Advertisment

Chikankari Saree: जाह्नवी कपूर की तरह आप लग सकती हैं चिकनकारी साड़ियों में बेहद खूबसूरत, देखें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

Chikankari Saree: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी से पहले कई फंक्शन हो रहे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
Chikankari Saree: जाह्नवी कपूर की तरह आप लग सकती हैं चिकनकारी साड़ियों में बेहद खूबसूरत, देखें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

Chikankari Saree: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी से पहले कई फंक्शन हो रहे हैं।

Advertisment

सोमवार को दोनों की हल्दी-मेंहदी सेरेमनी रखी गई। इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने एक बहुत ही सुंदर साड़ी पहनी थी।

जाह्नवी ने इस हल्दी के फंक्शन में पीली साड़ी पहनी थी। उन्होंने चिकनकारी की सीक्वेंस वर्क (Chikankari Saree) की भारी साड़ी पहनी थी।

आइए आपको जान्हवी की चिकनकारी की सीक्वेंस वर्क (Chikankari Saree) वाली साड़ी के बारे में बताते हैं।

Advertisment

jahnvi kapoor

जाह्नवी कपूर ने यलो कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव का ब्लाउज और कानों में छोटे से इयरिंग्स पहने थे। चिकनकारी डिजाइन की साड़ी को इस मौसम में बहुत पहनीं जाती हैं। साथ ही शादी के फंक्शन में ये साड़ियां अलग ही लुक देती हैं।

जॉर्जेट सीक्वेंस वर्क साड़ी

जॉर्जेट सीक्वेंस वर्क साड़ी

ये जॉर्जेट सीक्वेंस वर्क साड़ी (Chikankari Saree) है, जो कि ब्लैक कलर में है। ये सीक्वेंस साड़ी बहुत ही खूबसूरत हैं, जो आपको कंफर्ट के साथ सादगी वाला लुक भी देगी। आप इस साड़ी तो शादी, पार्टी जैसे फंक्शन्स में पहन सकते हैं। इसके साथ बैंगलोरी सिल्क ब्लाउज भी है। ये आपको 999 रुपए तक मिल सकती है।

सिफॉन लखनवी चिकनकारी साड़ी

सिफॉन लखनवी चिकनकारी साड़ी

नवाबों के शहर लखनऊ की चिकनकारी साड़ियों (Chikankari Saree) का काफी ट्रेंड चल रहा है। ये साड़ी बेहज खूबसरत के साथ-साथ साधारण लुक देती है। इस साड़ी को देखकर लगता है कि इसती प्राइज बहुत ज्यादा है। ऑनलाइन इस साड़ी की कीमत 2000 से कम है।

Advertisment

चिकनकारी एथनिक वियर जॉर्जेट साड़ी

चिकनकारी एथनिक वियर जॉर्जेट साड़ी

चिकनकारी एथनिक वियर जॉर्जेट साड़ी बहुत हल्की साड़ी (Chikankari Saree) है। इसे आप कहीं भी पहनकर जा सकते हैं। यह साड़ी अच्छी गुणवत्ता वाले सफेद सूती धागे से बुनी गई है और 'बखिया' और 'जाली' जैसे चिकन टांके के साथ विस्तृत है। इस साड़ी की कीमत 2,590 है।

लखनवी चिकनकारी कॉटन लिनेन साड़ी

Lucknowi Chikankari Linen cotton Woven Sarees

लिनेन साड़ी शरीर के लिए बहुत सही मानी जाती हैं। क्योंकि ये साड़ियां अन्य साड़ियों (Chikankari Saree) की तरह तो चुभती नहीं हैं। इन साड़ियों का वजन भी हल्का होता है। लिनेन साड़ियों पर प्रिंट अच्छा दिया जाता है। इसे कॉटन साड़ी का दूसरा भाग माना जाता है। ये साड़ियां हजार रुपए से कम तक की मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें...Shehnaaz Gill Golden Saree: राधिका-अनंत के संगीत में शहनाज़ ने बिखेरी चमक, फैंस ने कहा गोल्डन गर्ल, देखें तस्वीरें

Advertisment

अंबानी परिवार को भा गईं बनारस की साड़ियां: नीता अंबानी ने खरीदीं लख्मा बूटी और हजारा बूटी साड़ी, जानें क्या है खासियत?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें