हाइलाइट्स
-
सलमान खान हाउस फायरिंग केस में नया खुलासा
-
सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान की हत्या का था प्लान
-
फायरिंग केस में चार्जशीट दाखिल
Salman Khan: सलमान खान हाउस फायरिंग केस में धीरे-धीरे नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
इस मामले में सामने आया है कि एक्टर सलमान खान को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह ही हत्या करने का प्लान बनाया गया था। दरअसल, पनवेल पुलिस ने एक आरोप पत्र दायर किया है। इस आरोप पत्र में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के सदस्यों ने सलमान खान की हत्या की साजिश की जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान से मंगवाए जाने थे हथियार
एक्टर सलमान खान को उसी हथियार से मारने की प्लानिंग थी, जिसे सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। बता दें कि इसके लिए पाकिस्तान से AK 47, AK 92 और M 16 के साथ-साथ तुर्की मेड जिगाना पिस्टल भी खरीदने की तैयारी थी। जिगाना से ही पंजाबी सिंगर की हत्या की गई थी।
ये थी प्लानिंग
इस मामले में चार्जशीट दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि सलमान खान की हत्या की साजिश को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अंजाम दिया जाएगा। जब सलमान अपने पनवेल फार्महाउस से बाहर निकल रहे होंगे।
इस रिपोर्ट में पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करके सलमान को मारने की प्लानिंग का खुलासा हुआ है।
वहीं, इस रिपोर्ट में लोरेंस विश्नोई ग्रुप के 5 लोगों के नाम सामने आए हैं। इसमें धनंजय तपसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौतम विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ चीना, रिजवान हसन उर्फ जावेद खान और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मिकी शामिल हैं।
सलमान को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी
पुलिस ने बताया कि लॉरेंस ग्रुप ने सलमान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
सलमान खान पर थी पैनी नजर
इस मामले में पुलिस ने बताया कि सलमान खान को मारने की प्लानिंग पिछले साल अगस्त 2023 से लेकर अप्रैल 2024 के बीच की गई थी। इस प्लानिंग में लगभग 60- 70 लोग शामिल थे, जो सलमान खान पर पैनी नजर रखें हुए थे।
14 अप्रैल को सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल को एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी। वहीं, इस मामले में 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
सलमान से हुई पूछताछ
सलमान खान से जब इस मामले में पूछताछ की गई, तब उन्होंने कहा कि वे इन सब से परेशान हो चुके हैं। सलमान ने कहा था कि बार-बार धमकियों से वे थक चुके हैं।
ये भी पढ़ें…Parliament Session Live: सदन में नेता प्रतिपक्ष ने कहा स्पीकर मोदीजी से हाथ मिलाते समय झुकते हैं