Advertisment

FARMANI NAAZ: सुने फरमानी नाज का हरियाणवी गाना, सपना चौधरी के गाने पर सजाई महफिल

फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल में सपना चौधरी के गाने सॉलिड बॉडी का उनके द्वारा गया हुआ मजेदार वर्जन सुनने को मिला.

author-image
Bansal News
FARMANI NAAZ: सुने फरमानी नाज का हरियाणवी गाना, सपना चौधरी के गाने पर सजाई महफिल

FARMANI NAAZ: फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल में सपना चौधरी के गाने सॉलिड बॉडी का उनके द्वारा गया हुआ मजेदार वर्जन सुनने को मिला. इस विडीयो में फरमानी को साथ फरमान गाते हुए दिखाइ दिए. दोनों की जुगलबंदी दमदार है . इस विडीयो में कोई म्यूजिक नहीं हैं. आपको सिर्फ ढोलक की ताल सुनने को मिलेगी.

Advertisment

हम सभी हरियाणा की शान सपना चौधरी के गानों पर काफी झूमे होंगे. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. उनका वो गाना, जिसने उनको एक सेंसेशन बना दिया था, वो गाना गाते हुए फरमानी का एक वीडियो वायरल हुआ हैं. फरमानी को सभी ने भजन गाते सुना होगा, सबने उन्हे बॉलीवुड गाना गाते भी सुना पर उन्होंने हरियाणवी कभी नही गई थी. अब हरियाणवी गाते उनका एक वीडियो रिलीज हुआ हैं. फरमानी की आवाज में सॉलिड बॉडी सुनकर लोग काफी खुश नजर आए.

फरमानी और फरमान के जुगलबंदी को काफी व्यूज मिल रहे हैं. इसमें म्यूजिक नहीं बल्कि ढोलक की आवाज सुनने को मिलेगी. फरमानी का टीम मेंबर के द्वारा ढोलक बजाया जा रहा हैं जो महफिल को चार चार लगा देता हैं. हरियाणवी गाना गाते हुए फरमानी का वीडियो काफी दमदार बना हैं. लोग काफी अच्छे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें