Advertisment

Lionel Messi Retirement: मेसी फैंस को लगा बड़ा झटका ! कतर विश्वकप के बाद किया संन्यास का एलान

author-image
Bansal News
Lionel Messi Retirement: मेसी फैंस को लगा बड़ा झटका ! कतर विश्वकप के बाद किया संन्यास का एलान

Lionel Messi Retirement: खेल जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब फुटबॉल गलियारे में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें उन्होने खेल से संन्यास ले लिया है। बताया जा रहा है कि, मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास लेगे जो सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है।

Advertisment

मेसी ने दिया जवाब

आपको बताते चलें कि, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कहा कि, वे अपने करियर का सबसे बड़ा और आखिरी टूर्नामेंट खेलने जा रहे है जहां पर कहा कि, बिल्कुल आखिरी है. मेसी अभी 39 साल के हैं और अगला विश्वकप चार साल बाद 2026 में खेला जाएगा. लिहाजा उम्र की वजह से वे उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कयास लगाया जा रहा है कि मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते हैं। साथ ही कहा कि, 'मैं थोड़ा तनाव में हूं. विश्वकप आने तक एक-एक दिन गिन रहा हूं. यह मेरे करियर का आखिरी विश्वकप होगा. लिहाजा इस बात की फिक्र है कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और काफी उत्साहित हूं. विश्वकप के सभी मुकाबले कठिन होंगे. इस बार यह जरूरी नहीं है कि मेरी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे।

जाने मैसी का खेल प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि, मेसी के करियर की बात की जाए तो,  ''मैं थोड़ा तनाव में हूं. विश्वकप आने तक एक-एक दिन गिन रहा हूं. यह मेरे करियर का आखिरी विश्वकप होगा. लिहाजा इस बात की फिक्र है कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और काफी उत्साहित हूं. विश्वकप के सभी मुकाबले कठिन होंगे. इस बार यह जरूरी नहीं है कि मेरी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे. मुझे लगता है कि इस बार हमसे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं।

Football Lionel Messi Argentina Football Team Football World Cup 2022 Qatar Lionel Messi Argentina Lionel Messi Qatar 2022 Lionel Messi Retirement Lionel Messi Retirement Announced Lionel Messi World Cup 2022 World Cup 2022 Qatar फुटबॉल विश्वकप 2022 कतर लियोनल मेसी लियोनल मेसी विश्वकप 2022 लियोनल मेसी संन्यास विश्वकप 2022 कतर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें