/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/breaking-news-live-update-19-december-2025-friday-2025-12-19-09-20-10.jpg)
Breaking News Live Update 19 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 20, 2025 03:22 IST
एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की नई फाइलें रिलीज, कई फोटो और कॉल रिकॉर्ड
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/epstein-sex-scandal-2025-12-20-03-22-42.jpg)
अमेरिका में एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की नई फाइल भारतीय समय के मुताबिक, शनिवार रात 2.30 बजे जारी कर दी गई। करीब 3 लाख पेज के डॉक्यूमेंट जारी किए हैं। इनमें कई फोटो और कॉल रिकॉर्ड शामिल हैं।
4 हिस्सों में बांटी गईं रिलीज
1. कोर्ट रिकॉर्ड
2. जस्टिस डिपार्टमेंट के खुलासे
3. सूचना का अधिकार कानून यानी FOIA के तहत जारी दस्तावेज
4. कमेटी ऑन ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म की ओर से किए गए खुलासे
इन रिकॉर्ड्स में 50 से ज्यादा कोर्ट केस की लिस्ट है। इसमें एपस्टीन के खिलाफ चले संघीय आपराधिक मामले, फ्लोरिडा में दर्ज राज्य स्तर के केस और दीवानी मामले भी शामिल हैं। इनमें वर्जीनिया जिफ्रे द्वारा दायर किया गया सिविल मुकदमा भी है।
हर केस के साथ एक अलग लिंक है। इन लिंक पर क्लिक करने पर उस केस से जुड़े PDF दस्तावेज खुलते हैं, जिनमें कोर्ट की फाइलें और अन्य कानूनी कागजात शामिल हैं।
कौन था जेफ्री एपस्टीन
जेफ्री एपस्टीन एक यौन अपराधी था जिसकी जेल में मौत हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को कानून पर साइन करके एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को 30 दिन के भीतर जारी करने का आदेश दिया था। 19 दिसंबर तक 30 दिन की टाइम लिमिट पूरी हो गई।
- Dec 19, 2025 18:51 IST
लाल किला ब्लास्ट केस: आरोपी बिलाल नासिर मल्ला और शोएब अली की NIA हिरासत 26 दिसंबर तक बढ़ी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लाल किला ब्लास्ट मामले के दो प्रमुख आरोपियों—शोएब अली और डॉ. नासिर बिलाल मल्ला—की एनआईए हिरासत को 26 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशंस जज अंजु बजाज चांदना ने दोनों की हिरासत अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए। इससे पहले कोर्ट ने 15 दिसंबर को दोनों की एनआईए हिरासत आज तक के लिए बढ़ाई थी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/1200-675-25639467-thumbnail-16x9-court-2025-12-19-18-49-31.jpg)
शोएब, हरियाणा के फरीदाबाद का निवासी है, और उस पर आरोप है कि उसने लाल किले पर ब्लास्ट करने वाले आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी को पनाह दी थी। वहीं, डॉ. नासिर जम्मू-कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है। एनआईए की अब तक की जांच में कुल नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और सभी फिलहाल हिरासत में हैं। एजेंसी सभी आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मॉड्यूल और साजिश की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।
18 नवंबर को इसी मामले में आत्मघाती हमलावर उमर के करीबी सहयोगी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को भी 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया था। एनआईए का दावा है कि दानिश ने ड्रोन में तकनीकी बदलाव किए और कार बम विस्फोट से पहले एक रॉकेट बनाने की कोशिश की। एजेंसी के अनुसार, दानिश को उमर ने लंबे समय तक ब्रेनवॉश किया और उसे आत्मघाती हमलावर बनाने की योजना बनाई थी। दानिश पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में था और पूछताछ के दौरान उसने इस मॉड्यूल के कई अहम खुलासे किए।
- Dec 19, 2025 18:00 IST
लैंड-फॉर- जॉब्स केस: दिल्ली कोर्ट ने चार्ज फ्रेमिंग का फैसला 9 जनवरी 2026 तक टाला
- Dec 19, 2025 17:53 IST
पीएम मोदी और WHO डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस ने WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया
नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने संयुक्त रूप से WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। यह आयोजन क्षेत्रीय स्वास्थ्य ढांचे में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो भारत सहित 11 देशों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और नीति-सहयोग प्रदान करेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Director General of the World Health Organisation, Tedros Adhanom Ghebreyesus, jointly inaugurate the new WHO-South East Asian Regional Office Complex in Delhi.
— ANI (@ANI) December 19, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/D9daooRESlइस अवसर पर 27 सेकंड का वीडियो सामने आया, जिसमें समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पट्टिका पर हस्ताक्षर करते और पर्दा उठाते देखा गया। रेड कर्टेन और विशेष बैनरों के बीच यह कार्यक्रम भारत और WHO के बीच मजबूत कूटनीतिक और संस्थागत साझेदारी का प्रतीक बना।
यह आयोजन WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन से भी जुड़ा रहा, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष मार्क प्रमाणन की लॉन्चिंग की। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पारंपरिक चिकित्सा—जैसे आयुर्वेद—के लिए गुणवत्ता मानकों को स्थापित करेगा और वैश्विक बाजार में इसकी पहचान को और बढ़ावा देगा।
- Dec 19, 2025 17:48 IST
1xBet बेटिंग केस: युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति ED ने अटैच की
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/69453664b78d1-betting-app-192622899-16x9-2025-12-19-17-48-36.webp)
ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी की जांच में सामने आया कि 1xBet और इसके कई अन्य ब्रांड भारत में बिना अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग का कारोबार चला रहे थे। इसी मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए एजेंसी ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की करोड़ों की संपत्ति को प्रोविजनल तौर पर अटैच कर लिया है।
ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में युवराज सिंह की 2.5 करोड़, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ (जो उनकी मां के नाम पर है) और अभिनेता सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख, अभिनेता अंकुश हाजरा की 47.20 लाख और अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच की गई है।
- Dec 19, 2025 14:45 IST
नागपुर के इंडस्ट्रियल इलाके बुटीबोरी MIDC में बड़ा हादसा, वाटर टैंक फटने से 3 मजदूरों की मौत
नागपुर के बुटीबोरी MIDC के फेज-2 स्थित एक सोलर प्लांट में बुधवार, 19 दिसंबर 2025 को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में बना एक विशाल वाटर टैंक अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि घायलों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई मजदूर उसी समय पास में काम कर रहे थे।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/nagpur-water-tank-collapse-news_2025121061098-2025-12-19-14-45-44.png)
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया। मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
हादसे ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। मजदूर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वाटर टैंक में रखरखाव की खामियों सहित कई सुरक्षा कमियों की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी थीं। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Dec 19, 2025 14:28 IST
राहुल गांधी की जर्मनी में शोल्ज़ के साथ बैठक, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
बर्लिन: भारत के विपक्षी नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 19 दिसंबर 2025 को जर्मनी के पूर्व चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ लंच बैठक की। यह मुलाकात राहुल गांधी के पांच दिवसीय जर्मनी दौरे के दौरान हुई, जिसमें कूटनीति और व्यापार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi had a lunch discussion with former Chancellor of Germany, Olaf Scholz.
— ANI (@ANI) December 19, 2025
(Source: AICC) pic.twitter.com/t2k8nOn794बैठक में दोनों नेताओं ने वैश्विक मामलों पर चर्चा की और भारत-जर्मनी के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर विचार विमर्श किया। चर्चा का माहौल अनौपचारिक और सौहार्दपूर्ण रहा। बैठक के दौरान राहुल गांधी और शोल्ज़ के बीच खुलकर संवाद हुआ, जिसमें भविष्य में सहयोग और रणनीतिक साझेदारी पर भी बातचीत की गई।
- Dec 19, 2025 13:27 IST
ईडी की बड़ी कार्रवाई: ‘डोंकी रूट’ से मानव तस्करी गैंग पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी–सोना–चांदी बरामद
Primary search findings from the raid conducted on December 18 at 13 locations in Punjab, Haryana and Delhi by the Jalandhar Enforcement Directorate in the donkey route case have revealed crucial findings and evidence in the case. Cash of Rs 4.62 crore has been found, silver 313… pic.twitter.com/Bi6VHZH7Ii
— ANI (@ANI) December 19, 2025प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 दिसंबर 2025 को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करते हुए एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क कुख्यात “डोंकी रूट”—यानी मैक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका भेजने की प्रक्रिया—के जरिए लोगों से भारी रकम वसूलता था।
छापेमारी में ईडी ने 4.62 करोड़ रुपये नकद, 6 किलोग्राम सोना और 313 किलोग्राम चांदी बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 19.13 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामद नकदी को ईडी अधिकारियों ने स्टैक कर “ED” के लोगो के रूप में प्रदर्शित किया, जबकि सोने और चांदी की सिल्लियों को लेबल के साथ रखा गया, जिससे रैकेट की आर्थिक ताकत स्पष्ट होती है।
जांच में डिजिटल चैट्स, संदिग्ध दस्तावेज और 30 पासपोर्ट भी मिले हैं, जिन्हें दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के यहां से जब्त किया गया। वहीं हरियाणा में एक ऑपरेटिव के पास से संपत्तियों के कागजात मिले, जिन्हें वह मानव तस्करी की फीस—जो प्रति व्यक्ति 50 लाख रुपये तक—के बदले गिरवी रखवाता था।
ईडी का कहना है कि यह गैंग 2023 से अब तक 330 से अधिक भारतीयों के डिपोर्टेशन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। छापेमारी के बाद एजेंसी ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए तलब किया है और नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच तेज कर दी है।
- Dec 19, 2025 13:17 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 152 उड़ानें रद्द, कोहरे के चलते ऑपरेशन प्रभावित
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/2025_12image_11_31_271170083airport-2025-12-19-13-17-08.jpg)
दिल्ली में घना कोहरा एक बार फिर से आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। हालात इतने खराब हो गए कि थोड़ी देर पहले सफदरजंग में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। कम दृश्यता का असर हवाई यात्रा पर भी गंभीर रूप से पड़ा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को कुल 152 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई अन्य फ्लाइट्स को डायवर्ट और देर से ऑपरेट किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से अपडेट लेते रहें।
कोहरे का असर सिर्फ हवाई यात्रा पर ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है और दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में हालात में सुधार की संभावना कम है।
- Dec 19, 2025 12:51 IST
मुंबई के भायंदर में तेंदुए का आतंक, फ्लैट में घुसकर मचाई दहशत, तीन लोग घायल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/mufm4eb_leopard-in-mumbai_625x300_19_december_25-2025-12-19-12-51-03.webp)
मुंबई के भायंदर ईस्ट में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ आवासीय इलाके में घुस आया। तलाव रोड स्थित पारिजात बिल्डिंग के पास लोगों ने अचानक तेंदुआ देखा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग और पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार, तेंदुआ गलियारे से होते हुए बिल्डिंग के अंदर आया और अचानक एक फ्लैट में छलांग लगा दी। फ्लैट में मौजूद एक लड़की पर उसने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। इससे पहले भी तेंदुआ दो लोगों को पंजों से घायल कर चुका था। स्थानीय निवासी भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बिल्डिंग में तेंदुए को घेरकर काबू में लेने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड ने घायल लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बिल्डिंग में जाल बिछाकर तेंदुए को नियंत्रित क्षेत्र में फंसाने का प्रयास किया। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों से घरों में रहने और खिड़कियां बंद रखने की अपील की है। इस घटना के बाद इलाके में वन विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है।
- Dec 19, 2025 12:08 IST
संसद सत्र समाप्त होने के बाद PM मोदी, प्रियंका गांधी और कई दिग्गज नेता ‘चाय पर चर्चा’ करते दिखे
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/6944f0787d133-pm-modi-and-other-leader-chai-par-charcha-192802837-16x9-2025-12-19-12-07-30.webp)
संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया, और इसके तुरंत बाद संसद परिसर में एक खास और सहज माहौल देखने को मिला। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित सभी दलों के सांसद ‘चाय पर चर्चा’ के लिए एक साथ दिखाई दिए। यह दृश्य राजनीतिक सरगर्मियों के बीच सदन की परंपरागत सौहार्दपूर्ण संस्कृति को दर्शाता है।
लोकसभा में कामकाज खत्म होते ही आयोजित इस अनौपचारिक मुलाकात में संसद सत्र के दौरान हुए विधायी कार्यों, चर्चाओं, और आगामी रणनीतियों को लेकर हल्की-फुल्की बातचीत हुई। सामने आए वीडियो और तस्वीरों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, ललन सिंह, किरेन रिजीजू, अर्जुन राम मेघवाल, सपा सांसद राजीव राय और डीएमके सांसद ए. राजा भी मौजूद नजर आए।
- Dec 19, 2025 10:47 IST
आज से UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/up-2025-12-19-10-46-59.webp)
UP उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। जो 24 दिसंबर तक चलेगा। भले ही सत्र की अवधि कम हो, लेकिन इस दौरान सदन में सियासी गर्मी तेज रहने के पूरे आसार हैं। विपक्ष पहले से ही सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। समाजवादी पार्टी ने कफ सिरप रैकेट, SIR, BLOs की मौत और खाद की किल्लत जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रुख अपनाने की रणनीति बनाई है। माना जा रहा है कि इन मुद्दों पर सदन में जोरदार बहस और हंगामा देखने को मिल सकता है। सत्र के पहले दिन मऊ घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
बतादें कि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा, जबकि 22 दिसंबर को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट पर चर्चा के बाद उसे सदन से पारित कराया जाएगा।
- Dec 19, 2025 10:02 IST
जापान में 30 साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची ब्याज दरें
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/japan-2025-12-19-09-59-48.jpg)
Japan Interest Rate Hikes : जापान से एक बड़ी आर्थिक खबर सामने आई है। देश के सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ जापान (Bank of Japan) ने महंगाई पर काबू पाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसमें ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 0.75 फीसदी कर दिया है, जो कि पिछले 30 वर्षों का सबसे ऊंचा स्तर है। इस फैसले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं और अनुमान के मुताबिक ही शुक्रवार को बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। बढ़ती महंगाई के दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे जापान की मौद्रिक नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काज़ुओ उएदा के नेतृत्व में मॉनिटरी बोर्ड ने यह अहम फैसला लिया। करीब तीन दशकों यानी 1995 के बाद पहली बार जापान में ब्याज दरें इस स्तर तक पहुंची हैं।अब तक जापान को बेहद कम या लगभग शून्य ब्याज दरों वाले देश के रूप में जाना जाता था, जहां सस्ता कर्ज आसानी से मिल जाता था। लेकिन इस फैसले के साथ ही दशकों से चला आ रहा ‘जीरो इंटरेस्ट रेट’ का दौर खत्म हो गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें