छिंदवाड़ा। प्रदेश में कुछ ही महीनों पहले जहरीली शराब पीने के कारण लोगों की मौते के बाद जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने प्रदेशभर में बनाई जा रही अवैध शराब के ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने हजारों लीटर अवैध शराब पकड़ी थी। इसी तरह अब छिंदवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की है। दरअसल छिंदवाड़ा जिले के सोमाढ़ाना के जंगलों में कार्रवाई करते हुए शारब बनाने के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई है। आबकारी के संयुक्त अमले ने सोमाढ़ाना और रंगीनखापा के जंगलों में देखा तो यहां शराब बनाने के कई छोटे-छोटे अड्डे बने हुए हैं। आबकारी विभाग के अमले ने कुल 10 हजार 500 किलो महुआ लाहन और 100 लीटर शराब जब्त की है।
पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इसके साथ ही यहां शराब बना रहे पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आबकारी विभाग को यहां तीन अलग शराब बनाने के अड्डे मिले हैं। हां से कुल 45 सौ किलो लाहन और 40 लीटर शराब अमले ने जब्त की है। वहीं सोमाढ़ाना के जंगलों में दो अलग-अलग स्थानों से 6 हजार किलो लाहन और 60 लीटर शराब पकड़ी है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद आबकारी विभाग ने लगातार छापमार कार्रवाई की थी। तब भी पुलिस ने हजारों लीटर अवैध शराब जब्त की थी। इस छापामार कार्रवाई में एडीइओ अमिताभ त्रिपाठी, बीएल उइके, उमेश मिश्रा, सीमा कश्यप, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, जीत धुर्वे ओमकार सिंग मार्को समेत अन्य आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे।