Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। यह लड़की बिना किसी वैध कागजात के पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही थी। उससे पूछताछ की जा रही है। झालावाड़ के एडिशनल एसपी
चीरंजी लाल मीणा ने बताया कि हिरासत में ली गई लड़की से पुलिस के अलावा, खुफिया ब्यूरो, एटीएस और सेना की खुफिया शाखा के लोग पूछछात कर रहे हैं।
राजस्थान के सीकर के पास रहने वाली नाबालिग लड़की पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पहुंची थी। यहां पर सीआईएसएफ ने उसके पकड़ लिया और फिर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया। नाबालिग ने पुलिस
को बताया कि पाकिस्तान में उसका परिवार रहता है वह उनके पास जाना चाहती है।
बस में मिले दो लड़के, एयरपोर्ट छोड़ने आ गए
लड़की के साथ मौजूद दोनों लड़कों ने पूछताछ में बताया कि लड़की जिस बस में थी, वह भी उसी बस में बैठे थे। बस में उनकी लड़की से बात हुई। वह उसे छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच गए।
डीसीपी ईस्ट ने ये बताया
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि लड़की ने पहले बताया कि वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली है। इसके बाद महिला केंद्र से भी महिलाओं को बुलाकर लड़की से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि लड़की
सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है। करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती लाहौर के युवक असलम लाहोरी से हुई थी। लड़की ने बताया कि मेरे स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी असलम
की दोस्ती है।
#WATCH | We received info from the airport that a girl wants to go to Pakistan but she is not having any documents. The girl has been taken into custody and further interrogation is underway. The local police, Intelligence Bureau, ATS and Military Intelligence are engaged in… pic.twitter.com/UgkcEzsGyH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 28, 2023
असलम ने ही लड़की को झांसा दिया और सिखाया कि एयरपोर्ट पर जाकर उसे क्या बोलना है। लड़की का मोबाइल सीज कर लिया गया है। लड़की के मोबाइल को चेक किया जाएगा। लड़की के घरवालों को सूचना दे दी गई है। उन्हें भी
पता नहीं है कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी।
टिकट मांगने पर किया इंकार
दरअसल, सीकर के पास श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी। जब उससे टिकट मांगा गया तो उसने मना कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे पकड़ लिया और एयरपोर्ट
थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिसकर्मियों ने उस थाने ले आई। पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि वह पाकिस्तान जाने के लिए यहां पर आई थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह हनीट्रेप का मामला लगता है। लड़की का आरोपी ने ब्रेन वॉश किया था। लड़की ने पूछताछ में बताया है कि उसकी अन्य दोस्त भी इंस्टाग्राम पर असलम लाहौरी के साथ बातें करती हैं। ऐसे में पुलिस लड़की के
मोबाइल फोन से असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट चैक कर रही हैं। पता किया जा रहा है कि वह भारत की कितनी लड़कियों के संपर्क में था।
250 रुपए लेकर एयरपोर्ट पहुंची
एटीएस और आईबी के सीनियर अधिकारी भी एयरपोर्ट थाने पहुंचे। उन्होंने भी लड़की से पूछताछ की। लड़की के पास पुलिस को 250 रुपए मिले हैं।
वहीं, सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया- लड़की ने नांगल नाथूसर गांव का जिक्र किया है, लेकिन जब स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की तो गांव के लोगों ने बताया- उन्हें उसके बारे में जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली-NCR में तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम का हाल
Weather Havoc: मौसम का कहर! तेलंगाना से लेकर उत्तराखंड तक बारिश से तबाही
Delhi Dengue: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, सीएम केजरीवाल ने की बड़ी बैठक
Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए याद रख लीजिए गीता में लिखी ये बातें, जानें क्या