UP में 10 बजे तक 22 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
14 जनवरी को आज षटतिला एकादशी पर करीब उत्तर प्रदेश में स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा है। इसी के तहत वाराणसी अब तक 5 लाख लोग अलग—अलग घाटों पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा अयोध्या में भी एकादशी के मौके पर अब तक लगभग 2 लाख श्रद्धालु सरयू में स्नान कर चुके हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/up-snana-2026-01-14-10-58-41.jpg)
- Jan 14, 2026 10:19 IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
BJP Leader Ravi Shankar Prashad House Fire: दिल्ली में सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास पर बुधवार 14 जनवरी सुबह अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंची है और स्थिति को संभाला है। फिलहाल, दमकल विभाग और पुलिस विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/bjp-ravishankar-2026-01-14-10-19-02.jpg)
- Jan 14, 2026 10:13 IST
ईरान प्रोटेस्ट में 2400 से ज्यादा मौतें, सिक्योरिटी चीफ बोले- ट्रंप-नेतन्याहू मुख्य हत्यारे
Iran Protests Live Updates: ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया है और आंदोलन जारी रखने की सलाह देते हुए ट्वीट लिखा है कि 'मदद रास्ते में है।' आपको बता दें अंदरूनी तनाव के बीच हजारों की मौत और तेहरान तथा ट्रंप प्रशासन के बीच तनाव बढ़ने की खबरें भी लगातार आ रही हैं।
We declare the names of the main killers of the people of Iran:
— Ali Larijani | علی لاریجانی (@alilarijani_ir) January 13, 2026
1- Trump
2- Netanyahu pic.twitter.com/CqcQYKHbDJ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us