Advertisment

Breaking News Live Update 10 January: हज यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सऊदी जाएंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद

देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 7 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज

author-image
Shaurya Verma
एडिट
New Update
breaking-news-live-update-today-10-january-2026-America vs Russia oil tanker PM Modi Gurjarat Tour latest-hindi-news-zxc

Breaking News Live Update 10 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 10 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज  

Advertisment

अटलांटिक में अमेरिकी नेवी ने एक और रूसी तेल टैंकर को जब्त किया   

   

अटलांटिक क्षेत्र में अमेरिका ने लगातार तीसरी बड़ी समुद्री कार्रवाई करते हुए एक और रूसी तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। अमेरिकी नेवी (US Navy) ने कैरेबियन सागर (Caribbean Sea) में रूसी ऑयल टैंकर ‘ओलिना’ को पकड़कर अपने नियंत्रण में ले लिया। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका अवैध तेल व्यापार और समुद्री अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

अमेरिकी सेना के अनुसार, यह टैंकर प्रतिबंधों के उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था। कार्रवाई के बाद अमेरिका की सदर्न कमांड (US Southern Command) ने साफ संदेश दिया कि समुद्र में अपराध करने वालों के लिए अब कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय नियमों को लागू करने और वैश्विक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।

Advertisment

 

  • Jan 10, 2026 19:10 IST

    विराट और रोहित की मौजूदगी टीम को देती है आत्मविश्वास: शुभमन गिल

    भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए खेल को आसान बना देती है। उन्होंने कहा कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन मैदान पर सही फैसले लेने में काफी मदद करता है।



  • Jan 10, 2026 18:19 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ पहुंचे, किया रोड शो

    गुजरात के सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भव्य स्वागत देखने को मिला। जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला सोमनाथ पहुंचा, सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।

    स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और उनका स्वागत करने का खास उत्साह नजर आया। हाथों में तिरंगे और फूल लिए लोग सड़क किनारे खड़े होकर “मोदी मोदी” के नारों के साथ उनका स्वागत करते दिखे। इस दौरान पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल रहा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।



  • Jan 10, 2026 18:11 IST

    हज यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सऊदी जाएंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद

     

    new-project-2022-09-02t180215704_1662121926
    अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद

     

    लखनऊ से हज 2026 की तैयारियों को लेकर एक अहम पहल सामने आई है। हज यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने सऊदी अरब में व्यवस्थाओं की समीक्षा का फैसला किया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद को उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब भेजा गया है। यह कदम आने वाले हज सीजन को पहले से अधिक व्यवस्थित और सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    हज 2026 की तैयारियों के तहत गठित इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की कमान दानिश आज़ाद अंसारी को सौंपी गई है। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली और बिहार हज समिति के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जबकि हज कमेटी ऑफ इंडिया के उप कार्यपालक अधिकारी भी इस दौरे का हिस्सा होंगे। यह टीम एक सप्ताह तक सऊदी अरब में रहकर हज से जुड़ी आवास व्यवस्था, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा करेगी। अधिकारियों का फोकस हज यात्रियों की सहूलियत, सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन पर रहेगा, ताकि हज 2026 को अधिक सुचारू और सुविधाजनक बनाया जा सके।



  • Jan 10, 2026 16:47 IST

    विरोधी प्रदर्शनों के बीच ईरानी सेना ने बड़ा बयान - किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

    4JV0ZMK_AFP__20260109__928G8UY__v1__HighRes__BritainIranUsIsraelConflict_jpg

    ईरान में लगातार जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच ईरानी सेना ने बड़ा बयान जारी किया है। सेना ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रीय हितों, रणनीतिक ढांचे (strategic infrastructure) और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    ईरानी सेना ने शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। बयान में कहा गया है कि देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दुश्मनों की साजिशों (enemy’s plots) को नाकाम करना जरूरी है। सेना ने दावा किया कि कुछ ताकतें अशांति फैलाने और हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में जनता को सजग रहकर देश की सुरक्षा में सहयोग करना चाहिए।



  • Jan 10, 2026 16:13 IST

    अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध, दक्षिणी परकोटे पर नमाज पढ़ रहा था युवक

    Ayodhya Ram Mandir person tried namaz dakshin parkota incident hindi news zxc

    अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में शनिवार को सुरक्षा से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया। दक्षिणी परकोटे के पास एक युवक द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।

    शनिवार को राम मंदिर परिसर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक मुस्लिम युवक मंदिर के दक्षिणी परकोटे के नजदीक पहुंचा और वहां नमाज अदा करने की कोशिश करने लगा। मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जैसे ही युवक की गतिविधि पर ध्यान दिया, उसे तुरंत रोकने का प्रयास किया गया। बताया गया कि रोकने पर युवक ने संप्रदाय विशेष से जुड़े नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।



  • Jan 10, 2026 15:11 IST

    भोपाल कॉलेज छात्रा की हत्या, जेपी अस्पताल में छोड़ भागा था युवक

    Bhopal college student death

    भोपाल में कॉलेज पढ़ने वाली छात्रा प्रिया की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में तुषार और कपिल को आरोपी बनाया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। एक विशेष टीम को खंडवा भेजा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि प्रिया का मोबाइल फोन और आसपास के CCTV फुटेज इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज खोल सकते हैं। कॉल डिटेल्स, चैट और लोकेशन हिस्ट्री की जांच की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।



  • Jan 10, 2026 15:09 IST

    असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा - भारत एक हिंदू राष्ट्र, पीएम भी हिन्दू ही होगा

    गुवाहाटी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि संवैधानिक रूप से भारत में प्रधानमंत्री बनने पर कोई रोक नहीं है और कोई भी नागरिक इस पद तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान सभी को समान अवसर देता है और इस मामले में कोई कानूनी बाधा नहीं है।

    भारत की सांस्कृतिक पहचान पर सीएम सरमा का बयान
    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र और हिंदू सभ्यता वाला देश है। उन्होंने विश्वास जताया कि देश की सांस्कृतिक परंपराओं और आस्थाओं के अनुरूप भारत का प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू समाज से ही होगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है और इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना जताई जा रही है।



  • Jan 10, 2026 14:35 IST

    ओडिशा के राउरकेला में Air India का चार्टर्ड विमान हादसे का शिकार, 6 लोग घायल

    G-SivIubsAAKw0N

    ओडिशा के राउरकेला से बड़ी खबर सामने आई है। रघुनाथपाली (Raghunathpali) इलाके में एक 9-सीटर चार्टर्ड विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में कुल छह लोग सवार थे, जो सभी इस दुर्घटना में घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। 

    उड़ान के कुछ मिनट बाद हुआ हादसा
    जानकारी के मुताबिक, यह चार्टर्ड विमान राउरकेला से भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के लिए रवाना हुआ था। टेकऑफ के करीब 10 किलोमीटर बाद ही विमान रघुनाथपाली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



  • Jan 10, 2026 13:39 IST

    तारिक रहमान को BNP की कमान मिली

    south-asia-bangladesh-news-today-khaleda-zia-death-tarique-rahman-become-bnp-chairman

    बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया के निधन के बाद पार्टी की कमान अब उनके बेटे तारिक रहमान के हाथों में आ गई है। लंबे समय से चल रहे नेतृत्व के सवाल पर विराम लगाते हुए BNP की स्टैंडिंग कमिटी ने सर्वसम्मति से तारिक रहमान को पार्टी का नया चेयरमैन चुन लिया है।

    बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अहम फैसला शुक्रवार रात ढाका स्थित BNP के गुलशन कार्यालय में हुई स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद पार्टी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया को बताया कि सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से तारिक रहमान को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात और आने वाले Bangladesh Election 2026 को देखते हुए पार्टी को एक मजबूत और अनुभवी नेतृत्व की जरूरत थी।

    स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में मौजूद नेताओं ने माना कि तारिक रहमान लंबे समय से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को समझते हैं और पहले से ही कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अहम भूमिका निभा चुके हैं। पार्टी संविधान के प्रावधानों के तहत औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद तारिक रहमान ने BNP अध्यक्ष का पद संभाल लिया।

    तारिक रहमान का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उन्होंने अपनी मां खालिदा जिया के साथ इरशाद विरोधी आंदोलन के दौरान सड़कों पर उतरकर सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी। साल 1988 में वे BNP की गबताली उपजिला यूनिट के सामान्य सदस्य बने और धीरे-धीरे पार्टी संगठन में मजबूत पकड़ बनाई। वर्षों तक निर्वासन में रहने के बावजूद तारिक पार्टी की रणनीति और निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय रहे।



  • Jan 10, 2026 13:31 IST

    PDA वोट कटने की साजिश का आरोप, अखिलेश यादव की मांग– सभी वोटों को आधार से जोड़ा जाए

    up-akhilesh-yadav-said-the-promise-of-zero-tolerance-in-up-is-a-failure-

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की भाजपा सरकार और चुनावी प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट से जुड़ा काम पारदर्शी नहीं है और इसके पीछे किसी न किसी स्तर पर साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि PDA समाज के वोट काटने और एक खास वर्ग के वोट बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

    अखिलेश यादव ने कहा कि SIR से जुड़े काम का किसी भी राजनीतिक दल ने विरोध नहीं किया, लेकिन जिस तरह से आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे संदेह गहराता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि एक प्रतिष्ठित अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि सरकार की ओर से हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी आधार पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में हेरफेर की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

    सपा अध्यक्ष ने मांग की कि उत्तर प्रदेश में सभी वोटों को आधार कार्ड से जोड़ा जाए, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि BLO द्वारा तैयार किए गए आंकड़े पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में अलग हैं, जबकि विधानसभा चुनाव की लिस्ट में अलग दिखाई देते हैं। अखिलेश ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और इसके लिए पार्टी ने एक प्रारूप भी तैयार कर लिया है। जल्द ही चुनाव आयोग से पूरे मामले की जांच की मांग की जाएगी। 



  • Jan 10, 2026 13:15 IST

    जयपुर में रेस लगा रही ऑडी ने 16 को रौंदा, एक मौत, चार गंभीर, 120 की स्पीड से थी कार

    Jaipur Audi Car Accident:  जयपुर में शुक्रवार रात रेस लगा रही ऑडी ने 16 को रौंद दिया है। जिसमें एक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कार 120 की स्पीड से भाग रही थी जो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद फूड स्टॉल्स में जा घुसी है। इस दौरान वहां 50 से ज्यादा लोग खड़े थे। जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

    jaipur audo car race accident

     



  • Jan 10, 2026 12:49 IST

    ईरान को ट्रंप की कड़ी चेतावनी, प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई हुई तो अमेरिका करेगा निर्णायक हमला

    America Wanrs Iran of heavy attack

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक और बड़ा और तीखा बयान दिया है। व्हाइट हाउस में शीर्ष तेल और गैस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने ईरान की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और स्पष्ट चेतावनी दी कि अमेरिका हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान आम नागरिक और प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे।

    ट्रंप ने कहा कि अगर ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का रास्ता अपनाया तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसे हालात में अमेरिका दखल देगा और ईरान पर ऐसी जगह हमला करेगा जहां उसे सबसे ज्यादा दर्द महसूस हो। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब जमीन पर अमेरिकी सेना भेजना नहीं होगा, बल्कि रणनीतिक रूप से ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा जिससे ईरान को भारी नुकसान हो।



Breaking News latest news Latest Update Breaking News Live Update 10 January
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें