Advertisment

इटावा लायन सफारी में शेरनी जेसिका के नवजात शावक की नहीं बच पाई जान

इटावा लायन सफारी में शेरनी जेसिका के नवजात शावक की नहीं बच पाई जान Lioness Jessica's newborn cub could not survive in Etawah Lion Safari

author-image
Bansal News
इटावा लायन सफारी में  शेरनी जेसिका के नवजात शावक की नहीं बच पाई जान

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी से दुखद खबर आ रही है। इटावा लायन सफारी में पांच दिन पहले जन्मे शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक ए के सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने एक फरवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी।

Advertisment

लायन सफारी के क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार अनिमेष ने बताया कि मृतक शावक की मां शेरनी जेसिका ने शेर कान्हा से मिलकर इसको जन्म दिया था। जेसिका का यह दसवां बच्चा था। यह शावक लगभग 4 दिन तक जीवित रहा।

Etawah Etawah News इटावा लायन सफारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें