Advertisment

गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध LIVE: तुर्रा-कलंगी दलों का आमना, योद्धाओं एक-दूसरे पर फेंके हिंगोट

author-image
Bansal news
गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध LIVE: तुर्रा-कलंगी दलों का आमना, योद्धाओं एक-दूसरे पर फेंके हिंगोट

आज देपालपुर के गौतमपुरा में सदियों पुरानी परंपरा ‘हिंगोट युद्ध’ का आयोजन हो रहा है। युद्ध में तुर्रा और कलंगी दल आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर जलते हिंगोट फेंकते है। इस परंपरा को देखने आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। वहीं दर्शक उत्साह के साथ इस अनोखी परंपरा का आनंद ले रहे हैं।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें