/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/live-update-2025-12-27-09-36-28.jpg)
Breaking News Live Update 26 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 28, 2025 00:22 IST
अरावली रेंज मामले में 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Supreme Court takes suo motu cognisance of the matter concerning the definition of the Aravalli Range.
— ANI (@ANI) December 27, 2025
A three-judge vacation bench headed by Chief Justice of India Surya Kant will hear the matter on December 29.सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर्वतमाला की परिभाषा को लेकर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई तय कर दी है। देश की प्रमुख पर्यावरणीय धरोहर माने जाने वाले अरावली क्षेत्र की सीमाओं और संरक्षण से जुड़ी अस्पष्टताओं पर अदालत ने चिंता जताई है।
प्रधान न्यायाधीश सुर्या कांत की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय अवकाश पीठ 29 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। अदालत यह समझने की कोशिश करेगी कि अरावली की स्पष्ट कानूनी परिभाषा क्या हो, ताकि इसके संरक्षण, खनन नियंत्रण और पर्यावरणीय नियमों के प्रभावी पालन को मजबूत किया जा सके।
- Dec 28, 2025 00:17 IST
ताइवान में 7.0 तीव्रता का भूकंप, यीलान के पास महसूस किए गए तेज झटके
Magnitude 7.0 earthquake hits Taiwan
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/CFicKaOLBn#Taiwan#Earthqauke#Magnitudepic.twitter.com/AtAsTac7sFताइवान में शनिवार देर रात 11:05 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र यीलान काउंटी से 32 किलोमीटर पूर्व और 72.8 किमी की गहराई पर था। ऑफशोर और मध्य-गहराई के कारण भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन किसी तरह की तत्काल जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/g9mkcbcbgaepec3-2025-12-28-00-17-47.jpeg)
तारोको नेशनल पार्क में भूस्खलन से सड़क अवरुद्ध होने की तस्वीरें सामने आईं, जो ताइवान के पर्वतीय क्षेत्रों में भूकंपीय गतिविधियों के आम जोखिमों को दर्शाती हैं। इस साल का दूसरा और दर्ज इतिहास में तीसरा 7+ तीव्रता वाला भूकंप होने के कारण विशेषज्ञों ने फिर याद दिलाया है कि ताइवान प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां फिलीपीन सागर प्लेट हर साल करीब 8 सेंटीमीटर की दर से यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसकती है।
- Dec 27, 2025 21:06 IST
जेलेंस्की-ट्रंप की मीटिंग से पहले रूस का यूक्रेन पर ड्रोन अटैक, बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/russia-drone-missile-attack-on-kyiv-before-trump-zelensky-meeting-2025-12-27-21-06-15.jpg)
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग साल 2025 के अंत तक भी थमती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की होने वाली वॉशिंगटन मीटिंग से पहले तनाव और बढ़ गया है। रूस ने राजधानी कीव पर करीब 500 ड्रोन और 40 मिसाइलों से बड़ा हमला किया, जो लगभग 10 घंटे तक चला। इस हमले ने शहर की बिजली और हीटिंग व्यवस्था को पूरी तरह चरमराकर रख दिया, जबकि तापमान शून्य डिग्री के आसपास है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। कई रिहायशी इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं और बचावकर्मी रातभर लोगों को निकालने की कोशिश करते रहे। कीव के लगभग एक-तिहाई हिस्से में हीटिंग बंद हो गई है और 3.2 लाख से ज्यादा घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
यूक्रेन सरकार का कहना है कि यह हमला जेलेंस्की-ट्रंप मुलाकात से पहले रूस का शक्ति प्रदर्शन है। विदेश मंत्री ने बताया कि रूस शांति वार्ता को प्रभावित करना चाहता है। दूसरी ओर, यूक्रेन-पोलैंड सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पोलैंड ने एहतियातन कुछ एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं।
- Dec 27, 2025 20:14 IST
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा: अरावली अमूल्य प्राकृतिक धरोहर, संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma held a review meeting of the Forest and Mining Department at the Chief Minister's residence.
— ANI (@ANI) December 27, 2025
He said that the Aravalli mountain range is an invaluable natural heritage of the state and the state government is fully… pic.twitter.com/BcbjNoCJfcराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर वन एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला राज्य की अमूल्य प्राकृतिक धरोहर है और इसके संरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अरावली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाए, ताकि पर्यावरण संतुलन को मजबूत किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने खनन गतिविधियों पर सख़्त निगरानी रखने और अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और संबंधित विभागों को मिलकर प्रभावी कार्य योजना लागू करनी होगी।
- Dec 27, 2025 20:09 IST
महाकाल मंदिर में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन बंद, सिर्फ VVIP श्रद्धालुओं को ही प्रोटोकाल मिलेगा

उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में नए साल पर उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने बड़ा निर्णय लिया है। समिति ने 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी श्रेणियों के लिए प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। इस अवधि में केवल वीवीआईपी श्रेणी के श्रद्धालुओं को ही सीमित प्रोटोकॉल की सुविधा दी जाएगी, जबकि जनप्रतिनिधि, ज्यूडिशियरी, अधिकारी, पत्रकार, साधु-संत, शंकराचार्य और महामंडलेश्वरों के प्रोटोकॉल दर्शन पर अस्थायी रोक रहेगी।
मंदिर प्रशासन के अनुसार आम श्रद्धालु पहले की तरह सामान्य कतार से या 250 रुपये के सशुल्क टिकट लेकर शीघ्र दर्शन कर सकेंगे। भीड़ प्रबंधन के तहत समिति ने हाल ही में कई बदलाव किए थे, जिसमें भस्म आरती की अनुमति केवल ऑफलाइन कर दी गई थी। 25 से 27 दिसंबर के बीच तीन दिनों में लगभग 5.50 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, जिससे नववर्ष पर अनुमानित भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक देशभर से करीब 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए उज्जैन पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मंदिर परिसर के आसपास अवैध पार्किंग और जाम से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने नियम तोड़ने वाले कई वाहनों की हवा निकाल दी और कुछ पर चालानी कार्रवाई भी की।
- Dec 27, 2025 19:55 IST
ग्वाटेमाला में दर्दनाक हादसा: घने कोहरे में बस खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, 19 घायल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/guatemala-accident-15-deid-2025-12-27-19-54-48.jpg)
ग्वाटेमाला के सोलोल विभाग में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। घने कोहरे से ढके इंटर-अमेरिकन हाइवे पर एक यात्री बस संतुलन खोकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में अक्सर कोहरा इतना घना हो जाता है कि सड़क पर कुछ मीटर आगे भी दिखाई नहीं देता, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता लिआंद्रो अमाडो ने बताया कि मृतकों में 11 पुरुष, 3 महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है। बचावकर्मियों ने कठिन हालात के बीच खाई में फंसे घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त बस गहरी खाई में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई दे रही है। बचाव दल पूरी रात राहत कार्य में जुटा रहा।
यह हादसा हाईवे के किमी 172 और 174 के बीच हुआ, जो क्षेत्र खतरनाक मोड़ों और कोहरे के लिए कुख्यात है। स्थानीय प्रशासन ने घटना के बाद ड्राइवरों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए।
अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में गहरा शोक फैला दिया है और लोग मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
- Dec 27, 2025 19:29 IST
सहारनपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर 4 की मौत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/saharanpur-accident-4-dead-2025-12-27-19-27-28.jpg)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोहे के एंगल से टकराई और फिर सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा भिड़ी। भीषण टक्कर में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मरने वालों में चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव तिडफवा निवासी विजय और उनके भाई डॉ. मनीष शामिल हैं। दोनों किसी काम से बेहट की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ जितेंद्र निवासी महमूदपुर तिवाई थाना गागलहेड़ी भी मौजूद था, जिसकी भी मौके पर मौत हो गई।
चौथे मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी जेब से "रामू हलवाई" नाम की एक पर्ची मिली है, जिसके आधार पर पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है। हादसा इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और जिसने भी मंजर देखा, उसकी रूह कांप उठी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और वाहन का नियंत्रण खोना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। वहीं परिवारों में हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।
- Dec 27, 2025 18:42 IST
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी 31 दिसंबर को CEC ज्ञानेश कुमार से मिलेंगे
TMC's Abhishek Banerjee slams Election Commission as "WhatsApp Commission"
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/nS9lrCulNx#TMC#AbhishekBanerjee#EC#WhatsAppCommissionpic.twitter.com/E6WzCu07R0कोलकाता में 27 दिसंबर 2025 को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भारत के चुनाव आयोग को “व्हाट्सऐप कमीशन” करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए। बनर्जी ने आरोप लगाया कि आयोग पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन से जुड़े फैसले अनौपचारिक मैसेजिंग के आधार पर ले रहा है, जिससे पक्षपातपूर्ण नीतियाँ बन रही हैं। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस दौरान 45 बूथ अधिकारियों की मौत और 29 ने आत्महत्या का प्रयास किया। बनर्जी ने चुनाव आयोग से माफी की मांग की और 31 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त ग्यानेश कुमार से बैठक की भी मांग रखी। जारी तस्वीर में बनर्जी मीडिया को संबोधित करते दिख रहे हैं, जिसमें टीएमसी का लोगो भी स्पष्ट नजर आता है, जो आगामी चुनावों से पहले टीएमसी और चुनाव आयोग के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है।
- Dec 27, 2025 18:39 IST
दिल्ली पुलिस ने कुलदीप सेंगर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला कार्यकर्ता योगिता भाईयाना, कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल को हिरासत में लिया
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन्नाव रेप मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित करते हुए 23 दिसंबर 2025 को सशर्त जमानत देने के फैसले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। सीबीआई ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। प्रदर्शनकारियों में सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भाईयाना और कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल भी शामिल रहीं, जिन्होंने 2022 की अंकिता भंडारी हत्या मामले में भी न्याय की मांग उठाई। हाल ही में एक अभिनेत्री द्वारा लगाए गए VIP कनेक्शन के आरोपों के बाद यह मुद्दा फिर से गरमाया है, हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रात के समय प्रदर्शनस्थल के पास पुलिस वैन के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति दिखी, जहां महिला कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मी खींचते और रोकते नजर आए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनमें सेंगर को मिली जमानत और अंकिता भंडारी केस दोनों में जवाबदेही की मांग लिखी गई थी।
- Dec 27, 2025 17:35 IST
कांग्रेस 5 जनवरी से शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’, VB-G RAM G Act के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/nationwide-protest-against-mnrega-to-vbg-ramg-2025-12-27-17-35-25.jpg)
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका योजना (ग्रामीण) यानी VB-G RAM G Act, 2025 के खिलाफ देशव्यापी राजनीतिक संघर्ष शुरू करने का एलान कर दिया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि 5 जनवरी 2026 से देशभर में ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ चलाया जाएगा। खड़गे ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि नागरिकों को काम का अधिकार देने वाला संवैधानिक ढांचा है, जिसे कमजोर करने का कोई भी प्रयास गरीबों पर सीधा हमला है।
लोकसभा में कई बार नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने 'मनरेगा' को लेकर आवाज उठाई है। हमने बाहर भी इस कानून की हिफाजत के लिए आवाज बुलंद की।
— Congress (@INCIndia) December 27, 2025
इस नए कानून को वापस करवाने के लिए हम लड़ते रहेंगे।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 इंदिरा भवन, दिल्ली pic.twitter.com/c8IER6WczJखड़गे के अनुसार, केंद्र सरकार ने मनरेगा की मूल आत्मा को खत्म कर दिया है और VB-G RAM G Act के जरिए रोजगार की गारंटी को “कानूनी अधिकार” से हटाकर “केंद्रीकृत योजना” में बदल दिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह ग्रामीण भारत, मजदूरों और कमजोर वर्गों की आजीविका पर सबसे बड़ा प्रहार है।
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मनरेगा को कमजोर करना “गरीबों, संघीय ढांचे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था” पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला बिना कैबिनेट की चर्चा और बिना मंत्री समूह की सलाह के सीधे पीएमओ से लिया गया है। राहुल गांधी ने इसे “वन मैन डिसीजन” बताते हुए कहा कि सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए नीतियां बना रही है, जिसका नुकसान करोड़ों ग्रामीण परिवारों को होगा।
CWC बैठक में यह भी तय किया गया कि आंदोलन को गांव-गांव और पंचायत स्तर तक ले जाया जाएगा। खड़गे ने कहा कि कोविड काल में मनरेगा ने करोड़ों मजदूरों को सहारा दिया और यह गांधीवादी दर्शन पर आधारित रोजगार मॉडल रहा है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह केंद्र सरकार की “असमानता बढ़ाने वाली नीतियों” के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करेगी और मनरेगा को उसके मूल रूप में बहाल कराने के लिए संघर्ष करेगी।
- Dec 27, 2025 16:38 IST
CM ममता बनर्जी का आरोप: भाजपा शासित राज्यों में बंगाली मजदूरों पर अत्याचार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/202512273620635-2025-12-27-16-38-12.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर हो रहे कथित उत्पीड़न को लेकर गंभीर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसे सभी मामलों की कड़ी निंदा करती हैं और किसी भी पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बंगाली बोलने वाले मजदूरों और उनके परिवारों पर लगातार बढ़ रही हिंसा और परेशानियां बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डर, तनाव और असुरक्षा में जी रहे प्रवासी परिवारों को हर संभव सहायता देगी।
- Dec 27, 2025 16:04 IST
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन समेत 23 के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की
Hyderabad, Telangana | Chikkadpally police have filed a chargesheet against 23 people, including actor Allu Arjun, his private bouncers, and Sandhya Theatre staff, in connection with the stampede incident during Pushpa 2 screening. Chargesheet has been filed against 23 people,…
— ANI (@ANI) December 27, 2025हैदराबाद, तेलंगाना में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन, उनके निजी बाउंसरों और संध्या थिएटर स्टाफ सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। एसीपी चिक्कड़पल्ली रमेश के अनुसार सभी आरोपियों पर लापरवाही और भीड़ प्रबंधन में चूक के आरोप लगाए गए हैं।
- Dec 27, 2025 14:40 IST
सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले X पर RSS- BJP संगठन की तारीफ, अंत में लिखा जय सिया राम
कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह Digvijay Singh ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। 1990 के दशक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए, उन्होंने बीजेपी और उसके वैचारिक संगठन, RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की तारीफ की है, जो अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस के निशाने पर रहा है और अंत में उन्होंने जय जिया राम लिखा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/b411fb31-569-4479-b18c-776d8bf1dc1c-2025-12-27-14-26-53.jpeg)
- Dec 27, 2025 12:43 IST
एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा,प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया अस्वीकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है। मुकेश नायक ने साफ तौर पर लिखा है कि उन्होंने यह फैसला स्वेच्छा से लिया है। अपने इस्तीफे में मुकेश नायक ने लिखा कि कल हुई प्रबंध समिति की बैठक में उन्होंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए साथियों के लिए जगह खाली करनी चाहिए। इसी सोच के तहत वे स्वयं अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नायक इस्तीफा नामंजूर किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/images/2024/03/image_1200x675_66041fcbf1035-702675.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/congress-twitt-2025-12-27-13-35-50.jpeg)
एमपी कांग्रेस के मीडिया के प्रभारी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया। - Dec 27, 2025 12:38 IST
बिहार चुनाव में हार के बाद पहली CWC बैठक
दिल्ली में आज शनिवार (27 दिसंबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/02052025/02_05_2025-cwc_23929467-969987.webp)
- Dec 27, 2025 11:45 IST
जापान में एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा! 50 से ज्यादा गाड़ियां टकराई, आग लगने से एक की मौत
जापान में साल के आखिरी दिनों और नए साल की छुट्टियों की शुरुआत के बीच एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। शुक्रवार देर रात बर्फ से ढके एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी श्रृंखला आपस में टकरा गई। देखते ही देखते यह हादसा आग की लपटों में बदल गया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
15-VEHICLE pileup in Japan triggers MASSIVE blaze
— RT (@RT_com) December 26, 2025
Cars and trucks engulfed in flames
Some victims severely injured pic.twitter.com/0r9CIS2BHI - Dec 27, 2025 10:36 IST
यूपी में SIR में 2.89 करोड़ नाम कटे
चुनाव आयोग से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से काटे जा चुके हैं. आयोग ने साफ कर दिया है कि SIR प्रक्रिया की समय-सीमा में अब किसी भी तरह का एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा और 31 तारीख को इसका फाइनल ड्राफ्ट जारी किया जाएगा
/bansal-news/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/12/voter-list-2-1764905566-642599.jpg)
- Dec 27, 2025 10:34 IST
बांग्लादेश में मशहूर सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर भीड़ का हमला, कई लोग घायल
बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच मशहूर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद कर दिया गया। ढाका से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फरीदपुर में यह कॉन्सर्ट होना था। लेकिन, कलाकारों, सांस्कृतिक संस्थानों पर हो रहे हमले के बाद यह कार्यक्रम रद हो गया है। इस हमले में 25 छात्रों के घायल होने की खबर है।
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/694f4d0666da8-bangladesh-270537135-16x9-772057.png?size=948:533)
- Dec 27, 2025 10:33 IST
गुजरात ने हासिल किया 'बाघ की मौजूदगी वाले राज्य’ का दर्जा
गुजरात ने 30 से अधिक साल बाद ‘बाघ की मौजूदगी वाले राज्य’ का दर्जा फिर से हासिल किया. गुजरात में 36 साल पहले 1989 में बाघ विलुप्त हो गए थे.
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/12/Tiger-Reserve-2025-12-e3bfd5cfda10d11f7788ed0d1561de04-scaled-361027.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=900)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us