/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Scam-1.jpg)
LinkdIn Scam: सोशल कनेक्टिविटी या ऑफिशियल कनेक्टिविटी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा हर कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkdIn) का इस्तेमाल तो हमेशा करते ही है जहां इस प्लेटफॉर्म पर जॉब और बिजनेस से संबंधित जानकारियों का आदान-प्रदान होता है लेकिन कभी-कभी ये कनेक्टिविटी घातक हो सकती है जिसमें आप स्कैम का शिकार भी हो सकते है, आइए जानते है-
जानें स्कैमर्स का कैसे हो जाते है शिकार
आपको बताते चलें कि, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाने में कर रहे हैं जिसमें वे मैलवेयर और स्पाइवेयर वाली लिंक के माध्यम से यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं. यूजर्स जैसे ही इन लिंक पर क्लिक करते हैं उनकी पर्सनल जानकारी अपराधियों के हाथ लग जाती हैं जिसकी वजह से स्कैम का शिकार हो जाते है। जैसे कि, आप प्लेटफॉर्म पर सभी कनेक्शन बनाने के लिए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते है लेकिन स्कैमर्स इन एक्टविटी का फायदा उठा लेते है। यहां पर रिक्वेस्ट मिलने पर यूजर जैसे ही लिंक पर क्लिक करता है तो यूजर्स के डिवाइस में ये स्पाइवेयर डाटा चोरी करना शुरू कर देते हैं. ये स्पाइवेयर यूजर्स की पर्सनल जानकारियां; जैसे :- नाम, बैंक डिटेल, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड आदि डिटेल्स को स्कैमर्स के पास भेज देते हैं. इसके बाद अपराधियों के लिए स्कैम करना बेहद आसान हो जाता है। यहां पर धोखाधड़ी के मामले अक्सर जॉब को लेकर हो रहे है लोग फैक जॉब रिक्वायरमेंट रखकर लोगों को गुमराह करते है।
स्कैम से ऐसे बचें
जैसा कि, आपने जान लिया कि, आपका प्लेटफॉर्म सुरक्षित नहीं है हम आपको इससे बचने का तरीका बताते है जहां पहले आप किसी भी अनजान फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें. या फिर नई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से पहले उसकी जांच जरूर कर लें। रिक्वेस्ट मिलने के अलावा अगर कनेक्शन बढ़ाने के लिए आप रिक्वेस्ट करते भी हैं तो इनबॉक्स में आनी वाली किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और फाइल को डाउनलोड और ओपन करने से पहले स्कैन जरूर कर लें. बिना जानकारी वाली फाइल और डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड या सेव न करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें