Advertisment

Bareilly BDA Action: मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 16 अवैध दुकानों पर चला बुल्डोज़र

बरेली में बीडीए ने मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 16 अवैध दुकानों पर बुल्डोज़र चलाया। बरेली हिंसा से जुड़े होने के आरोपों के बाद भारी पुलिस सुरक्षा में ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर कई अवैध निर्माणों को गिराया गया।

author-image
Shaurya Verma
New Update
_bareilly-bda-bulldozer-action-arif-illegal-shops-demolition hindi news zxc

बरेली में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला, जहां बीडीए (Bareilly Development Authority) की टीम ने मौलाना तौकीर के करीबी माने जाने वाले आरिफ की अवैध दुकानों पर बुल्डोज़र चलाया। बीडीए ने करीब 16 दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की, जिसमें आधा दर्जन बुल्डोज़र लगाए गए। कार्रवाई बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर और पीलीभीत रोड स्थित पीटर इंग्लैंड शोरूम इलाके में की गई। (Bulldozer action)

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, आरिफ का नाम बरेली हिंसा से जुड़ा हुआ बताया गया था और आरोप है कि वह पर्दे के पीछे रहकर भीड़ जुटाने में मदद कर रहा था। इससे पहले बीडीए ने आरिफ के बारातघर फहाम लॉन, फ्लोर गार्डन और होटल स्काईलार्क को भी सील कर दिया था। इन सभी निर्माणों को अवैध पाया गया था।  BDA 

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बीडीए का यह अभियान शुरू हुआ, ताकि किसी तरह की बाधा या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। मौके पर RAF और लोकल पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। स्थानीय लोगों की भीड़ भी कार्रवाई को देखने पहुंची, लेकिन प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को पहले ही बैरिकेडिंग कर सुरक्षित कर लिया था।

बीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Advertisment

Bareilly Bulldozer action BDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें