CG Gariaband Lightning: आम बीन रहे परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, टूट पड़ा दुखों का पहाड़

CG Gariaband Lightning छत्तीसगढ़ में गरियाबंद में एक परिवार पर आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी। परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।

CG Gariaband Lightning: आम बीन रहे परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, टूट पड़ा दुखों का पहाड़

गरियाबंद। CG Gariaband Lightning छत्तीसगढ़ में रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट और चेतावनी जारी करते ही प्रदेश में आसमानी आफत परेशान बनकर गिरने लगी है। सोमवार को प्रदेश के गरियाबंद में एक परिवार पर आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी। परिवार के चार सदस्य घायल हो गए, जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- CG Weather News: राजधानी रायपुर में बरसे बादल, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट

आब्जर्वेशन में रखा गया

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के ग्राम भिलाई में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल हो गए। एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं बच्चे की मां को आब्जर्वेशन में रखा गया है। हालत बिगड़ने पर किया जा सकता है रेफर।

पास में ही गिरी बिजली

इस घटना में अन्य दो बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। परिवार पर आकाशीय बिजली CG Gariaband Lightning तब गिरी जब भिलाई स्थित घर के बगीचे में पिरवार आम बीन रहा था। तीन बच्चों और एक महिला के पास ही बिजली गिरने से महिला का एक बेटा दो और भतीजे घायल हो गए। बेटे को रायपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Tarek Fatah: नहीं रहे मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह, बेटी ने दी जानकारी

येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि सोमवार को ही मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर के कुछ जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई है। जिसमें प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ ही बारिश होने की आशंका जताई गई है।

आकाशीय बिजली से बचें

साथ ही इस मौसम बिड़ने पर प्रदेशवासियों के लिए सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है। जानकारी दी गई है कि कहीं भी बादल गरजने पर CG Gariaband Lightning किसी सुरक्षित स्थान जैसे- पक्के मकानों में जाने के लिए कहा गया है। वहीं आकाशीय बिजली से बचने की हिदायत भी दी गई है।

यह भी पढ़ें- IB 71 Trailer : आईबी 71 लेकर आ रही है रोमांचक कहानी, जारी हुआ दमदार ट्रेलर

पेंड्रा में भी हुई बारिश

इधर, राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के पेंड्रा में भी मौसम का मिजाज बदल है। गया है। CG Gariaband Lightning गरज-चमक के साथ यहां बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लोगों को गर्मी से मिली राहत मिली। जानकारी के मुताबिक करीब 1 घंटे से अधिक समय तक हुई लगातार बारिश से यहां उमस में कमी हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article