मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मंडप में बिजली क्या गुल हुई, दुल्हन ही बदल गई। जब सुबह परिजनों को पता चला की दुल्हन बदल गई तो शादी समारोह में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया। परिजनों ने पंडित को बुलाकर पूजा-पाठ एवं फिर से फेरे की रस्म करवाई।
जानकारी के अनुसार इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम असलाना निवासी रमेशलाल रेलोत की तीन बेटियों और एक बेटे की शादी 5 मई को थी। बड़ी बेटी कोमल की शादी ग्राम खीराखेड़ी के राहुल से तय हुआ था। वहीं दूसरे नंबर की बेटी निकिता का विवाह ग्राम दंगवाड़ा के भोला से और तीसरे नंबर की बेटी करिश्मा की शादी दंगवाड़ा के ही गणेश से तय हुई थी। 5 मई की रात दंगवाड़ा और खीराखेड़ी से बरातें आईं। इस दौरान रात 8 बजे बिजली गुल हो गई। परिवार की रस्म के अनुसार सभी वर-वधुओं को पूजा करनी थी। रात. 1130 बजे वर और वधू पूजन के लिए रमेशलाल रेलोत के घर के एक कमरे में गए। वहां पुजारी पूजा करा रहे थे। बड़ी बेटी कोमल अपने वर राहुल के पास बैठी। इधर अंधेरा होने के कारण निकिता दूल्हे भोला के साथ न बैठते हुए गणेश के साथ बैठ गई। वहीं करिश्मा भोला के पास बैठ गई।
20 मिनट पूजन के बाद जब दूल्हा-दुल्हन बाहर आए तो यह बात परिजनों को पता लगी। दुल्हनों की अदला-बदली पता लगने पर परिजनों ने इसे ठीक कर लिया। इसके बाद सभी रस्मों में दुल्हनें अपने-अपने वरों के साथ ही बैठीं। फेरे भी तय हुए रिश्तों के अनुसार ही हुए। गांव के लोगों का कहना है कि बिजली चले जाने से बैठने की चौकिया में दुल्हन गलत बैठ गई थी। बिजली आने के बाद देखा तो उन्हें अपने दूल्हे के पास बैठा दिया। पिछले कुछ दिनों से रात आठ बजे से रात के 12 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। विवाह वाले दिन भी ऐसा ही हुआ था।