Advertisment

Rajasthan Caste Census: 'बिहार की तरह राजस्थान में कराएंगे जाति जनगणना', CM गहलोत का ऐलान

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात को बिहार की तरह राजस्थान में भी जाति आधारित गणना करवाने की घोषणा की।

author-image
Bansal news
Rajasthan Caste Based Survey: राजस्थान सरकार जाति आधारित करवाएगी सर्वे, आदेश जारी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात को बिहार की तरह राजस्थान में भी जाति आधारित गणना करवाने की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में शुक्रवार को कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में जाति आधारित गणना, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना यात्रा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

Advertisment

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जाति आधारित गणना करवायेगी।’’

उन्होंने कहा ‘‘राहुल गांधी जी बार-बार कह रहे हैं, जितनी जिसकी जनसंख्या है उसकी भागीदारी उतनी होनी चाहिए..हम इस अवधारणा को आगे बढ़ाएंगे। इसलिए हमने फैसला किया है कि पार्टी के निर्णय को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार को इस अभियान की घोषणा करनी चाहिए। हमारी पार्टी की जो मंशा है वो सामने लायी जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा ‘‘ देश के अंदर विविध जातियां है.. विविध धर्म के लोग रहते हैं जातियां अलग-अलग काम करती हैं, तो अगर मालूम पड़ेगा कि किस जाति की कितनी जनसंख्या है, तो मालूम पड़ेगा कि हमें क्या योजनाएं इनके लिये बनानी हैं।

Advertisment

हमारे लिए जाति के अनुसार योजना बनाना आसान हो जाएगा।’’ प्रदेश प्रभारी सुखजिदंर सिंह रंधावा ने कहा, ‘‘हमने बैठक में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) की यात्रा के बारे में चर्चा के साथ-साथ जाति आधारित गणना पर चर्चा की है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के चुनावी अभियान में हमारा जो नारा होगा वह है ‘‘काम किया दिल से.. कांग्रेस फिर से’’ क्योंकि यहां ऐतिहासिक काम हुये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक और करेंगे जिसमें ईआरसीपी की यात्रा पर चर्चा की जायेगी।’

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Kuttu Ka Dosa: नवरात्रि व्रत में खाएं कुट्टू के आटे का क्रिस्पी डोसा, इस तरीके से करें तैयार

Rajasthan News: राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, अब होंगे 53 जिले

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

Mission Raniganj Collection Day 1: पहले दिन खास कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म, जाने कितने छापे नोट

Advertisment
rajasthan Bihar Nitish Kumar Ashok Gehlot Caste Census Rajasthan Caste Census
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें