Advertisment

Liquor Sale Ban: नगर निगम चुनाव से पहले शराब पर बड़ी पाबंदी ! सात दिसंबर को मनेगा सूखा दिवस

author-image
Bansal News
Liquor Sale Ban: नगर निगम चुनाव से पहले शराब पर बड़ी पाबंदी ! सात दिसंबर को मनेगा सूखा दिवस

नई दिल्ली। Liquor Sale Ban दिल्ली में नगर निगम चुनाव के कारण शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। शहर के आबकारी विभाग ने यह घोषणा की। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है। मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी।

Advertisment

आबकारी विभाग ने की घोषणा 

आबकारी विभाग ने घोषणा की कि सात दिसंबर भी शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। शुष्क दिवस वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है। दिल्ली आयुक्त (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पु ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि दो दिसंबर से चार दिसंबर तथा सात दिसंबर को ‘‘शुष्क दिवस’’ के तौर पर मनाया जाएगा।

जारी किया नोटिफिकेशन

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘दो दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को शाम साढ़े पांच बजे से चार दिसंबर 2022 (रविवार) को शाम साढ़े पांच बजे तक ‘शुष्क दिवस’ मनाया जाएगा।’’ इसमें कहा गया है कि सात दिसंबर 2022 (बुधवार) को भी 24 घंटे के लिए शुष्क दिवस मनाया जाएगा। सात दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

liquor sale (Delhi Government Delhi mcd election liquor banned Delhi Commissioner Krishna Mohan Uppu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें