Advertisment

Chhattisgarh Dry Day: राजधानी में आज बंद रहेंगी शराब दुकान, होटल-बार क्‍लब समेत रेस्‍टोरेंट भी रहेंगे बंद; देखें शेड्यूल

Chhattisgarh Dry Day: राजधानी में आज बंद रहेंगी शराब दुकान, होटल-बार क्‍लब समेत रेस्‍टोरेंट भी रहेंगे बंद; देखें शेड्यूल

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Dry Day

Chhattisgarh Dry Day

Chhattisgarh Dry Day: आज छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा। शाम के समय शहर के प्रमुख मार्गों से गणेश विसर्जन से पहले मनमोहक झांकियां निकाली जाएगी। इसी के चलते प्रशासन ने आज रायपुर में शाम 4 बजे के बाद से शराब दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन से पहले एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में आज शाम 4 बजे से शराब दुकान बंद (Chhattisgarh Dry Day) किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

शाम 4 बजे से बंद रहेगी शराब दुकान

सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार राजधानी में शराब (Chhattisgarh Dry Day) दुकान, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब बंद रहेंगे। यह निर्णय गणेश झांकी के आयोजन के चलते दुकानें बंद रहेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों का उत्पात: किसानों की फसलों को कर रहे बर्बाद, ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ दिया धरना

Advertisment

18 घंटे में 5600 छोटी प्रतिमाएं विसर्जित

राजधानी (Chhattisgarh Dry Day) में पिछले 18 घंटे में 5600 से ज्‍यादा छोटी-छोटी प्रतिमाएं विसर्जित की जा चुकी हैं। इसी के साथ ही 790 बड़ी मूर्तियों का भी विसर्जन हुआ है। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर रात में भी जारी है। इसी के चलते विसर्जन कुंड के आसपास भी सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि कोई अनहोनी घटना न हों।

आज रात निकलेगा झांकियों का कारवां

राजधानी में आज रात झांकियों का कारवां (Chhattisgarh Dry Day) निकलेगा। शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक सात रूट डायवर्ट किए गए हैं। डीजे पर प्रशासन और समितियां आमने-सामने हैं। वहीं डीजे की अनुमति के लिए आए 300 आवेदन आए हैं। प्रशासन ने किसी को नहीं दी अनुमति।

वहीं शहर के चप्पे छपे पर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस उनके तय समय पर तैनात हो जाएगी। इसके लिए 1000 से ज्‍यादा जवान ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम सिविल ड्रेस में रहेंगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: One Nation One Election: अगर देश में लागू हुआ एक देश एक चुनाव तो कितना पैसा बचेगा, जानें क्या है पूरा अनुमान

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News raipur police liquor shops closed chhattisgarh dry day raipur ganesh visarjan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें