Advertisment

Youtuber Sunny Rajput Two Wife: अरमान मलिक के बाद अब इस यूट्यूबर की भी दो पत्नियां ! ऐसे बनी लव स्टोरी

एक यूट्यूबर सनी राजपूत की लव स्टोरी सामने आ रही है जिनकी भी अरमान की तरह दो पत्नियां है। बताया जा रहा है कि, सनी राजपूत भी यूट्यूब पर मशहूर व्लॉगर हैं।

author-image
Bansal News
Youtuber Sunny Rajput Two Wife: अरमान मलिक के बाद अब इस यूट्यूबर की भी दो पत्नियां ! ऐसे बनी लव स्टोरी

Youtuber Sunny Rajput Two Wife: जैसा कि, यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) की नाम अपने दो पत्नियों के लिए फेमस है तो वहीं पर हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया गया है। ऐसे में ही हाल ही में एक यूट्यूबर सनी राजपूत की लव स्टोरी सामने आ रही है जिनकी भी अरमान की तरह दो पत्नियां है। बताया जा रहा है कि, सनी राजपूत भी यूट्यूब पर मशहूर व्लॉगर हैं। जानिए कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी। 

Advertisment

सनी राजपूत है मशहूर ब्लॉगर 

आपको बताते चलें कि,  सनी राजपूत के यूट्यूब चैनल पर 2 लाख 27 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जो अरमान की तरह ही अपने वीडियो के लिए फेमस है तो वहीं उन्होने इसके तरह ही दो शादियां रचा ली है। बताते चलें कि. यूट्यूबर सनी राजपूत की पहली पत्नी का नाम रूप है और उनकी दूसरी बीवी का नाम मानसी है। जिसे लेकर सनी ने हाल में ही अपनी लव स्टोरी लोगों को एक वीडियो के जरिए बताया। वही पर उन्हें अपनी पत्नी से एक बच्चा भी है। सनी अपनी लव स्टोरी को लेकर बताते है कि, शादी के कुछ समय बाद दोनों की एक बेटी आराध्या का भी जन्म हुआ, लेकिन फिर भी सनी अपने जीवन के पहले प्यार मानसी को नहीं भुला पा रहे थे, तो उन्होंने एक दिन अपनी पहली पत्नी रूप को मानसी के बारे में सबकुछ बताया. इस पर रूप ने ही उनसे दूसरी शादी करने की बात कही. हालांकि, सनी ने फैसला किया कि वो रूप को भी तलाक नहीं देंगे, क्योंकि उस समय उन्हें रूप और मानसी दोनों से ही प्यार हो गया था. अब रूप और मानसी भी एक-दूसरे को बहनों की तरह प्यार करती हैं।

https://bansalnews.com/armaan-malik-wives-pregnant-both-the-wives-of-youtuber-got-pregnant-together-dpp/

अरमान की तरह हो रहे मशहूर

आपको बताते चलें कि, सनी के यूट्यूब अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, वह अक्सर अपनी फै​मिली के वीडियोज शेयर करते रहते हैं तो वहीं पर अरमान मलिक की तरह ही सनी राजपूत भी लगातार मशहूर हो रहे हैं।

Advertisment

https://bansalnews.com/14-day-old-baby-turns-out-to-be-pregnant-plt/

youtuber armaan malik both wives pregnant Armaan Malik Two Wives" sunny rajput Youtuber sunny rajput two wifes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें