Advertisment

Liquor Home Delivery: सरकार का बड़ा फैसला! अब प्रदेश में घर बैठे मंगवा सकेंगे शराब

Liquor Home Delivery:सरकार का बड़ा फैसला! अब प्रदेश में घर बैठे मंगवा सकेंगे शराबLiquor Home Delivery:Government's big decision! Now liquor will be able to be ordered sitting at home in the state

author-image
Bansal News
Liquor Home Delivery: सरकार का बड़ा फैसला! अब प्रदेश में घर बैठे मंगवा सकेंगे शराब

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आबकारी मंत्री ने नए निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में शराब की ब्रिकी ऑनलाइन होगी। जारी किए गए निर्देश के मुताबिक सभी जिलों में शराब ऑनलाइन माध्यम से मिल पाएगी। हालांकि इन जिलों में शराब की दुकाने भी खुली रहेंगी।

Advertisment

बता दें कि प्रदेश में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं इस फैसले के बाद शराब दुकानों में भीड़ कम होगी। जिससे कोरोना को नियंत्रण करने में मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों ने देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए है।

इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर
आबकारी विभाग के अधिकारियों मुताबिक शराब की ऑनलाइन ब्रिकी csmcl Online नाम के ऐप से होगी। वहीं ऑर्डर करने से पहले ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड डिटेल और पूरा पता देना होगा। जिसके बाद ग्राहक ऑनलाइन शराब बुक कर सकेंगे वहीं एक डिलीवरी एजेंटे द्वारा ऑर्डर को आपके पते पर पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद आप डिलीवरी चार्ज देकर अपना ऑर्डर ले सकेंगे।

प्रदेश में तीसरी लहर की दस्तक!

देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खौफ सताने लगा है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 9684 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment
Chhattisgarh raipur news in hindi chhattisgarh news hindi news Breaking News latest news abp news abp live news abp news live liquor chhattisgarh liquor app chhattisgarh liquor ban chhattisgarh liquor home delivery chhattisgarh liquor news chhattisgarh liquor online chhattisgarh liquor price 2022 chhattisgarh liquor shop timing chhattisgarh liquor shops chhattisgarh liquor truck chhattisgarh live news chhattisgarh sharab dukan news chhattisgarh wine shop chhattisgarh wine shop news csmcl official website csmcl online csmcl online orderchhattisgarh news csmcl online registration csmcl.in home delivery of liquor in chhattisgarh liquor ban in chhattisgarh liquor smuggling news in chhattisgarh liquor store news live chhattisgarh news online wine in chhattisgarh app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें