Advertisment

Liquor Record Sale : नए साल पर शराबी हुआ जश्न ! रिकॉर्डतोड़ 218 करोड़ रुपये से अधिक की बिकी शराब

दिल्लीवासियों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर नए साल की पूर्व संध्या तक 218 करोड़ रुपये से अधिक की एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलें खरीदीं।

author-image
Bansal News
Liquor Record Sale :  नए साल पर शराबी हुआ जश्न ! रिकॉर्डतोड़ 218 करोड़ रुपये से अधिक की बिकी शराब

नई दिल्ली।  दिल्लीवासियों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर नए साल की पूर्व संध्या तक 218 करोड़ रुपये से अधिक की एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलें खरीदीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं, जो करीब 45.28 करोड़ रुपये की थीं। उन्होंने बताया कि 24 से 31 दिसंबर तक दिल्ली में विभिन्न प्रकार की शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें ज्यादातर व्हिस्की थीं।

Advertisment

जानें क्या कहते है आंकड़े

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 में दिल्ली में 13.8 लाख शराब की बोतलों की औसत बिक्री हुई थी, जो पिछले तीन वर्षों में साल के अंत में हुई सबसे अधिक बिक्री है। दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर से 560 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में दिल्ली में 2019 में 12.55 लाख, 2020 में 12.95 लाख और 2021 में 12.52 लाख और 2022 में 13.77 लाख शराब की बोतलें बिकीं। वर्तमान में, दिल्ली सरकार के चार उपक्रमों द्वारा संचालित लगभग 550 शराब की दुकानों के माध्यम से शहर में शराब बेची जा रही है। शहर में 900 से अधिक होटल, पब और रेस्तरां के ‘बार’ में भी शराब मिलती है। आबकारी विभाग ने रिकॉर्ड बिक्री के साथ 2022 का अंत किया। हालांकि गत वर्ष उसके लिए काफी चुनौतियों भरा रहा था जिसमें आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच शामिल है।

दिल्ली सरकार वापस ले चुकी है नीति वापस

इस नीति को दिल्ली सरकार वापस ले चुकी है। त्योहारों पर अक्सर आबकारी विभाग को अच्छा राजस्व मिलता है। अक्टूबर 2022 में दिवाली के दौरान दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से अधिक की 48 लाख से अधिक बोतलें बिकीं थीं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 दिसंबर 2022 को शहर में 28.8 करोड़ रुपये की 14.7 लाख बोतलें बेची गईं। हाल ही में 27 दिसंबर को दिल्ली में सबसे कम शराब की बोतलें बिकीं, तब 19.3 करोड़ रुपये की 11 लाख से कम बोतलें बिकी थीं।

liquor liquor sale KERALA liquor record sales liquor sales liquor sales breaks records liquor sales in telangana liquor sales record record level liquor sales in ap record liquor sale in telangana record liquor sale kerala record liquor sales record liquor sales in telangana record on liquor sales record sale of liquor in telangana telangana liquor sale telangana liquor sales telangana records liquor sales ts govt record liquor sales
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें