Advertisment

Lionel Messi: नोट पर छपेगी फुटबॉलर मेसी की तस्वीर! 36 साल बाद देश को दिलाया खिताब

author-image
Bansal News
Lionel Messi: नोट पर छपेगी फुटबॉलर मेसी की तस्वीर! 36 साल बाद देश को दिलाया खिताब

Lionel Messi: अर्जेंटीना ने पिछले रविवार को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) का खिताब जीता। लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हरा दिया था। अर्जेंटीना ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। फुटबॉल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल मेसी ने फाइनल मुकाबले में दो गोल किये थे। टीम की इस जीत के बाद से पूरे देश में जश्न मन रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि अर्जेंटीना के नोट पर फुटबॉलर मेसी की तस्वीर छप सकती है।

Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप जीत के बाद अर्जेंटीना की फाइनेंशियल गवर्निंग बॉडी स्टार प्लेयर लियोनेल मेस्सी की तस्वीर को करेंसी नोट पर लगाने का प्लान कर रही है। फाइनेंशियल न्यूजपेपर एल फाइनेंसिएरो ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसके अनुसार, अर्जेंटीना के रेगुलेटर बैंक ने देश की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत को चिह्नित करने को लेकर एक मीटिंग की है। अखबार के मुताबिक, मेसी की तस्वीर को 1000 पेसो के नोट पर छापने का प्लान है।

न्यूज पेपर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना के पास कई विकल्पों में से एक ये भी है कि 1000-पेसो नोट पर मेसी की फोटो लगाई जाए। इसमें मेसी की जर्सी नंबर-10 भी दिख जाएगी। यह नंबर हजार में शुरुआती दो अंक 10 होंगे। साथ ही इस नोट पर 'La Scaloneta' शब्द भी होगा, जो अर्जेंटीनाई टीम का दूसरा नाम भी है।

हालांकि आपको बता दें कि साल 1978 में भी जब अर्जेंटीना ने पहला फीफा खिताब जीता था उस समय भी जीत की खुशी में स्मारक सिक्के जारी किए गए थे। वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है।

Advertisment
Lionel Messi fifa world cup 2022 Argentina currency Argentina FIFA World Cup Lionel Messi photo on currency Lionel Messi photo on notes Lionel Messi picture on currency
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें