Advertisment

Chhattisgarh News: रायपुर में ढाबों पर बिक रही धड़ल्ले से शराब, SSP ने कैसे पकड़ी, जानें पुरी कहानी

Chhattisgarh News: रायपुर में ढाबों पर बिक रही धड़ल्ले से शराब, SSP ने कैसे पकड़ी, कहां-कहां छापे मारे, जानें पुरी कहानी

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ढाबों में धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बिक रही है। इसकी लगातार शिकायतों के बाद गत दिवस रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने खुद कमान संभाली और सादे कपड़ों में पहुंच गए ढाबे पर, इसके बाद शराब के लिए ऑर्डर किया तो ढाबे का लड़का तत्काल बोतल लेकर आ गया। इसी दौरान एसएसपी ने जैसे ही इशारा किया पुलिस ने छापा मारकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बिक रही शराब पकड़ी।

Advertisment

इससे यह तो प्रूफ हो गया कि ढाबों पर खुलेआम शराब बिक रही है। मैदानी अमला कितना सजग है, इसका भी खुलासा हो गया।

शनिवार रात को हुई कार्रवाई को SSP संतोष कुमार सिंह ने नेतृत्व में ASP लखन पटले, CSP मणि शंकर चंद्रा और पुलिस फोर्स ने अंजाम (Chhattisgarh News) दिया। इसी तरह राजधानी में पुलिस ने कैफे और अन्य जगह भी कार्रवाई की। किचन से लेकर गोदाम तक पुलिस ने छानबीन की तो बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं। उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया (Chhattisgarh News) है।

publive-image

इन ढाबों और कैफे पर मिली शराब

माना इलाका : एरिया-36 और द बर्न हाउस नाम के रेस्टोरेंट और कैफे है। पुलिस के पास लंबे समय से यहां से शिकायतें आ रही थी कि यहां अवैध तरीके से शराब और हुक्का बार संचालित है। इस बात को कन्फर्म करने के लिए SSP खुद यहां पहुंचे और होटल मैनेजर एवं स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा।

Advertisment

पुलिस ने एरिया-36 के मैनेजर कामता कश्यप को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। द बर्न हाउस कैफे में आरोपी सूरत जटवार को शराब और हुक्का के साथ गिरफ्तार किया (Chhattisgarh News) है।

publive-image

तेलीबांधा : होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक प्रियदर्शनी नगर निवासी राहुल धुप्पड़ को अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इसी इलाके में बबलू ढाबा के पास एक आरोपी अमनदीप को प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

मंदिर हसौद: पुलिस ने पिंटू ढाबा होटल के मालिक जतेंद्र सिंह ( शंकर नगर) को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्षेत्र में अभिषेक अग्रवाल को भी शराब पीते पकड़ा गया। पुलिस ने होटल पाजी द पिंड के संचालक मनजीत सिंह पर भी कार्रवाई की है।

Advertisment

राजेंद्र नगर: होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें आकाश ध्रुव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खूटे मुकेश दास और पी शिवा राव शामिल (Chhattisgarh News) हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल सहकारिता के जॉइंट रजिस्ट्रार विनोद सिंह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: इस काम के लिए मांग रहे थे 5 लाख रुपए

क्या समान हुआ जब्त?

publive-image

रायपुर पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देसी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तंबाकू, तीन हुक्का पाइप, तीन हुक्का पॉट को जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि इन ढाबों और रेस्टोरेंट के मैनेजर के साथ-साथ मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल 5 आरोपियों को आबकारी एक्ट में अरेस्ट किया है। वहीं 5 पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कोरबा में 60 फिसदी गर्भवती महिलाएं कुपोषित, 55% नवजात शिशु पैदा हो रहे कुपोषित

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news रायपुर न्यूज़ सीजी समाचार Liquor at dhabas in Raipur Police caught liquor at dhabas Raipur SSP Santosh Kumar Singh Illegal liquor sale रायपुर में ढाबों पर शराब पुलिस ने पकड़ी ढाबों पर शराब रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह अवैध शराब बिक्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें