Advertisment

Lina Medina Youngest Mother: आखिर कैसे पांच साल की उम्र में मां बनी ये बच्ची, जानें अजीबोगरीब खबर

दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में एक पांच साल की बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया था।

author-image
Bansal News
Lina Medina Youngest Mother: आखिर कैसे पांच साल की उम्र में मां बनी ये बच्ची, जानें अजीबोगरीब खबर

Lina Medina Youngest Mother: जितनी बड़ी दुनिया उतने बड़े किस्से। ऐसे ही कई किस्से दुनिया से सुनने में आते है जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। क्या आपने छोटी सी उम्र में बच्चियों के मां बनने का किस्सा सुना है, अगर नहीं तो सोच में पड़ जाएगें कि ऐसा किस्सा भी सामने आ चुका है। जी हां दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में एक पांच साल की बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया था।

Advertisment

जाने दुनिया की सबसे छोटी मां की कहानी

आपको बताते चले कि, यह अजीब कहानी बहुत पुरानी है जहां पर बच्ची का नाम लीना मदीना है जिसका जन्म 1933 में पेरू में हुआ था। हुआ यह कि, जब लीना पांच साल की हुई तो उसका पेट अचानक फूलने लगा, मां ने डॉक्टर को दिखाया। यहां पर पेट फूलने का कारण 'ट्यूमर' बताया था। जब लाख दवाइयों और इलाज के बावजूद लीना का पेट कम नहीं हुआ तो लीना के कुछ और बॉडी टेस्ट कराए गए,  जिससे खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया जिसमें लीना को 7 महीने की गर्भवती बताया गया।

Image

कम उम्र में मां बनने से बना सवाल

यहां पर लीना के इतनी कम उम्र में मां बनने के खुलासा होने पर हर कोई सोच में पड़ गया कि,  पांच साल की बच्ची कैसे मां बन सकती है। प्रेग्नेंसी के दौरान लंबे समय तक हॉस्पिटल में ही रखा गया, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत इलाज किया जा सके. लीना ने साल 1939 में ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था. क्योंकि उस उम्र में नॉर्मल डिलीवरी करना लीना की जान को खतरे में डालना था। लीना का बच्चा जहां पर स्वस्थ पैदा हुआ तो वहीं पर उस दौर में इस प्रेग्नेंसी के खूब चर्चे थे। इसे उसके छोटे भाई की तरह पाला गया था।

Image

इस बीमारी से पीड़ित थी लीना

यहां पर लीना को लेकर यह भी बताया जाता है कि, दावा किया गया कि लीना को 3 साल की उम्र से ही पीरियड्स होना शुरू हो गए थे, जिसका कारण लीना को एक बीमारी 'प्रीकॉशियस प्यूबर्टी' नाम की दिक्कत थी. इस समस्या में शरीर के यौन अंगों का विकास काफी तेजी से और उम्र से पहले ही हो जाता है। इतना ही लीना ने किससे प्रेग्नेंट हुई इसे लेकर सामने आया था कि, उसके पिता ने यौन संबंध बनाए। यहां पर पुलिस की जांच के बाद पिता को भी बेकसूर साबित कर दिया गया था।

Advertisment

How Lina Medina Gave Birth Child At Age 5 Lina Medina Lina Medina Child Birth Story Lina Medina Child Now Lina Medina History In Hindi Lina Medina Story Lina Medina Story In Hindi Lina Medina Youngest Mother Who Is Lina Medina
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें