Advertisment

Bhopal: राम की तरह कृष्ण को भी आजाद कराएंगे, दशहरा मैदान में बोले देवकीनंदन ठाकुर

Bhopal: राम की तरह कृष्ण को भी आजाद कराएंगे, दशहरा मैदान में बोले देवकीनंदन ठाकुर Bhopal: Like Ram, Krishna will also be freed, Devkinandan Thakur said at the Dussehra ground

author-image
Bansal News
Bhopal: राम की तरह कृष्ण को भी आजाद कराएंगे, दशहरा मैदान में बोले देवकीनंदन ठाकुर

Bhopal: भोपाल के टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में देवकीनंदन ठाकुर की 7 दिवसीय कथा का आयोजन चल रहा था। कथा की शुरूआत 2 अप्रैल को शुरू हुई थी जिसका समापन शनिवार 8 अप्रैल हो गया। कथा के आखिरी दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। इससे पहले कथा के दौरान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वे राम की तरह कृष्ण को भी आजाद कराएंगे।

Advertisment

कृष्ण को भी आजाद कराके रहेंगे

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मैं जब भी मथुरा में माथा टेकता हूं, तो नजर कहीं और होती है। मैं चाहता हूं कि अयोध्या और काशी की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर बने। श्रीकृष्ण की भव्य छवि बने। उन्होंने कहा कि जल्द ही मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर के लिए अकेले ही आंदोलन शुरू करूंगा। भले ही कोई साथ ना दे। काशी और अयोध्या की तरह मथुरा भी आजाद होगा। हम अपने जीते-जी राम की तरह कृष्ण को भी आजाद कराके रहेंगे। चाहे उसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

[caption id="attachment_207416" align="alignnone" width="1340"]publive-image देवकीनंदन ठाकुर की कथा सुनने उमड़ी भीड़[/caption]

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी देवकीनंदन ठाकुर से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने गले लगा एक दूसरे का अभिवादन किया। देवकीनंदन ठाकुर ने मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया। उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई देश और सनातन की रक्षा के लिए है।

Advertisment

जिस दिन हमारी संख्या कम हुई, उस दिन मुसीबत होगी

सेकुलरिज्म पर हमला बोलते हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "आज सभी लोग सेकुलरिज्म की बीन बजा रहे हैं। 25 साल बाद सेकुलरिज्म, बहन-बेटियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं। यह दुर्भाग्य की बात है कि हिंदुस्तान में हमें रामनवमी पर जुलूस निकालने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है।याद रखना कि जिस दिन हमारी संख्या कम हुई, उस दिन मुसीबत होगी। "

CSK VS MI: वानखेड़े में चेन्नई की धूम, मुंबई को 7 विकेट से चटाई धूल

सीएम शिवराज भी मिलने पहुंचे

7 दिवसीय कथा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। इस दौरान कथावाचक देवकीनंदन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आप पधारे बहुत अच्छा लगा, यानी पूरा प्रदेश आ गया है। साथ ही उन्होंने तीर्थदर्शन और लाडली बहना योजना की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने सीएम से अश्लीलता फैला रहे वेबसीरीज को बंद करने का आग्रह किया है। जिसके जवाब में सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य सरकार जरूरी कदम उठाएगी।

[caption id="attachment_207417" align="alignnone" width="1327"]publive-image देवकीनंदन ठाकुर से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज [/caption]

Advertisment
bhopal CM Shivraj Singh Devkinandan Thakur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें