/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/29-decebmer-breaking-news-2025-12-29-08-52-00.jpg)
Breaking News Live Update 29 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच की 2 बोगियां धू-धूकर जलीं, एक यात्री की मौत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/andhra-pradesh-train-fire-2025-12-29-08-57-08.jpg)
रविवार देर रात आंध्र प्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जहां तड़के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली रेलवे स्टेशन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लगने से 70 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोको पायलट ने आग की लपटें देखीं और ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। आग बी1 कोच में लगी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया।
Andhra Pradesh: एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 डिब्बों में लगी आग, एक यात्री की मौत#AndhraPradesh#ErnakulamExpress#TrainFire#RailwayAccident#BreakingNews#IndianRailwayspic.twitter.com/8JdSjFgkuG
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 29, 2025
- Dec 29, 2025 11:43 IST
आंध्र प्रदेश में ताता–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, 1 यात्री की मौत
#WATCH | Andhra Pradesh | Charred remains inside coach B1 of the Tata-Ernakulam Express, which caught fire at Elamanchili railway station today. One passenger died in the incident, while other passengers were rescued.
— ANI (@ANI) December 29, 2025
The unaffected coaches of the train were coupled with… pic.twitter.com/UHH2HgsZLpआंध्र प्रदेश के इलमंचिली रेलवे स्टेशन पर आज ताता–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के बी1 कोच में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। कोच के अंदर से जली हुई वस्तुएं और सामान पाए गए। घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची रेलवे और दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया।
घटना के बाद ट्रेन के सुरक्षित कोचों को अतिरिक्त डिब्बों के साथ जोड़कर यात्रियों समेत आगे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
- Dec 29, 2025 10:20 IST
CG में भारत माला घोटाले में ED की कार्रवाई, रायपुर-महासमुंद में जमीन व्यापारी हरमीत के 9 ठिकानों पर छापा
छत्तीसगढ़ के रायपुर महासमुंद में भारत माला घोटाले को लेकर ED ने 9 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आपको बता दें पूरा मामला इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जमीन अधिग्रहण मुआवजे में अनियमितता मिली थी। टीम ने जमीन व्यापारी हरमीत के ठिकाने पर छापा मारा है।
- Dec 29, 2025 10:02 IST
ऑपरेशन सिंदूर के 7 महीने बाद पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री ने कबूला सच, कहा -नूर खान एयरबेस को हुआ था नुकसान
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/opration-sindoor-2025-12-29-10-01-49.jpg)
पहलगाम अटैक के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानियों से बदला लिया था। ऑपरेशन सिंदूर के 7 महीने बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पहली बार कबूला है ब्रह्मोस का सटीक निशाना लगने से नूर खान एयरबेस पर तबाही मची थी। और भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल और ड्रोनों से हमले में बेस की इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं थीं और सैनिक घायल हुए थे। इसी के साथ पाकिस्तान ने 80 ड्रोन हमलों का भी जिक्र किया है। - Dec 29, 2025 09:32 IST
RSS और BJP की सराहना करने पर राहुल गाँधी ने कहा- 'कल आपने गलत व्यवहार कर दिया
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/pm-modi-rss-bjp-digvijaye-singh-2025-12-29-09-32-03.jpg)
27 दिसंबर को दिल्ली में CWC की बैठक के पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा RSS और भाजपा की तारीफ को लेकर रविवार को शेयर की गई पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जताई। आपको बता दें दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता आमने-सामने दिखाई दिए। इस दौरान दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते समय राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कहा कि 'कल आपने गलत व्यवहार कर दिया।' ये सुनकर आसपास मौजूद नेताओं की हंसी छूट गई। सोनिया गांधी भी वहां मौजूद थीं। वे भी हंसने लगीं। हालांकि इसके बाद फिर राहुल और दिग्विजय के बीच थोड़ी देर बातचीत हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें