Advertisment

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: आकाश के लिए प्रचार करेंगे टिकट के दावेदार रहे दुबे, देखें कांग्रेस स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट

Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव, आकाश के लिए प्रचार करेंगे टिकट के दावेदार रहे दुबे, देखें कांग्रेस स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur South By-Election

Raipur South By-Election

Raipur South By-Election: छत्‍तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस ने उपचुनाव में कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी की है। यहां वरिष्‍ठ नेता कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा के पक्ष में विधानसभा में प्रचार करेंगे।

Advertisment

बता दें कि इस बार बीजेपी ने नया कैंडिडेट (Raipur South By-Election) मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने भी नए चेहरे पर दाव खेला है। ऐसे में कांग्रेस के पास इस सीट पर कब्‍जा करने का यह खास मौका है। इसी के चलते कांग्रेस ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस का इस सीट पर पूरा फोकस बना हुआ है। इसी के चलते स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में दिग्‍गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

लिस्‍ट में 40 कांग्रेस नेताओं के नाम

List of Congress's star campaigners released

कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट (Raipur South By-Election) पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की एक लंबी लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रदेश प्रभारी  सचिन पायलट का भी नाम है। प्रभारी के साथ ही 40 नेताओं के नाम स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में शामिल किया गया है। ये नेता वोटिंग से पहले तक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकृत कैंडिडेट आकाश शर्मा के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रोटेस्‍ट: पुलिस कस्‍टडी में हई थी युवक की मौत, सरकार पर आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

Advertisment

डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश

कांग्रेस ने स्‍टार प्रचारकों की जो लिस्‍ट (Raipur South By-Election) जारी की है। उसमें पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करने का भी प्रयास किया है। इस लिस्‍ट में अपनी दावेदारी करने वाले पूर्व महापौर और पार्टी के दिग्गज नेता प्रमोद दुबे व पूर्व उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा इस लिस्‍ट में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ ही 40 नेताओं को शामिल किया गया है।

13 नवंबर को होगी वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव (Raipur South By-Election) में 13 नवंबर 2024 वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर 2024 को मतगणना होगी, इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को प्रत्‍याशी बनाया है। इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनाव जीतते आए हैं, उनके रायपुर सांसद निर्वाचित होने से यह सीट खाली हुई और यहां उप चुनाव हो रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में यात्रियों को नि:शुल्‍क बस: राज्‍योत्‍सव में रायपुर आने वालों दर्शकों को चार जगहों से मिलेगी फ्री बस सेवा

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News congress leader CG Politics cg politics news list of star campaigners star campaigner CG Congress CG congress candidate Raipur South by-election Raipur South Candidate Akash Sharma Chhattisgarh tour Congress star campaigners list for raipur by election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें