/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sharab.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उप निर्वाचन के तहत 20 जनवरी को मतदान होना है। जिसे लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत जिन क्षेत्र में मतदान होने हैं वहां 48 घंटे तक शराब की दुकाने बंद रहेंगी। यानी प्रदेश के उन सभी जिलों में जहां मतदान होने हैं वहां 18 जनवरी शाम 5 बजे से लेकर 20 जनवरी पूरे दिन तक शराब की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके साथ ही कोंडागांव में ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया है। इस दौरान इन दोनों दिन जिले में सभी देशी व विदेशी मदिरा दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी।
अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई
18 और 20 दिसंबर को पूरी तरह से मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफ.एफ.1 (घघ) और एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन फुटकर को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान अवैध शराब की बिक्री पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 20 दिसंबर को कई क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है इस दौरान जिला प्रशासन ने जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके तहत 20 दिसंबर को शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें