Advertisment

Harbhajan Singh के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी Geeta basra ने दिया बेटे को जन्म

Harbhajan Singh के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी Geeta basra ने दिया बेटे को जन्म, Little guest came to Harbhajan Singh house wife Geeta basra gave birth to a son

author-image
Shreya Bhatia
Harbhajan Singh के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी Geeta basra ने दिया बेटे को जन्म

मुंबई। (भाषा) पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने शनिवार को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की। उनकी पत्नी गीता बसरा ने एक लड़के को जन्म दिया है। खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह खबर साझा की। सिंह (41) ने लिखा, ‘‘लड़का हुआ है। शुक्रगुजार हूं।’’ उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने लगातार प्यार तथा समर्थन देने के लिए अपने शुभचिंतकों का आभार जताया। बसरा और सिंह ने 2015 में शादी की थी और उनकी चार साल की बेटी हिनाया हीर प्लाहा भी है।

Advertisment

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गीता बसरा की वर्चुअल गेदभराई की रस्म हुई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। गीता बसरा ने कोरोना के दौरान प्रेग्नेंसी में अपना खास ख्याल रखा है। इसके लिए उन्होंने अपने घर ही रोज योगा किया। जानकारी के लिए बताते चले कि हरभजन और गीता के रिश्‍ते की बात करें तो दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 29 अक्‍टूबर 2015 को शादी की थी।

Harbhajan Singh Geeta Basra Geeta Basra Baby Geeta Basra Baby News Geeta Basra Baby Photos Harbhajan Singh Geeta Basra Baby Harbhajan Singh Geeta Basra Baby Boy Harbhajan Singh Geeta Basra Baby Pic Harbhajan Singh Kids
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें