नई दिल्ली। Lips Twitching Means: हमारे हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि जीवन में घटने वाली घटनाएं लोगों को हर तरह से प्रभावित करती है। इसी तरह जब भी आंख फड़कती है तो हमें लगता है कि किसी से लड़ाई होगी या पैसा मिलेगा ] लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसके क्या संकेत हैं जानते हैं।
होंठ के फड़कने का अर्थ (Lips Twitching Means)
व्यक्ति का होंठ का फड़कना उसके आने वाले समय के संकेत देता है। तो वहीं ऐसा भी माना जाता है कि होंठों के फड़कने पर नए दोस्त बनते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि होठ के फड़कने से आपके जीवन में खुशियां आती हैं। माना जाता है कि ऐसा होने पर रिश्तेदारों की तरफ से कोई शुभ सूचना प्राप्त होती है।
ऊपरी होंठ फड़कने का अर्थ
ऊपरी होंठ का फड़कना सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में एक बेहद ही शुभ संकेत देता गया है। यानि आपको आने वाला समय शत्रुओं पर विजय दिलाएगा। तो वहीं ये आपके संकट दूर होने की ओर भी इशारा करता है।
नीचे का होंठ फड़कना
यदि व्यक्ति का नीचे का होंठ फड़कना है तो समझ झाइए आपको कहीं से धन मिलने वाला है। सामुद्रिक शास्त्र में इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कहीं से धन लाभ हो सकता है। आपको किसी खुशखबरी के लिए मिठाई खाने को मिल सकती है।
दोनों होठों का फड़कना
यदि आपके दोनों होठ फड़कते हैं तो इसका मतलब आपको शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल मिल सकते हैं। इसका अर्थ यह भी होता है कि आपको कहीं से मान सम्मान मिल सकता है लेकिन इसी के साथ कुछ अशुभ संकेतों से भी सावधान रहना होगा। आपकी अपने किसी पड़ोसी सी लड़ाई हो सकती है। इसलिए जब भी आपके दोनों होंठ फड़कें, तो सचेत हो जाएं।
Guru Chandal Yog: क्या होता है गुरू चांडाल योग, जो चल रहा है इन राशियों पर, पढ़ें असर
Sagar News: लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने किया प्रर्दशन
Malmaas 2023: इस दिन से शुरू हो रहे हैं मलमास, क्या करें क्या नहीं
Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल
Lips Twitching Mean, hoth fadakne ke sanket, astrology, jyotish, samudrik shastra, Astroloyg Lips Twitching Means, होंठ के फड़कने का अर्थ, ज्योतिष में होठ फड़कने का अर्थ