Advertisment

Breaking News Live Update: ढाका पहुंचते ही जयशंकर का तारिक रहमान से हैंडशेक वायरल

Breaking News Live Update 31 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

Preeti Dwivedi & Shaurya Verma
एडिट
New Update
breaking news today live update

Breaking News Live Update 31 December 2025: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जा रही है। प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisment

27 दिसंबर से राम मंदिर में पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव जारी है, जिसका मुख्य समारोह आज आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी उपस्थिति रहेगी।

पूरे अनुष्ठान का संचालन जगद्गुरु मध्वाचार्य की देखरेख में किया जाएगा। इस अवसर पर राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है और मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

  • Dec 31, 2025 15:03 IST

    स्विगी और जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स का बढ़ाया इंसेंटिव

    ZOMATO AUR SWIGGY KA INCENTIVE BAHDHA

    नए साल की पूर्व संध्या और देशभर में चल रही गिग वर्कर्स की हड़ताल के बीच स्विगी, जोमैटो और क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए अतिरिक्त इंसेंटिव लागू कर दिए हैं। कंपनियां साल के सबसे व्यस्त दिनों में अपने ऑपरेशंस को स्थिर रखने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि 25 और 31 दिसंबर को वर्कर यूनियनों ने बड़े पैमाने पर हड़ताल का ऐलान किया था। वेतन, कामकाजी माहौल और सोशल सिक्योरिटी की कमी को लेकर यह विरोध जारी है।

    जानकारी के अनुसार, जोमैटो ने शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पीक आवर में डिलीवरी करने पर प्रति ऑर्डर 120 से 150 रुपये तक देने की घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ऑर्डर वॉल्यूम और उपलब्धता के आधार पर एक दिन में कुल 3,000 रुपये तक की कमाई का वादा कर रही है। हड़ताल के दबाव को देखते हुए जोमैटो ने फिलहाल ऑर्डर कैंसिल और रिजेक्ट करने पर लगने वाले पेनल्टी चार्ज भी हटा दिए हैं।

    स्विगी ने भी वर्षांत को देखते हुए इंसेंटिव की रकम बढ़ा दी है। कंपनी के अनुसार, डिलीवरी पार्टनर्स 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दौरान 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं। नए साल की ईव पर 6 बजे से रात 12 बजे तक पीक आवर में 2,000 रुपये तक कमाई की पेशकश की गई है।

    इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, जेप्टो ने भी हड़ताल से प्रभावित डिलीवरी नेटवर्क को संभालने के लिए अपने इंसेंटिव स्ट्रक्चर में बढ़ोतरी की है।

    इस बीच, नागपुर में एक कार सवार युवक द्वारा Blinkit डिलीवरी पार्टनर की पिटाई की घटना ने डिलीवरी एजेंट्स की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मामूली टक्कर पर युवक ने डिलीवरी बॉय को घूंसे और थप्पड़ मारे, जबकि उसके साथ खड़े एक अन्य व्यक्ति ने लकड़ी के डंडे से हमला किया। राहगीरों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।



  • Dec 31, 2025 14:32 IST

    ढाका पहुंचते ही जयशंकर का तारिक रहमान से हैंडशेक वायरल

    External Affairs Minister S Jaisjhankar meetstarique rehman

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका पहुंचे, जहां उन्होंने खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दौरा भारत-बांग्लादेश के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि शेख हसीना के हटने के बाद यह जयशंकर का बांग्लादेश का पहला दौरा है।

    ढाका लैंड करते ही जयशंकर ने सबसे पहले खालिदा जिया के बेटे और BNP के शीर्ष नेता तारिक रहमान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच हुआ हैंडशेक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक समीकरणों के बीच यह दृश्य कूटनीतिक संदेशों का संकेत माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब क्षेत्रीय राजनीति में अनिश्चितता बढ़ी हुई है।

    जयशंकर ने तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया संवेदनाओं का लेटर भी सौंपा। मुलाकात के दौरान तारिक रहमान की बेटी जायमा रहमान भी मौजूद थीं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में दोनों देशों के बीच राजनीतिक घटनाक्रमों ने माहौल को संवेदनशील बनाया है। वहीं पाकिस्तान की ओर से भी भारत-बांग्लादेश संबंधों में दखल की कोशिशों की चर्चा तेज है, जबकि नए नेतृत्व के दौर में ढाका में भारत-विरोधी गतिविधियों के बढ़ने की खबरें भी आई हैं।



  • Dec 31, 2025 13:48 IST

    टोंक में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त, यूरिया के कट्टों में छिपाई गई विस्फोटक सामग्री

    tonk-tonk-150-kg-of-ammonium-nitrate-seized

    नए साल के जश्न के बीच राजस्थान के टोंक जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला स्पेशल टीम (DST) ने बरौनी थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पाई गई। पुलिस ने कार से करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया, जिसे चतुराई से यूरिया खाद के कट्टों में छिपाया गया था ताकि जांच के दौरान शक न हो।

    कार की तलाशी में अमोनियम नाइट्रेट के अलावा 200 एक्सप्लोसिव कार्टेज, और 6 बंडल सेफ्टी फ्यूज वायर भी बरामद किए गए। प्रत्येक बंडल में लगभग 183 मीटर वायर थी, यानी कुल 1100 मीटर से अधिक फ्यूज वायर जब्त की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और जांच दोनों बढ़ गई हैं।

    पुलिस ने मौके से बूंदी जिले के रहने वाले दो आरोपियों — सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी बूंदी से विस्फोटक सामग्री टोंक सप्लाई करने आ रहे थे।

    डीएसटी टीम के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां और किस उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। बरामद सामग्री और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।



  • Dec 31, 2025 13:42 IST

    रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर पीएम मोदी - आस्था और परंपराओं का एक पवित्र उत्सव

    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर विशेष संदेश साझा किया। उन्होंने वर्ष 2024 के ऐतिहासिक अनुष्ठान की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उस दिव्य माहौल को याद किया, जब पूरे देश की आस्था अयोध्या में एकजुट हुई थी। यह स्मरण इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि यह उत्सव अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख 22 जनवरी के बजाय हिंदू पंचांग के पौष शुक्ल द्वादशी तिथि के आधार पर 30-31 दिसंबर 2025 को मनाया गया।

    अयोध्या में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग मंदिर पहुंचे और विशेष अनुष्ठानों में शामिल हुए। पूरे शहर में भजन, आरती और जयघोष की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

    राम मंदिर, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन चुका है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन लगभग 20 प्रतिशत बढ़ा है और हर साल एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस वर्षगांठ का आयोजन भी उसी उत्साह और गौरव का प्रतीक रहा, जिसने अयोध्या को फिर से आध्यात्मिक धुरी के रूप में स्थापित किया है।



  • Dec 31, 2025 12:27 IST

    रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचे राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ

    अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सोशल मीडिया पर जारी 51 सेकंड के वीडियो में दोनों नेताओं को लाल कालीन पर चलते हुए, मंदिर परिसर की भव्य वास्तुकला और सुरक्षा के बीच प्रवेश करते देखा गया। यह आयोजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को मनाया जा रहा है।

    आज मंदिर में विशेष पूजन, ध्वजारोहण और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। मंदिर के मुख्य पुजारियों के नेतृत्व में हो रहे इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में संत, गणमान्य लोग और श्रद्धालु शामिल हैं। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बने इस भव्य मंदिर में यह उत्सव सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को और भी मजबूत करता है। वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ग्रेगोरियन वर्षगांठ 22 जनवरी 2026 को भी विशेष आयोजनों के साथ मनाई जाएगी।



  • Dec 31, 2025 12:20 IST

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

    Defence Minister Rajnath Singh arrived at Hanumangarhi

    प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का भव्य अभिषेक किया गया, जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या शामिल रही। इसी दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वे राम मंदिर परिसर में करीब चार घंटे तक रुककर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ इस विशेष आयोजन में शामिल होंगे। परकोटा स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा, जो पाटोत्सव के तहत अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है।



  • Dec 31, 2025 12:14 IST

    ECI मुख्यालय पहुंचा TMC का हाई-लेवल प्रतिनिधिमंडल, बंगाल SIR मामले पर अहम बैठक आज

    दिल्ली स्थित चुनाव आयोग मुख्यालय में आज सुरक्षा के सख्त घेरे के बीच आधिकारिक वाहनों का लंबा काफिला पहुंचा। पुलिस एस्कॉर्ट्स के साथ आए इन वाहनों ने संकेत दिया कि यह मुलाकात बेहद संवेदनशील और हाई-स्टेक्स होने वाली है। यह प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।

    यह पूरा मामला चुनाव आयोग की 2025 की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR से जुड़ा है, जिसके तहत पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची से 5.4 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं। तृणমূল कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह एक AI आधारित गलत प्रक्रिया है, जो कथित तौर पर विपक्षी वोटरों को टारगेट कर रही है।

    इसी विवाद को लेकर TMC का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मिलने पहुंचा है। पार्टी का कहना है कि बड़ी संख्या में हटाए गए नाम संदिग्ध हैं और 2026 विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रक्रिया राजनीतिक रूप से प्रेरित लगती है।



  • Dec 31, 2025 11:24 IST

    जोमैटो-स्विगी समेत कई प्लेटफॉर्म के डिलीवरी पार्टनर पूरे देश में हड़ताल पर

    695421428a8a2-gig-workers-strike-300012382-16x9

    नए साल के जश्न से ठीक पहले पूरे देश में ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स—जैसे जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकइट, इंस्टामार्ट—के हजारों डिलीवरी वर्कर्स ने 31 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। यह दिन साल के सबसे ज्यादा ऑर्डर वाले दिनों में से एक होता है, इसलिए लाखों ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ने की संभावना है।

    तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के नेतृत्व में शुरू हुई इस हड़ताल में महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों की यूनियनें भी शामिल हुई हैं। यूनियन नेताओं का दावा है कि 1 लाख से अधिक डिलीवरी वर्कर्स या तो पूरी तरह लॉग आउट रहेंगे या बहुत कम समय के लिए काम करेंगे।

    डिलीवरी वर्कर्स का कहना है कि त्योहारों और छुट्टियों में ऑर्डर की मांग काफी बढ़ जाती है, लेकिन इसके बावजूद कंपनियां वेतन, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रही हैं। 10-मिनट डिलीवरी मॉडल जैसे अनरियलिस्टिक लक्ष्य वर्कर्स को सड़क हादसों के खतरे में डाल रहे हैं। साथ ही कमाई में गिरावट, अचानक आईडी ब्लॉक होना और शिकायत समाधान प्रणाली की कमी उनकी परेशानी बढ़ा रही है।

    हड़ताल का असर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों से लेकर टियर-2 शहरों तक दिखाई दे सकता है। कंपनियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों को डिलीवरी सेवाओं में संभावित देरी या रद्दीकरण के लिए तैयार रहना होगा।



  • Dec 31, 2025 10:52 IST

    इंडिगो पर 458 करोड़ रुपये से ज्यादा का GST जुर्माना, एयरलाइन बोली– आदेश गलत, कोर्ट में चुनौती देंगे

    5b687aa6-39d4-4931-95ee-46c20e07c1f5

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एक बार फिर टैक्स विवाद में घिर गई है। दिल्ली साउथ कमिश्नरेट के CGST विभाग ने इंडिगो पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई CGST Act 2017 की धारा 74 के तहत वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 की असेसमेंट से जुड़ी है। विभाग के अनुसार विदेशी सप्लायर से मिली क्षतिपूर्ति यानी compensation पर टैक्स, ब्याज और पेनल्टी की मांग की गई है। साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट को भी खारिज किया गया है, जिससे कुल GST देनदारी 458,26,16,980 रुपये तक पहुंच गई है।

    इंडिगो ने इस आदेश को गलत बताया है और कहा है कि बाहरी टैक्स सलाहकारों की राय के आधार पर यह निर्णय कानून के अनुरूप नहीं है। कंपनी ने साफ किया कि वह इस जुर्माने को कोर्ट में चुनौती देगी और यह आदेश उसके वित्तीय नतीजों या संचालन पर किसी तरह का बड़ा असर नहीं डालेगा।

    यह पहला मौका नहीं है जब एयरलाइन टैक्स विवाद में फंसी है। इससे पहले 30 मार्च को इनकम टैक्स विभाग ने इंडिगो पर 944.20 करोड़ रुपये का पेनल्टी ऑर्डर जारी किया था। यह कार्रवाई Assessment Year 2021-22 के लिए आयकर अधिनियम 270A के तहत हुई थी। इसके अलावा 2.84 करोड़ रुपये की पेनल्टी चेन्नई के संयुक्त आयुक्त द्वारा 2018 से 2020 के वित्तीय रिकॉर्ड में विसंगतियों और ITC अस्वीकार किए जाने पर लगाई गई थी। लगातार बढ़ते टैक्स विवादों ने एयरलाइन के लिए नए कानूनी मोर्चे खोल दिए हैं।



  • Dec 31, 2025 10:47 IST

    अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-सीएम योगी होंगे शामिल

    Ram Mandir

    अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उत्सव की गवाह बनने जा रही है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के विशेष संयोग के साथ मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष शुक्ल द्वादशी है, वही तिथि जिस पर 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। इसी कारण आज का दिन धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है और अयोध्या में विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है।

    रामनगरी पिछले कई दिनों से भक्ति के रंग में रंगी हुई है। 27 दिसंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय महोत्सव ने शहर को उत्साह और श्रद्धा से भर दिया है। आज मुख्य समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। पूरा शहर फूलों, दीपों और भगवा ध्वजों से सजा हुआ है और प्रमुख मार्गों पर ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंज रहे हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार आज लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं।

    आज के विशेष आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। दोनों नेता सुबह करीब 11 बजे राम मंदिर पहुंचकर आरती और अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे। उनकी उपस्थिति को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। जगद्गुरु मध्वाचार्य की देखरेख में आज प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा।



  • Dec 31, 2025 10:04 IST

    बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का आज अंतिम संस्कार, भारत से जयशंकर होंगे शामिल

    Khaleda Zia Death

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज ढाका में किया जाएगा। उन्हें संसद परिसर में उनके पति और देश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। बीते मंगलवार सुबह 80 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। वे लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और पिछले 20 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं।

    खालिदा जिया के निधन के बाद बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आधिकारिक कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। उनके अंतिम संस्कार में राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता, समर्थक और बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है।

    भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ढाका में अंतिम संस्कार में शामिल होंगे और भारत सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 



Breaking News Live Update:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें