Advertisment

LinkedIn New Feature: आ गया नया फीचर ! अब फोक्स्ड मैसेज खोजना हो जाएगा आसान, जानिए कैसे

author-image
Bansal News
LinkedIn New Feature:  आ गया नया फीचर ! अब फोक्स्ड मैसेज खोजना हो जाएगा आसान, जानिए कैसे

LinkedIn New Feature: नई जॉब या खुद को प्रोफेशनल रखने के लिए जहां पर आप माइक्रोसॉफ्ट के प्रोफेशनल नेटवर्किंग ऐप लिंक्डइन (LinkedIn) का उपयोग करते है वहीं पर आपको नए कॉन्टेक्ट बनाने और मैसेजेस की जरूरत होती है। इसके लिए अब नया फीचर सामने आ गया जिसके जरिए उन संदेशों को ढूंढना और उनका जवाब देना आसान बना देगा जो उनके लिए ज्यादा जरूरी हैं।

Advertisment

जाने ये फीचर कैसे करेगा काम

आपको बताते चलें कि, यहां पर फोकस्ड इनबॉक्स फीचर एक तरह से डुअल टैब वाले अनुभव के साथ आएगा, जो यूजर्स को आने वाले मैसेज को "Focused" और "Others" में बांटने में मदद करेगा। फोकस्ड में ऐसे मैसेज शामिल किए जाएंगे, जो समय के हिसाब से ज्यादा रिलेवेंट नए और आउटरीच होंगे।।

दुनिया के सभी यूजर्स को मिलेगा फायदा

आपको बताते चले कि, इस फीचर को धीरे-धीरे दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है। इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने लिंक्डइन इनबॉक्स के सबसे ऊपर एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा।इसके अलावा आप इस फीचर्स का उपयोग करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अलावा लिंक्डइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेयान रोसलैंस्की भारत जैसे बाजारों में सोशल-नेटवर्किंग साइट के विकास के लिए कमर कस रहे हैं।

jobs smartphone linkedin Focused Inbox feature LinkedIn features LinkedIn Profile Microsoft tech-news technology hindi news
Advertisment
चैनल से जुड़ें