Advertisment

Liquor Sales Decline: दिल्ली में शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट, जानें क्या है वजह

author-image
Bansal news
Liquor Sales Decline: दिल्ली में शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली दिल्ली में 2022 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मुकाबले शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहोलिक बेवेरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) द्वारा तैयार की गयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

Advertisment

सीआईएबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक

दिल्ली में 2022 की पहली तिमाही में आबकारी नीति लागू थी, जिसे अब रद्द किया जा चुका है। सीआईएबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आबकारी नीति में बदलावों से जुड़ी सभी बाधाओं और कई ब्रांड उपलब्ध नहीं होने के बावजूद दिल्ली ने 36 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखी। सीआईएबीसी के आंकड़ों के अनुसार, शराब की बिक्री में 2022 की पहली तिमाही में 263 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गयी थी।

समाचार एजेंसी के मुताबिक

समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी। इस नीति के लागू होने के बाद जनवरी-मार्च (2022) में शराब की बिक्री में 263% की वृद्धि दर्ज की थी। हालांकि, शराब नीति में घोटाले का आरोप लगने के बाद इसे जुलाई 2022 में उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने वापस ले लिया था।

Blind Teaser Out Now: सीरियल किलर से पंगा लेती नजर आएंगी सोनम, रिलीज हुआ धमाकेदार टीजर

Advertisment

ऐसे में इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च (2023) में शराब की बिक्री में 14 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। विवादित शराब नीति के तहत खुली दुकानें 1 सितंबर 2022 से बंद हो गई थीं।

CIABC की रिपोर्ट के मुताबिक, तमाम विवादों के बावजूद 2022 में दिल्ली में शराब की बिक्री में सालाना 36% की वृद्धि हुई थी। हालांकि, इस वृद्धि की वजह 2022-23 की पहली तिमाही को जाता है, जब तमाम स्कीमों के चलते बिक्री में ताबड़तोड़ वृद्धि देखी गई थी।

CIABC के डेटा के मुताबिक

CIABC के डेटा के मुताबिक, 2022 की पहली तिमाही में शराब की बिक्री में 263 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई थी। इसके बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में 28 प्रतिशत की वृद्धि और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Advertisment

जनवरी-मार्च में तेज गिरावट

हालांकि, जनवरी-मार्च 2023 में 14 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। 2022-23 की आखिरी दो तिमाहियों अक्टूबर-दिसंबर और जनवरी-मार्च में तेज गिरावट देखी गई। हालांकि, इस रिपोर्ट पर दिल्ली आबकारी विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें :

Rahul Gandhi Karol Baag: मैकेनिक बने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मैकेनिकों से बातचीत करते हुए नजर

Bhopal News: रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाने को लेकर सीएम कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Advertisment

Uniform Civil Code: डीएमके नेता का बड़ा बयान, पहले हिंदुओं पर लागू हो समान नागरिक संहिता

WEST BENGAL: खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, उतारे जाने पर ममता बनर्जी को आई चोटें

MP Weather Rain Alert : एमपी में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

delhi liquor दिल्ली liquor in delhi शराब Delhi excise department Delhi liquor trade sharp decline Kejriwal govt liquor trade शराब व्यापार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें