Advertisment

हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर की शिकायत ने खोला करोड़ों की संपत्ति का राज!

लोकायुक्त की कार्रवाई में कथित धनकुबेर निकली हेमा मीणा केस में बड़ा खुलासा हुआ है। शिकायत करने वाले उसका लिव इन पार्टनर ही है।

author-image
Bansal News
हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर की शिकायत ने खोला करोड़ों की संपत्ति का राज!

भोपाल। Hema Meena Complained लोकायुक्त की कार्रवाई में कथित धनकुबेर निकली हेमा मीणा केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मीणा की शिकायत करने वाले उसका लिव इन पार्टनर शंभू सिंह राजपूत ही है। शंभू द्वारा मीणा और जनार्दन सिंह के खिलाफ की गई शिकायत के बाद ही लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ।

Advertisment

हेमा मीणा और शंभू सिंह राजपूत लिव इन पार्टनर थे

दरअसल, लोकायुक्त के बताए अनुसार हेमा मीणा और शंभू सिंह राजपूत लिव इन पार्टनर थे। इन दोनों ने लिव इन में रहने की बात किसी और को न बताने के लिए एक करार जनार्दन सिंह के सामने किया था। Hema Meena Complained हेमा और शंभू सिंह राजपूत रिलेशन में थे, लेकिन 2018 में जनार्दन के आने से शंभू और हेमा हुए अलग हो गए।

यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 2023: 22 से 28 मई के बीच कौन सी तारीख आपके लिए होगी शुभ, पढ़ें

27 दिसंबर 2019 को की थी लोकायुक्त की शिकायत

जैसे ही कानूनी समझौते के साथ शंभू और हेमा अलग हुए तो शंभू ने हेमा और जनार्दन सिंह की शिकायत लोकायुक्त से 27 दिसंबर 2019 को कर दी। इस बीज शंभू से शिकायत वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया गया, जिसकी शिकायत उसने फिर से लोकायुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- RealMe New Brand Ambassador: रियलमी के नए ब्रैंड एम्बेस्डर हो सकते किंग खान, लीक हुई शूट की फोटो

लोकायुक्त को लिखे पत्र में शंभू ने कहा था कि जनार्दन सिंह द्वारा शिकायत वापस न लिए जाने पर उसे फर्जी केस में फंसाने की बात कही जा रही है। Hema Meena Complained जिसके बाद लोकायुक्त ने अपनी कार्रवाई शुरू की।

करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा

बता दें कि सब इंजीनियर हेमा मीणा Hema Meena पर लोकायुक्त टीम के छापे के बाद करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ था, जिसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। Hema Meena Complained अब इसी मामले में परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह Janardan Singh को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Most Expensive Mango: दुनिया का सबसे महंगा आम, एक किलो की कीमत में आप खरीद लेंगे पांच तोला सोना

दरअसल, हेमा मीणा Hema Meena पर छापे के बाद जनार्दन Janardan Singh की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही थी। वह भोपाल में बैठकर सागर संभाग संभाल रहे थे, जबकि नियम अनुसार परियोजना अधिकारियों के कार्यालय जिला स्तर पर होते हैं। हेमा मीणा के फार्म हाउस पर भी जनार्दन का आना-जाना था।

madhya pradesh Lokayukta hema meena janardan singh live in partner shambhu singh rajput
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें