Liquor Shop at CG Airport: छत्तीसगढ़ से हवाई यात्रा करने वाले शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. अब प्रदेश के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जल्द ही बार खोला जाएगा. यह राज्य में एयरपोर्ट पर बनना वाला एक मात्र एयरपोर्ट बार होगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर में शराब की दुकान भी खोलने की तैयारी है.
इससे फ्लाइट का इंतजार करने वाले यात्रियों को वेटिंग एरिया में नाश्ते-खाने के साथ शराब और बियर का लुत्फ़ भी उठाने को मिलेगा. इसके लिए एयरपोर्ट पर शराब-बियर पिलाने की व्यवस्था करने के लिए वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) ने छत्तीसगढ़ विदेशी मदिरा नियम 1996 में संशोधन किया है.
इस संशोधन के साथ ही अब एयरपोर्ट रेस्टोरेंट बार के लिए लाइसेंस दिया जाएगा. जिसकी फीस लगभग 12 लाख रुपए होगी.
संचालन के लिए दिया जाएगा लाइसेंस
एयरपोर्ट पर बार खोलने के लिए बार संचालक को एयरपोर्ट पर बार संचालन के लिए एयरपोर्ट अथारिटी का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस लाइसेंस से एयरपोर्ट परिसर के भवन के अंदर स्थित रेस्टोरेंट आगंतुकों, ग्राहकों को भोजन या हल्के भोजन के साथ विदेशी शराब की बिक्री कर सकेगा.
इससे जो यात्री फ्लाइट से यहां आएंगे, वे वापसी के समय शराब की बोतल खरीदते हुए लौट सकेंगे.
इन शर्तों का करना होगा प्लान
एयरपोर्ट पर बार खोलने के लिए लाइसेंस के साथ कई शर्तों का पालन भी करना (chhattisgarh news in hindi) होगा. जैसे लाइसेंसधारी को जिला की ऐसी ही दुकान से ही शराब खरीदने होगी जिसे कलेक्टर द्वारा अनुमति दी गई हो.
ग्राहक को विदेशी शराब का उसी परिसर में इस्तेमाल करना होगा. इस परिसर में बाहरी व्यक्तियों यानी ऐसे व्यक्ति जिन्हें हवाई यात्रा से राज्य से प्रस्थान करना है, कहीं बाहर देश या राज्य से आगमन करना है, एवं एयरपोर्ट के अधीन कार्यरत कर्मियों को छोड़कर शराब नहीं पी सकेंगे.
कितनी महंगी होगी शराब
हवाईअड्डा परिसर में विदेशी मदिरा और माल्ट की फुटकर बिक्री हवाईअड्डा परिसर में निर्धारित न्यूनतम फुटकर दर से 20% अधिक मूल्य पर की जाएगी। बार में परोसी जाने वाली शराब की बोतलों पर विदेशी मदिरा इकाई द्वारा लगाए गए होलोग्राम के अलावा, हवाईअड्डा रेस्टोरेंट बार का अपना एक अलग होलोग्राम भी मदिरा दुकान से प्राप्त करके बोतल पर लगाया जाएगा।
इस होलोग्राम का रंग लाल होगा। लाइसेंसधारी एक समय में अधिकतम 240 क्वार्ट की सप्रिट बोतलें और 480 बोतल बीयर का ही स्टॉक रख सकते हैं।
एयरपोर्ट पर खुलेंगी शराब की दुकान
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट एयरपोर्ट पर विदेशी शराब की दुकान खोलने की तैयारी है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी जगह की मांग की गई है. दुकान के लिए जगह मिलते ही लाइसेंस जारी किया जाएगा.
जो यात्री फ्लाइट से रायपुर में आएंगे वे यहां शराब खरीदते हुए लौट सकते हैं.