Ayodhya News: अयोध्‍या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिक पाएगी शराब, प्राण-प्रतिष्ठा में गर्भगृह में Modi समेत 5 लोग रहेंगे मौजूद

Ayodhya News: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एलान किया कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब नहीं मिलेगी।

Ayodhya News: अयोध्‍या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिक पाएगी शराब, प्राण-प्रतिष्ठा में गर्भगृह में Modi समेत 5 लोग रहेंगे मौजूद

Ayodhya News: भव्‍य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले अयोध्‍या से बड़ी खबर आई है। गुरुवार को यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एलान किया कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब नहीं मिलेगी।

इस इलाके में शराब बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से सभी शराब की दुकानें हटाई जाएंगी। नितिन अग्रवाल राम मंदिर ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात करने अयोध्‍या आए हैं।

उन्‍होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र में पहले ही शराबबंदी लागू हो चुकी है। अब 84 कोस क्षेत्र में भी शराब नहीं बिक पाएगी।

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान गर्भ-गृह में पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र मौजूद रहेंगे।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस वक्त पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे।

इतनी शराब की दुकानों पर लटका ताला

84 कोस क्षेत्र में शराब की लगभग 600 दुकानें है। अयोध्या(Ayodhya News) जिले में 397 शराब की दुकानें हैं। फैजाबाद में 153 शराब की दुकाने हैं। शराबबंदी के ऐलान के बाद से ये सारी दुकानें बंद कर दी गई हैं।

इसका आदेश अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। अब 84 कोस मार्ग में आने वाली सभी शराब की दुकानें(Ayodhya News) हटा दी जाएगी ।

संबधित खबरें :

Ram Mandir Ayodhya: CM योगी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण,  बोले- धन्य हो गया जीवन

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा, PM मोदी होंगे शामिल

1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी प्राण-प्रतिष्ठा

प्राण-प्रतिष्ठा(Ayodhya News) महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। द्रविड़ बंधु पं। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं। विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा यानी प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही होगा।"

इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा।

पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर शिलान्यास (Ayodhya News) का मुहूर्त तय किया था।

ये भी पढ़ें:

Year Ender 2023: पल भर में खाक हुईं हजारों जिंदगियां, जिनपिंग लगातार तीसरी बार बने राष्ट्रपति, किस लिए याद रखा जाएगा ये साल?

MP News: सीएम यादव बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जांच के आदेश जारी

Priyanka Gandhi News: मुश्किल में प्रियंका गांधी, ED की चार्जशीट में पहली बार आया नाम; जानें क्या है पूरा मामला

पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग में अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कम रैंक वालों को मिली मनचाही पोस्टिंग

Bhopal News: आकृति ग्रुप के अधूरे प्रोजेक्ट टेकओवर करेगा हाउसिंग बोर्ड, जानें NCLAT के किस फैसले से जगी 3000 पीड़ितों की उम्मीद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article