Advertisment

Breaking News Live Update: विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले—‘तू इधर-उधर की बातें न कर, बता काफिला क्यों लूटा’

Breaking News Live Update 24 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

Preeti Dwivedi & Shaurya Verma
एडिट
New Update
Breaking News Live Update 24 December 2025 wednusday

Breaking News Live Update 24 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। Breaking News Live Update पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...     

Advertisment

Bluebird 2 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) आज LVM3-M6 रॉकेट से अमेरिका के AST स्पेसमोबाइल ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 को लॉन्च करेगा। आपको बता दें यह कमर्शियल मिशन है, जिसके तहत सैटेलाइट को पृथ्वी की निम्न कक्षा में स्थापित किया जाएगा। Breaking News Today 

बताया जा रहा है कि 6,100 किलोग्राम का यह पेलोड अब तक का सबसे भारी पेलोड है। लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी। ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 विश्वभर में स्मार्टफोन को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड प्रदान करेगा। Breaking News Live Update:

ISro Blue Bird

  • Dec 24, 2025 16:42 IST

    यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनथ - वर्तामान में यूपी में 16 हवाईअड्डे, जिनमें से 4 अंतररार्ष्ट्रीय

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बुनियादी ढांचे (infrastructure) और परिवहन क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश आज विकास की नई उड़ान पर है। उन्होंने विशेष रूप से हवाई, रेल और सड़क मार्गों में तेजी से हो रहे विकास पर जोर दिया।

    सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 16 हवाईअड्डे (airports in UP) संचालित हैं, जिनमें से चार अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं। उन्होंने बताया कि अगले महीने जेवर में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Noida International Airport) चालू होने वाला है। यह उत्तर प्रदेश में निवेश और उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा।

    सीएम ने प्रदेश की सड़क संरचना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले यूपी में केवल डेढ़ एक्सप्रेसवे थे, लेकिन अब 21 एक्सप्रेसवे बन चुके हैं। यदि सभी 22 एक्सप्रेसवे पूरे हो जाते हैं, तो अकेले उत्तर प्रदेश के पास पूरे देश के 60% एक्सप्रेसवे होंगे। यह तेजी से बढ़ती सड़क अवसंरचना प्रदेश को निवेश और व्यापार के लिए और भी आकर्षक बना रही है।

    रेल नेटवर्क की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क रखता है, जो लगभग 16,000 किलोमीटर लंबा है। इसके अलावा, प्रदेश में सबसे अधिक मेट्रो लाइनें (metro lines in UP) हैं, जो शहरी परिवहन को और बेहतर बनाती हैं।

    सीएम ने यह भी बताया कि 2017 से पहले प्रदेश में बहुत कम हवाईअड्डे थे, जिनमें से केवल दो पूरी तरह से संचालित थे और दो आंशिक रूप से। अब प्रदेश में हवाई, रेल और सड़क मार्गों की इस विशाल नेटवर्क के कारण उद्योग, व्यापार और पर्यटन के लिए बुनियादी ढांचा पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है।



  • Dec 24, 2025 15:58 IST

    विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले—‘तू इधर-उधर की बातें न कर, बता काफिला क्यों लूटा’

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “स्वाभाविक है कि विपक्ष में रहते हुए सरकार के हर अच्छे काम की आलोचना करनी पड़ती है, नहीं तो विपक्ष में रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।” 

    सीएम योगी ने सदन में याद दिलाया कि लगभग नौ साल पहले समाजवादी पार्टी सत्ता पक्ष में थी और भाजपा विपक्ष में। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी आज जो सलाह दे रही है, वही सलाह उस समय अपने नेतृत्व को देती, तो शायद प्रदेश को अधिक लाभ मिलता।

    अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मशहूर शेर का उपयोग करते हुए कहा— “तू इधर-उधर की बातें न कर, ये बता कि ये काफिला क्यों लूटा…”। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की नीतियों ने प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचाया और पूरे राज्य को पहचान के संकट से जूझना पड़ा।

    उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान “अराजकता का नृत्य” खुलकर हुआ और कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का संगठन बिखर गया क्योंकि उसने शासन को दिशा देने के बजाय भ्रम और अराजकता को बढ़ावा दिया।



  • Dec 24, 2025 15:31 IST

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव - दिल्ली मेट्रो फेज-V (A) को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, बनेगी 13 नए स्टेशनों की लाइन

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो फेज-V (A) को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत 16 किलोमीटर लंबे नए कॉरिडोर पर 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसकी लागत 12,015 करोड़ रुपये तय की गई है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से आगे बढ़ जाएगा, जिससे राजधानी की शहरी कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

    वर्ष 2002 में शुरू हुई दिल्ली मेट्रो फिलहाल लगभग 390 किलोमीटर तक फैली हुई है और एशिया की शंघाई के बाद दूसरी सबसे लंबी मेट्रो प्रणाली है। मेट्रो विस्तार से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिल रही है, क्योंकि इससे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ रहा है।

    दिल्ली सरकार के 2025-26 के बजट में परिवहन मद में 60% की बढ़ोतरी के साथ 9,110 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो दर्शाता है कि राजधानी भविष्य की टिकाऊ और स्वच्छ मोबिलिटी पर बड़ा ध्यान दे रही है।



  • Dec 24, 2025 15:27 IST

    अरावली संरक्षण को लेकर युवा नेता निर्मल चौधरी के नेतृत्व में रैली निकाली गई

    माउंट आबू, राजस्थान में अरावली पहाड़ियों से जुड़े खनन और पर्यावरण संरक्षण मुद्दों को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुआ। युवा नेता निर्मल चौधरी सहित कई नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध रैली में हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत से पहले सभी ने अर्बुदा माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद रैली माउंट आबू शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई अबू रोड की तलहटी की ओर बढ़ी, जहां लोगों ने अरावली संरक्षण की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।



  • Dec 24, 2025 14:28 IST

    दिल्ली HC ने वायु प्रदूषण पर सख्त, कहा—“जब साफ हवा नहीं दे सकते, तो कम से कम एयर प्यूरीफायर पर GST घटाएं

    दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए केंद्र सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं। अदालत में दाखिल एक जनहित याचिका में एयर प्यूरीफायर को मेडिकल डिवाइस श्रेणी में शामिल कर उन्हें GST मुक्त करने की मांग की गई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि यह एयर इमरजेंसी की स्थिति बन गई है।

    कोर्ट ने टिप्पणी की, “हम एक दिन में लगभग 21 हजार बार सांस लेते हैं। सोचिए, अगर हर सांस प्रदूषित हो तो लोगों पर इसका कितना गंभीर प्रभाव पड़ेगा?” अदालत ने कहा कि जब लोग रोज़ाना विषैली हवा में जीने को मजबूर हैं, तब सरकार से तुरंत कार्रवाई अपेक्षित है।

    GST विभाग के वकील ने दलील दी कि यह मुद्दा पहले ही संसदीय समिति के पास भेजा जा चुका है। इस पर कोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, “इन ड्यू टाइम का मतलब क्या है? जब लोग मर रहे हों, तब आप कितने समय तक इंतज़ार करेंगे?”

    कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह आज दोपहर 2:30 बजे तक बताएं कि प्रदूषण संकट के दौरान एयर प्यूरीफायर पर अस्थायी GST छूट पर उनका क्या रुख है। साथ ही कोर्ट ने पूछा कि GST काउंसिल की बैठक कब होगी और इस मुद्दे को काउंसिल के सामने किस रूप में रखा जाएगा।

    हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार साफ हवा उपलब्ध नहीं करा पा रही, तो कम से कम लोगों को एयर प्यूरीफायर सुलभ कराने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएं। अदालत के मुताबिक यह नागरिकों की बुनियादी जरूरत और स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा है जिन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।



  • Dec 24, 2025 14:07 IST

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विनोद कुमार शुक्ल को दी अंतिम विदाई

    cg-cm-sai-paid-heartfelt-tribute-to-renowned-writer-vinod-kumar-shukla

    रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को शैलेन्द्र नगर स्थित वरिष्ठ साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ल के निवास पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद शुक्ल को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।



  • Dec 24, 2025 14:04 IST

    बीएमसी चुनाव के लिए UBT-MNC गठबंधन का ऐलान, राज ठाकरे बोले “मुंबई का मेयर मराठी ही होगा”

    20 साल की राजनीतिक दूरी के बाद उद्धव ठाकरे (शिवसेना यूबीटी) और राज ठाकरे (एमएनएस) ने जनवरी 2026 के बीएमसी चुनाव के लिए ऐतिहासिक गठबंधन का ऐलान कर दिया। दोनों नेताओं ने कहा कि यह साझेदारी मराठी मतदाताओं को एकजुट करने और मुंबई की स्थानीय राजनीति में "मराठी मानुष" की भूमिका मजबूत करने के लिए की गई है।

    राज ठाकरे ने बीएमसी में मराठी मेयर लाने का वादा दोहराया, जिससे "sons of the soil" एजेंडा फिर से केंद्र में आ गया है। यह गठबंधन सिर्फ बीएमसी तक सीमित नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र के 28 अन्य नगर निगमों तक भी विस्तारित होगा।

    सीट-बंटवारे का संभावित फॉर्मूला शिवसेना (यूबीटी) के पक्ष में है, जिसमें उसे 145–150 सीटें और एमएनएस को 65–70 सीटें मिलने की चर्चा है। यह समीकरण सत्ताधारी महायुति गठबंधन के लिए चुनौती पैदा कर सकता है। हालांकि विरोधी खेमे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं ने इस गठबंधन को “भावनात्मक फोटो-ऑप” बताते हुए इसकी राजनीतिक प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं।



  • Dec 24, 2025 12:47 IST

    20 साल बाद एकजुट हुए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, बीएमसी चुनाव साथ लड़ेंगे

    Raj Thackeray And Uddhav Thackeray Alliance for BMC Elections

    महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे फिर से एकजुट हो गए हैं। बीएमसी चुनाव से पहले दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अब गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ेंगी।
    यह ऐतिहासिक कदम विपक्ष की लगातार हार और महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि "हमारी सोच एक है। मराठी मानुष के हक़ और सम्मान के लिए हम दोनों भाई साथ आए हैं।" उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से बैठकर महाराष्ट्र की राजनीति को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। राज ठाकरे ने भी साफ कहा कि सीटों का बंटवारा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि “मुंबई का मेयर मराठी ही होगा और वही हमारा होगा।”

    इससे पहले ठाकरे परिवार मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचा, जहाँ उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के साथ अमित ठाकरे मौजूद थे। लंबे समय बाद पूरा परिवार एक मंच पर दिखाई दिया, जो राजनीतिक ही नहीं बल्कि भावनात्मक संदेश भी देता है।

    शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस गठबंधन को जनता के हित में बताते हुए कहा कि पिछले वर्षों में जनता का कोई काम नहीं हुआ, इसलिए यह गठबंधन सेवा के उद्देश्य से बनाया गया है।
    राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे शिवसेना के इतिहास का बड़ा दिन बताया और दावा किया कि बीएमसी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स की संयुक्त ताकत महायुति को कड़ी चुनौती देगी।

    यह गठबंधन आने वाले 29 नगर निगम चुनावों में भी प्रभाव डालने वाला है। सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों की सहमति राजनीतिक बदलाव की मजबूत शुरुआत मानी जा रही है।



  • Dec 24, 2025 11:29 IST

    पाकिस्तान सरकार ने सरकारी एयरलाइन PIA को बेचा, 135 अरब डॉलर में हुई डील

    Pakistan Airlines

    पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA), जिसे कभी दुनिया की बेहतरीन एयरलाइंस में गिना जाता था, अब आखिरकार बिक गई है। लंबे समय से भारी घाटे और मैनेजमेंट की लगातार समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तान की यह सरकारी एयरलाइन 135 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 4300 करोड़ भारतीय रुपये) में नीलाम कर दी गई। इस ऐतिहासिक नीलामी को आरिफ हबीब इन्वेस्टमेंट फर्म के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने जीता है।

    इस्लामाबाद में हुई इस नीलामी में कुल तीन कंपनियों ने हिस्सेदारी दिखाई—आरिफ हबीब, लकी सीमेंट और एयरब्लू। कड़ी प्रतिस्पर्धा में आरिफ हबीब ने लकी सीमेंट को पछाड़ते हुए सबसे बड़ी बोली लगाई। सरकार द्वारा तय की गई रेफरेंस प्राइस 100 अरब रुपये थी, जबकि एयरब्लू ने सबसे कम 26.5 अरब रुपये की पेशकश की थी।

    सौदे की शर्तों के अनुसार, शुरुआती चरण में PIA के 75% शेयर खरीदार को दिए जाएंगे, जबकि बचे हुए 25% शेयर अगले 90 दिनों में खरीदने होंगे। एयरलाइन की बिक्री से जो धनराशि प्राप्त होगी, उसका 92.5% हिस्सा एयरलाइन को सुधारने में लगाया जाएगा, जबकि 7.5% राशि सरकार को मिलेगी। इसके अलावा, कंसोर्टियम को अगले पांच वर्षों में एयरलाइन में 80 अरब रुपये का अतिरिक्त निवेश भी करना होगा।

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस डील की पारदर्शिता की सराहना करते हुए इसे पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा बताया। पिछले कई वर्षों से PIA की बिक्री पर विचार हो रहा था, लेकिन 2024 की कोशिशें असफल रही थीं। अब आखिरकार यह कंसोर्टियम एयरलाइन को संभालेगा, जिसका नेतृत्व आरिफ हबीब—मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ से ताल्लुक रखने वाले, विभाजन के बाद पाकिस्तान पहुंचे—कर रहे हैं। हबीब ग्रुप फाइनेंस, रियल एस्टेट, सीमेंट, एनर्जी और स्टील जैसे कई सेक्टर में बड़ा नाम है।



  • Dec 24, 2025 11:05 IST

    अमेरिकी सांसदों का बांग्लादेश के अंतरिम नेतृत्व को पत्र, अवामी लीग पर लगे प्रतिबंध हटाने की अपील

    अमेरिका के सांसद ग्रेगरी मीक्स, बिल हुइजेंगा और सिडनी कामलेगर-डव ने बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस को एक द्विदलीय पत्र भेजकर अवामी लीग पर मई 2025 में लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेने की अपील की है। सांसदों का कहना है कि फरवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव तभी निष्पक्ष और समावेशी होंगे, जब सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पत्र के साथ जारी तस्वीर में यूनुस पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं।

    यह चेतावनी उस अस्थिर राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी है, जिसमें 2024 के छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़ने पर मजबूर किया था। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार उन अशांति भरे महीनों में करीब 1,400 लोगों की जान गई, जिससे बांग्लादेश में लोकतांत्रिक ढांचे के कमजोर पड़ने की चिंताएं और गहरी हुईं।

    एक अन्य प्रतिक्रिया में इस स्थिति की तुलना पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ की गई कार्रवाई से की गई और अंतरराष्ट्रीय चुनाव निगरानी की जरूरत पर जोर दिया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कदम दक्षिण एशिया में स्थिरता और राजनीतिक विश्वास बहाल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।



  • Dec 24, 2025 10:49 IST

    बिवंडी पावरलूम फैक्ट्री में भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने से एक दमकलकर्मी घायल

    महाराष्ट्र के भिवंडी के खोनी गांव में 24 दिसंबर 2025 की सुबह एक पावरलूम फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिसमें एक दमकलकर्मी घायल हो गया। मौके पर पहुंची दमकल टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    घटना के वीडियो में फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत को तेज लपटों और घने काले धुएं से घिरा देखा गया। दमकलकर्मी मलबे और फटे हुए सिलेंडर के बीच पाइपों से पानी डालकर आग बुझाने में जुटे रहे। बताया जाता है कि भिवंडी, जो भारत का एक प्रमुख टेक्सटाइल हब है, में 2025 में ऐसे दर्जनभर से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिनके पीछे ज्वलनशील पदार्थों और सुरक्षा मानकों की कमी को बड़ी वजह माना जाता है।



  • Dec 24, 2025 09:52 IST

    महाराष्ट्र निगम चुनावों के लिए ठाकरे ब्रदर्स आज करेंगे गठबंधन का औपचारिक ऐलान 

    महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनावों के लिए 'ठाकरे ब्रदर्स' के बीच गठबंधन फाइनल होने के बाद आज 24 दिसंबर बुधवार को महागठबंधन का ऐलान होगा। मुंबई के वर्ली स्थित होटल 'ब्लू सी' में दोपहर 12 बजे शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे। आपको बता दें इस दौरान सीट शेयरिंग की घोषणा की जाएगी। 



  • Dec 24, 2025 09:47 IST

    ISRO का 'बाहुबली' ब्लूबर्ड ब्लॉक-3 लॉन्च, LVM3 रॉकेट से निकला दुनिया का सबसे भारी सेटेलाइट 

    Bluebird 2 Launch: ISRO का LVM3-M6 मिशन आज 24 दिसंबर अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट बताया गया है। ये सामान्य स्मार्टफोन को स्पेस से सीधे हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड देगा। आपको बता दें ये LVM3 का छठवां ऑपरेशनल मिशन है और अब तक का 6100 किलो का सबसे भारी पेलोड है। 

    isro Bluebird block 3



Breaking News Today Breaking News Live Update:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें