/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-99.jpg)
हिमाचल प्रदेश। Liquor Price Hike: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब हिमाचल प्रदेश की सरकार ने शराब (Liquor ) और बीयर की बोतल महंगी करने का फैसला किया है। उपभोक्ताओं को अब ज्यादा पैसा देना पड़ेगा।
जानिए हिमाचल सरकार का क्या है फैसला
आपको बतातें चलें कि, यहां हिमाचल प्रदेश में प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार ने शराब पर सेस बढ़ाने का फैसला किया है जिसके लिए पहले बोतल पर केवल 7 रूपए सेस लगता था। इसके अलावा सरकार ने प्रति बोतल पर 10 रुपये मिल्क सेस लगाया है. इसके अलावा गोधन विकास निधि के लिए प्रति बोतल 2.50 रुपये लगेगा। यहां पर सरकार ने विदेशी शराब पर अब काउ सेस लेने का फैसला लिया है. इसमें अब हर बोतल पर 1.50 रुपये सेस आबकारी विकास फंड के नाम पर लिया जाएगा. इसके अलावा प्रति बोतल दो रुपये सेस पंचायती राज संस्थाओं को जाएगा. इस सेस का इस्तेमाल पंचायतों के विकास में होगा. इसके अलावा एक रुपये सेस स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस सेवाओं के लिए भी मिलेगा।
जानिए प्रदेश में कितनी बिकती है शराब
आपको बताते चलें कि, हिमाचल प्रदेश में सरकार ने शराब बिक्री में बदलाव का जहां पर फैसला लिया है। वहीं पर प्रदेश में हर साल 1 हजार 829 करोड़ रुपये की शराब बिकती है. हिमाचल प्रदेश में शराब की सालाना खपत नौ करोड़ बोतलों की है. हिमाचल प्रदेश में हर महीने 75 लाख और हर दिन ढाई लाख बोतल शराब बिक्री होती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें