/bansal-news/media/media_files/2026/01/29/breaking-news-2026-01-29-09-41-02.jpeg)
Breaking News Live Update 29 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 29 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
अजित पवार का पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके काटेवाड़ी स्थित आवास पर ले जाया गया। विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का पार्थिव शरीर पुणे जिले के बारामती में काटेवाड़ी स्थित उनके आवास लाया गया है। यहां परिवार के लोग, पार्टी नेता-कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे। इसके बाद अंतिम यात्रा निकलेगी। सुबह 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पवार के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र सरकार का पूरा मंत्रिमंडल शामिल रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बारामती आएंगे।/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/breaking_news/202601/697abbd222495-ajit-pawar-funeral-294548631-16x9-493810.jpg?size=900:504)
- Jan 29, 2026 17:52 IST
स्ट्रीट डॉग्स के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/29/dogs-supreme-court-2026-01-29-17-52-16.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी, गुरुवार को आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में संशोधन की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से एक हफ्ते के अंदर लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है।
- Jan 29, 2026 15:44 IST
सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन हादसे में मौत होने के बाद गुरुवार को उन्हें बारामती में अंतिम विदाई दी गई। पिता को मुखाग्नि देने के दौरान अजित के बड़े बेटे पार्थ पवार और छोटे पुत्र जय पवार ने हाथ जोड़ कर समर्थकों, लोगों और कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर स्नेह स्वीकार किया। अजित पवार के बाद अब महाराष्ट्र में सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है.
- Jan 29, 2026 15:03 IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए
दक्षिण बीजापुर में सशस्त्र माओवादियों के साथ सर्च पर निकले फोर्स के साथ मुठभेड़ हुई है. 28 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया था.जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की विशेष टीम को नक्सल प्रभावित इलाके में रवाना हुई थी. 29 जनवरी को जैसे ही डीआरजी की टीम सर्च अभियान के तहत जंगल क्षेत्र में आगे बढ़ी, उसी दौरान सुबह लगभग 7 बजे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद डीआरजी जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होने की सूचना है. - Jan 29, 2026 14:08 IST
फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/29/ezgifcom-resize-617625833901768287171_1769671887-440903.gif)
चांदी-सोने के दाम लगातार चौथे दिन अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 29 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 11,486 रुपए बढ़कर 1,76,121 रुपए पर पहुंच गया है। तीन दिन में सोना 21,811 महंगा हुआ. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 27,666 रुपए बढ़कर 3,85,933 रुपए किलो पर पहुंच गई है। तीन दिन में चांदी की कीमत 68,228 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले शुक्रवार को इसकी कीमत ₹3,17,705 रुपए किलो थी। इस साल अब तक सिर्फ 29 दिन में ही चांदी 1.55 लाख रुपए और सोना 43 हजार रुपए महंगा हो चुका है.
- Jan 29, 2026 13:06 IST
UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/breaking_news/202601/697b0b91d3945-students-at-the-arts-faculty-of-delhi-university-protest-against-the-ugc-equity-rules-on-wednesday-29260499-16x9-326180.png?size=900:504)
सुप्रीम कोर्ट आज यूजीसी के नए भेदभाव विरोधी नियमों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि ये नियम सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं और इन्हें लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. अदालत ने तत्काल सुनवाई पर सहमति जताते हुए कहा है कि वह मामले की स्थिति से अवगत है. इसलिए UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.
- Jan 29, 2026 12:40 IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/697b0586e85f1-finance-minister-nirmala-sitharaman-295121147-16x9-768165.png?size=948:533)
बजट से पहले 29 जनवरी 2026 को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया गया है, जिसमें जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, महंगाई समेत एक साल के दौरान भारत का आर्थिक लेखा-जोखा दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 पेश किया है. वित्त वर्ष 2027 में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अपर रेंज अनुमान 7.2% और लोअर रेंज अनुमान 6.8 % लगाया गया है. जीडीपी में तेजी के पीछे मजबूत घरेलू डिमांड को बड़ा कारक माना गया है. वहीं आर्थिक सर्वे में AI को लेकर पहली बार अलग से चैप्टर है, यानी नई टेक्नोलॉजी पर आने वाले दिनों में सरकार को पूरा फोकस रहने वाला है.
- Jan 29, 2026 12:37 IST
अजित पवार को बेटे पार्थ ने दी मुखाग्नि
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/29/comp-180_1769669182-450436.gif)
एनसीपी नेता अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभाते हुए चिता को मुखाग्नि दी. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार की सभी रस्में बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट पूरी की गईं. इस तरह, बारामती से शुरू हुई अजित पवार का सियासी सफर इसी इलाके में खत्म हुआ.
- Jan 29, 2026 12:10 IST
नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची NRDA टीम
रायपुर के नया रायपुर सेक्टर 27 नवागांव में NRDA की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। मौके पर भारी पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। जनप्रतिनिधि भी विरोध में उतरे हैं।
- Jan 29, 2026 11:41 IST
अमित शाह ने दी अजित दादा को श्रद्धांजलि
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/breaking_news/202601/697af70228c07-ajit-pawar-funeral-live-295821104-16x9-224311.png?size=900:504)
बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार का अंतिम संस्कार उनके राजनीतिक गढ़ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भावुक मन से अजित पवार को श्रद्धांजलि दी.
- Jan 29, 2026 11:18 IST
अजित पवार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/indiatoday/images/breaking_news/202601/ajit-pawar-died-in-a-plane-crash-on-wednesday-in-baramati-293546385-16x9_0-843249.jpg?VersionId=wrhq9VYi6.Pnv1.rJa0PhWtIvlerQqD7&size=686:385)
बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले अजित पवार को 'गन सैल्यूट' दिया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मंत्री पंकजा मुंडे और राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंच चुके हैं.
- Jan 29, 2026 10:51 IST
बजट सत्र से पहले पीएम ने कहा- देश के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे, हमारे हर निर्णय में राष्ट्र की प्रगति हैं
Budget Session 2026: बजट सत्र से पहले संसद भवन से पीएम ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। 'आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति का लेखा-जोखा था। राष्ट्रपति का अभिभाषण देशवासियों की आवाज है। 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है।
#WATCH | Budget session | PM Narendra Modi says, "1/4 of the 21st century has gone by. This is the beginning of the next quarter. To attain the goal of Viksit Bharat 2047, the important phase of these 25 years has begun. The first Budget of this second quarter of the century is… pic.twitter.com/JoIZzLpMPo
— ANI (@ANI) January 29, 2026उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के लिए आशा की किरण है। भारत दुनिया के लिए एक बड़ी उम्मीद है। EU के साथ मदर ऑफ ऑल डील्स हुई है। निर्मला जी 9वीं बार लगातार बजट पेश करेंगी। देश के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। हमारे हर निर्णय में राष्ट्र की प्रगति हैं।
आज भारत आत्मविश्वास से भरा है। अब हमें क्वालिटी पर जोर देना है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म हमारी पहचान है। योजनाएं फाइलों तक नहीं लाइफ तक पहुंचाते हैं। - Jan 29, 2026 10:41 IST
बजट से पहले भरभराकर गिरा बाजार, Sensex 600 अंक टूटा
Budget 2026 Effect Share Market Update: बजट के पहले शेयर बाजार में आज 29 जनवरी को भारी गिरावट आई है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 600 अंक और निफ्टी 25200 के नीचे पहुंच गई है। जानकारों की मानें तो ये निफ्टी बैंक में भी दबाव दिखाई दे रहा है।
- Jan 29, 2026 10:19 IST
अजित पवार के पार्थिव शरीर पर लपेटा तिरंगा, कुछ देर में राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
#WATCH | Baramati | The hearse van carrying the mortal remains of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar moves towards Vidya Pratishthan ground for the last rites. People gather on the street to pay him their last respects. pic.twitter.com/KOkWN1eHAJ
— ANI (@ANI) January 29, 2026Ajit Pwar Funeral Latest Update: बुधवार को बारामती एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन क्रैश होने के बाद उनका निधन हो गया। आज 29 जनवरी को उनके गांव बारामती स्थित काटेवाड़ी गांव में उनका अंतिम संस्कार होना है। इससे पहले यहां उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा लपेटा गया है। इसके कुछ देर में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
- Jan 29, 2026 09:55 IST
निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वे पेश करेंगी
/bansal-news/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_675/2026/01/economic-survey-2026-1769652900-889636.webp)
बजट सेशन 2026 का आज दूसरा दिन है। लोकसभा में आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा, जिसमें सरकार के एक-एक पैसे का हिसाब दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आर्थिक सर्वेक्षण को सदन में पेश करेंगी। इसमें जीडीपी ग्रोथ, महंगाई, बैंक-एग्रीकल्चर समेत तमाम क्षेत्रों के प्रदर्शन और एक्सपोर्ट में बढ़ती ताकत का जिक्र हो सकता है। जान लें कि इकोनॉमिक सर्वे हर साल बजट के आने से एक दिन पहले पेश किया जाता था, लेकिन इस बार यह 2 दिन पहले लोकसभा में पेश होने वाला है।
- Jan 29, 2026 09:54 IST
जमीन के बदले नौकरी: लालू यादव से जुड़े मामले पर दिल्ली कोर्ट में आज होगी सुनवाई
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/2025/05/Lalu-Yadav-1-677861.jpg)
लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान लालू परिवार के सदस्य कोर्ट में पेश हो सकते हैं। यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज किया गया है। 9 जनवरी को कोर्ट ने लालू परिवार सहित कुल 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। अब इन सभी पर नियमित रूप से मुकदमा चलेगा। वहीं, कोर्ट ने 52 लोगों को इस मामले में बरी कर दिया था।
- Jan 29, 2026 09:52 IST
अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बारामती जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/inline-images/pti-ajit-pawar-239979.jpg)
बीते बुधवार, 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का अचानक निधन हो गया. बारामती में विद्या प्रतिष्ठान मैदान अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए पूरी तरह तैयार है. अंतिम यात्रा जल्द ही शुरू होगी और करीब 10 बजे मैदान में पहुंचे.अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई सीनियर नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
- Jan 29, 2026 09:49 IST
सोनम वांगचुक की पत्नी से जुड़ी अर्जी पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
/bansal-news/media/post_attachments/2025/10/sonam-wangchuk-sonam-wangchuk-wife-ladakh-284804.jpg?w=440)
सोनम वांगचुक को रिहा करने की मांग को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा मंगलवार (27 जनवरी) को जोधपुर पहुंची, जहां सेंट्रल जेल के बाहर पुलिस के बेरीकटिंग पर पद यात्रा रुकी और सोनम वांग चुग को रिहा करने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई. सोनम वांगचुक की पत्नी से जुड़ी अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us